छह माह के बाद बच्चों को अर्द्ध ठोस आहार (Introducing Solid Food) दिया जा सकता है। इस समय आप बच्चों को मैशेड आलू (Mashed Potato), दाल, अंडा आदि दे सकते हैं। जानिएं छह माह के बाद बच्चों को अर्द्ध ठोस आहार (Semi Solid Food) कैसे देना चाहिए। इसके अलावा बच्चों को दूध छुड़ाने (Weaning Food) के समय क्या खिलाना चाहिए यह भी जानें।