5 ऐसी टीवी सेलिब्रिटी का अनुभव जो प्रेगनेंसी के बाद वापस पर्दे पर लौटीं

5 ऐसी टीवी सेलिब्रिटी का अनुभव जो प्रेगनेंसी के बाद वापस पर्दे पर लौटीं

शिशु को अपने गर्भ में पालना और उसे जन्म देना निस्संदेह एक माँ के लिए बेहद अद्भुत अहसास होता है। अपने जीवन में इसका अनुभव हर महिला करना चाहती है। टीवी जगत की कई जानी-मानी हस्तियां भी इस चरण से गुजर चुकी हैं। कुछ स्टार्स ने तो गर्भावस्था के बाद अपने मातृत्व जीवन का पूरा मजा लेने के लिए करियर तक को प्राथमिकता नहीं दी लेकिन कुछ प्रसव के कुछ समय बाद परदे पर वापस लौट आई। गर्भावस्था का अनुभव सबके लिए एक समान नहीं होता फिर चाहे वो कोई भी माँ हो। यही बात सेलिब्रिटीज पर भी लागू होती है, उनके अनुभव भी इसके बारे में अलग-अलग हैं। जानिए ऐसी ही कुछ सेलेब्रिटीज़ के अनुभव के बारे में जो प्रेगनेंसी के बाद पर्दे पर वापस (Celebs who Back After Pregnancy) दिखाई दी।

 

5 ऐसी टीवी सेलेबस का अनुभव जो प्रेगनेंसी के बाद वापस पर्दे पर लौटी (5 Television Celebs Who Back After Pregnancy in Hindi)

#1. जूही परमार (Juhi Parmar)

जूही परमार (Juhi Parmar)

जूही ने अपना कैरियर सीरियल “जी साहब” से 1998 में शुरू किया था लेकिन उन्हें पहचान मिली 2001 में आये सीरियल “कुमकुम” से। आज भी जूही को कुमकुम के नाम से घर-घर में जाना जाता है। उन्होंने कई रियलिटी शोज और सीरियल्स में काम किया। 2009 में उन्होंने सचिन श्रॉफ से विवाह कर लिया और 2013 में एक बेटी को जन्म दिया। कुछ समय का ब्रेक लेने के बाद साल 2015 में वो फिर से स्क्रीन पर नजर आयी सीरियल “संतोषी माता” से और अब वो कुछ और सीरियल में भी काम कर रही हैं।
अपने प्रेगनेंसी के अनुभव के बारे में जूही का कहना है कि गर्भावस्था के दौरान वो बहुत घबराहट महसूस करती थी क्योंकि इस दौरान होने वाली माँ को बहुत से बदलावों से गुजरना पड़ता है। अपनी गर्भावस्था के पहले तीन महीने उनके लिए बहुत ही मुश्किल भरे थे क्योंकि इस दौरान उनके मूड में बार बार परिवर्तन होता रहता था।
इसे भी पढ़ेंः 7 बॉलीवुड सेलिब्रिटी जो बिल्कुल अपनी माँ जैसी दिखती हैं

#2. बरखा सेनगुप्ता (Barkha Sengupta)

Barkha Sengupta

कई फिल्मों और धारावाहिक में काम करने के बाद साल 2008 में बरखा ने अभिनेता इंद्रनील सेनगुप्ता से विवाह किया। साल 2011 में उनके यहाँ एक बेटी ने जन्म लिया और उसके बाद बरखा थोड़े समय का ब्रेक लेकर फिर स्क्रीन पर लौटी और आज भी सक्रिय हैं।

अपने प्रेगनेंसी अनुभव के बारे में बरखा (Barkha Sengupta) का कहना है कि उनका प्रेगनेंसी का अनुभव बेहद शानदार रहा है। शुरुआत में उन्हें स्वास्थ्य सम्बन्धी कुछ समस्याएं हुई लेकिन उसके बाद सब ठीक हो गया। उन्होंने इस चरण का पूरा मजा लिया और उनके पति, परिवार और डॉक्टर ने भी उनका पूरा सहयोग किया। बरखा का कहना था कि प्रेगनेंसी के दौरान उन्होंने 6 महीने काम किया और उन्हें कोई भी समस्या नहीं आयी क्योंकि वो इसके लिए पूरी तरह से तैयार थी। उनके डॉक्टर ने उनका पूरा सहयोग किया और उन्हें मानसिक रूप से इसके लिए तैयार कर दिया था।

#3. रुपाली गांगुली (Rupali Ganguli)

Rupali Ganguly

संजीवनी और साराभाई vs साराभाई जैसे सिरिअल्स से प्रसिद्ध हुई रुपाली गांगुली ने 2013 में आश्विन वर्मा से विवाह किया और इसी साल वे माँ बनी। अपनी गर्भावस्था के कारण रुपाली को अपना सीरियल “परवरिश” भी छोड़ना पड़ा था लेकिन अपनी गर्भावस्था को वो पूरे जीवन साथ रहने वाला अनुभव मानती है।

रुपाली का कहना है कि इस दौरान वो पेंगुइन की तरह चलती थी और उनके लिए सब स्लो हो गया था। वो हर काम को करने में अधिक समय लगाती थी लेकिन यह एक अद्भुत समय था। रुपाली एक सुन्दर बेटे की माँ हैं और पिछले ही साल उन्होंने स्क्रीन पर अपनी वापसी “साराभाई vs साराभाई 2” से की है।
इसे भी पढ़ेंः 5 बॉलीवुड सेलिब्रिटीज जिन्होंने नोर्मल डिलीवरी करवाई

#4.मंदिरा बेदी (Mandira Bedi)

मंदिरा बेदी (Mandira Bedi)

एक्ट्रेस और फैशन डिज़ाइनर मंदिरा बेदी अपनी फिटनेस और बोल्ड अंदाज़ के लिए जानी जाती हैं। 2011 में अपने बेटे को जन्म देने के बाद लगभग दो साल तक मंदिरा लाइमलाइट से दूर रही और उसके बाद उन्होंने 2013 में “इंडियन आइडल जूनियर” के माध्यम से फिर से रुपहले परदे पर वापसी की। आज मंदिरा कई सीरियल्स और फिल्मों में काम कर रही हैं।

अपने गर्भावस्था के अनुभव को लेकर मंदिर बेदी का कहना है कि यह एक बेहतरीन अनुभव था और यह अनुभव आपको और अधिक आत्मविश्वासी बनाता है। उनका कहना है कि गर्भावस्था और माँ बनने के बाद जीवन बिल्कुल बदल जाता है। गर्भावस्था में ऐसा लगता है कि आपके साथ कुछ अलग और बहुत ही अच्छा हो रहा है। मंदिरा ने बताया कि अपने बेटे को जन्म देने के बाद से वो अपनी माँ के और भी करीब आ गयी हैं।

#5. काम्या पंजाबी (Kamya Punjabi)

काम्या पंजाबी (Kamya Punjabi)

सीरियल में नकारात्मक भूमिका में नजर आने वाली काम्या असल जीवन में भी चर्चाओं से घिरी रहती हैं। उनके बेबाक स्टेटमैंट अक्सर विवादों की वजह बन जाते हैं। काम्या ने बंटी नेगी से शादी की लेकिन जल्द ही दोनों का तलाक हो गया। उनकी एक बेटी है।

अपनी गर्भावस्था के अनुभवो के बारे में काम्या कहती है कि उसने इस समय को बेहद उत्साह से बिताया और पूरा मजा लिया। इस दौरान वो सब करती थी जो उसे अच्छा लगता है जैसे कि शौपिंग करना और ब्यूटी पार्लर जाना। उन्हें गर्भावस्था में अपने बढ़ते पेट को दिखाने को कोई शर्म नहीं आती थी। यह समय कब बीत गया उन्हें इस बात का पता भी नहीं चला।

टीवी सेलेब्स के अलावा अगर आप भी अपने अनुभव हमारे साथ शेयर करना चाहती हैं तो अवश्य बताएं।

इसे भी पढ़ेंः सी-सेक्शन डिलीवरी कराने वाली 5 बॉलीवुड सेलेब्रिटी

क्या आप एक माँ के रूप में अन्य माताओं से शब्दों या तस्वीरों के माध्यम से अपने अनुभव बांटना चाहती हैं? अगर हाँ, तो माताओं के संयुक्त संगठन का हिस्सा बने। यहाँ क्लिक करें और हम आपसे संपर्क करेंगे।

null

null