बच्चे अचानक से बीमार हो जाए या कोई इमरजेंसी आ जाए अक्सर हम काफी परेशान हो जाते हैं। रात का समय हो या आप कहीं घूमने गए हो ऐसे में यह तकलीफ और बढ़ जाती है। हालांकि ऐसी स्थितियों में अगर आपको कुछ घरेलू उपाय पता हो तो आप डॉक्टरी चिकित्सा पाने तक कुछ राहत पा सकते हैं।
हालांकि यह अवश्य जानिएं कि बच्चों को होने वाली किसी भी परेशानी या बीमारी में डॉक्टर की राय अवश्य लें। घरेलू उपाय केवल इमरजेंसी में प्रयोग किए जा सकते हैं। अगर आसपास डॉक्टर मौजूद हों तो पहले उनकी राय अवश्य लें।
बच्चों को होने वाली 6 परेशानियों के लिए इमरजेंसी घरेलू नुस्खे
बच्चे को होने वाली कुछ सामान्य परेशानियाँ कुछ इस तरह से हैं:
- बुखार
- दस्त
- उल्टी
- सर्दी-खांसी
- नकसीर
आइए जानते हैं इन सब के लिए हम क्या घरेलू उपचार अपना सकते हैं:
#1. बच्चों में बुखार के लिए घरेलू उपाय
बुखार होने पर बच्चे को डॉक्टर को दिखाना ज़रूरी है और कभी भी ज्यादा बुखार होने पर घरेलू नुस्खों पर पूरी तरह से निर्भर ना रहें। फिर भी आप कुछ तरीकों से बुखार से बच्चे को थोड़ी राहत दे सकते हैं:
- तुलसी की दो पत्तियों और काली मिर्च को पीस कर शहद के साथ मिलाकर, बच्चे को दिन में 3-4 बार चटाएं। इससे बुखार में आराम मिलता है।
- अदरक को पीस कर उसका रस निकाल लें। आधा चम्मच रस में थोड़ा-सा शहद मिलाकर बच्चें को चटाएं। इससे बुखार उतर जाता है।
- जायफल को पीसकर नाक, छाती और सिर पर उसका लेप करें। यह शिशु को बुखार होने पर बहुत अधिक लाभ पहुंचाता है।
- गरम पानी में थोड़ा सा सेब का सिरका मिला लें। इसमें कपड़ा भिगाकर निचोड़ लें। इसे बच्चे के शरीर को पोछें।
इसे भी अवश्य पढ़ेंः बच्चों को बुखार होने पर आजमाएं यह 7 घरेलू उपाय
#2. दस्त\ डायरिया होने पर घरेलू नुस्खे
- जायफल के एक चौथाई पाउडर को गुनगुने हल्के गर्म पानी के साथ बच्चे को दिन में दो से चार बार दें। इससे आपके छोटे बच्चे के दस्त रोकने में काफी लाभ मिलेगा।
- बेल के गूदे को दिन में तीन-चार बार खिलाने छोटे बच्चे के दस्त में आराम मिलता हैं। यह उपाय खासकर गर्मी के मौसम में ज्यादा कारगर होता हैं जब बच्चे को गर्मी के मौसम में दस्त लगे हो या गर्मी की वजह से लगे हो।
- अनार के छिलके का पाउडर बना लें और जब भी छोटे बच्चे के दस्त लगे हो तो इस पाउडर में शहद मिलाकर बच्चे को चटाए। यह आसान नुस्खा दस्त को रोकने में बहुत मददगार होता हैं।
- यदि दस्त में थोड़ा-थोड़ा मल आता हो तो 3 ग्राम कच्ची और 3 ग्राम भुनी हुई सौंफ लेकर उसे पीस लें और उसमें मिश्री मिलाकर लेने से भी दस्त जल्दी बंद हो जाते हैं।
- सौंफ के पाउडर और बेलगिरी दोनों को एक गिलास पानी में मिलाकर शिशु को आधे घंटे के अंतराल में पिलाते रहें।
इसे भी अवश्य पढ़ेंः नवजात बच्चे की दस्त रोकने के घरेलू उपाय
#3. उल्टी के लिए देशी उपाय
- जब बच्चे को उल्टियां हों तो उसे नींबू का रस और अनार का रस मिलाकर पिलाएं। इससे उल्टी बंद हो जाती है। चाहे तो इसमें शहद भी मिला सकती हैं।
- यदि बच्चे को कुछ पच नहीं रहा हो तो आप प्याज को कद्दूकस करके उसका रस बच्चे को दिन में दो से तीन बार दे। इससे उल्टी बंद हो जाती है।
- छोटे बच्चे अदरक खाना पसंद नहीं करते हैं। इसलिए आप उन्हें अदरक वाली चाय दे सकते हैं। इससे उनका जी मिचलाना बंद हो जाएगा और वे खाने-पीने भी लगेंगे। इससे पाचन क्रिया भी बेहतर होती है।
- उल्टी यदि गैस के कारण हो रही है तो उसे उबले हुए चावल का पानी पिलाएं। दिन में तीन बार दो से तीन चम्मच चावल का मांड पिलाएं। इससे बच्चे का उल्टी आना बंद होने लगता है।
- तुलसी के ताजे पत्तोंं का एक चम्मच रस निकालकर उसमें शहद मिलाकर पिलाने से राहत मिलती है।
इसे भी अवश्य पढ़ेंः बच्चों को उल्टी आने पर 11 घरेलू उपाय
#4. सर्दी-जुकाम के लिए घरेलू उपाय
- 1 चम्मच नींबू के रस में दो से तीन चम्मच शहद मिलाये और हर दो घंटे के बाद बच्चे को यह मिश्रण पिलाते रहें। इसके साथ ही एक गिलास गर्म दूध में एक से दो चम्मच शहद मिलाकर भी बच्चों को पीला सकते हैं।
- बच्चों को तुलसी व अदरक कीदूध वाली चाय पिलाते रहें।
- रोजाना बच्चों को रात को सोते समय एक गिलास या एक कप में एक चम्मच हल्दी दूध में मिलाकर दें।
- बच्चे को सर्दी से दूर रखने के लिए उसे रोजाना सुबह के समय खाली पेट तुलसी के तीन से चार पत्ते खिलायें और एक गिलास पानी पिलाएं।
#5. नकसीर\ नाक से खून बहने पर क्या करें?
- प्याज को काटकर नाक के पास रखने और सूंघने से नाक से खून आना बंद हो जाता है।
- बेल के पत्तों को पानी में पकाकर उसमें मिश्री या बताशा मिलाकर पीने से नकसीर बंद हो जाती है।
- नकसीर आने पर कपड़े में बर्फ लपेटकर रोगी की नाक पर रखने से भी नकसीर रूक जाती है।
- एक बड़ा चम्मच मुलतानी मिट्टी रात को आधा लीटर पानी में भिगोकर रख दें. सुबह को उस पानी को निथारकर पीने से नाक से खून आने की परेशानी से फायदा मिलेगा।
इस तरह से आप अचानक से जरुरत पड़ने पर ये तरीके अपना सकते हैं, पर हमेशा ध्यान रखें कि इन सबका इस्तेमाल करने से पहले आप अपने बच्चे की सभी एलर्जी के बारे में जानकारी रखें और उसे डॉक्टर को ज़रूर दिखाएं।
इसे भी अवश्य पढ़ेंः बच्चों को सर्दी-जुकाम से दूर रखने के आसान घरेलू नुस्खे
क्या आप एक माँ के रूप में अन्य माताओं से शब्दों या तस्वीरों के माध्यम से अपने अनुभव बांटना चाहती हैं? अगर हाँ, तो माताओं के संयुक्त संगठन का हिस्सा बने। यहाँ क्लिक करें और हम आपसे संपर्क करेंगे।
null
null