6 महीने तक के बच्चों का ख्याल रखने के लिए 10 आसान टिप्स

6 महीने तक के बच्चों का ख्याल रखने के लिए 10 आसान टिप्स

बच्चे के जन्म से लेकर पहले तीन महीने काफी महत्वपूर्ण होते है। इस समय बच्चे की केयर करना बेहद आवश्यक है। तीन महीने का होने पर बच्चा पहले की तुलना में कम रोने लगता है। इस समय एक मां अपने बच्चे को समझना शुरु करती है। इसी समय बच्चा धीरे-धीरे एक निश्चित दिनचर्या में ढ़लना शुरू कर देता है और यह पल हर माँ के लिए बहुत यादगार पल होते हैं। इस उम्र में बच्चे अपने चारों तरफ मौजूद वस्तुओं और वातावरण का लुत्फ उठाना शुरू कर देते हैं।

3 महीने तक होते-होते बच्चे चेहरे से प्रतिक्रिया देना शुरू कर देते हैं। वह हंसने लगते है, आवाजों पर रिएक्ट करते हैं और उनके सोने-जागने का समय भी धीरे-धीरे निश्चित होने लगता है। 6 महीने के होने पर बच्चे पलटना सीख लेते हैं, इस समय मां-बाप को और अधिक सतर्क रहने की जरूरत होती है। आइयें जानें कुछ ऐसे आसान टिप्स जो छह महीने के बच्चों की देखभाल के लिए बेहद जरूरी होते हैंः

नवजात बच्चे का ख्याल रखने के लिए टिप्स (6 Month Old Baby Care Tips in Hindi)

#1. सोने का समय निर्धारित करें

6 महीने तक के बच्चों का ख्याल रखने के लिए 10 आसान टिप्स

चित्र स्रोत: Babywise.life

जब आपका बच्चा 3 महीने का हो जाता है तो उसे रोजाना एक निश्चित समय पर सोने की आदत पड़ जाती है। 3 महीने का शिशु एक बार में 5 से 6 घंटे लगातार सो सकता है। इसलिए इस समय आप अपने बच्चे को सोने की आदत डालें। अगर आप बच्चों को रात के समय खुद सोने की आदत डाल देती है तो अगर वह रात को उठ भी जाता है तो आप उसे आसानी से सुला सकती हैं। सुलाते समय आप बेड के चारों तरफ कारपेट या चटाई भी बिछा दें क्योंकि तीन महीने का होने के बाद बच्चे पलटना भी शुरु हो जाते हैं।

नवजात बच्चे के सोने के घंटे:
0 से 3 माह तक- 18 से 20 घंटे
3 से 6 माह तक- 14 से 16 घंटे

इसे भी पढ़ें: बच्चों को सुलाने के 13 आसान तरीके जानने के लिए यहाँ क्लिक करे।

#2. शिशु का आहार

6 महीने तक के बच्चों का ख्याल रखने के लिए 10 आसान टिप्स

चित्र स्रोत: www.self.com

कम से कम बच्चों को 6 महीने तक माँ के दूध के अलावा कुछ भी खिलाना या पिलाना नहीं चाहिए। इसलिये अभी भी आपको अपने बच्चे का स्तनपान कराना जारी रखना चाहिए। स्तनपान कराने के बाद भी अगर आपका बच्चा किसी कारणवश भूखा रह जाता है तो आप बच्चे को फार्मूला दूध पिला सकती हैं। आप 3 महीने तक के बच्चे को तो पानी बिलकुल ना पिलाए क्योंकि मां का दूध बच्चे के शरीर में पानी की पूर्ति कर देता है। तीन महीने के बाद अगर मौसम थोडा गर्मी भरा है तो थोडी पानी पिला सकते हैं।

इसे भी पढ़ें: माँ का दूध बढ़ाने के 5 असरदार घरेलु उपाय जानिए।

#3. पूरी सावधानी बरतें

6 महीने तक के बच्चों का ख्याल रखने के लिए 10 आसान टिप्स

चित्र स्रोत: Being A Thinkaholic

6 महीने के होते-होते बच्चे काफी शरारती व नटखट होने लगते हैं। वह सर उठाना और पलटना भी सीख लेते हैं। इसके साथ ही वह बिस्तर पर इधर से उधर थोड़ा-थोड़ा घूमने लगते हैं। इस उम्र में बच्चे अपने हाथ पैर भी मारने लगते हैं और कोई भी चीज अगर उनके आसपास हो तो वे उसे उठाकर सीधा मुंह में डालने लगते हैं। इसलिए इस उम्र में एक मां की जिम्मेदारी और भी बढ़ जाती है क्योंकि अगर कोई चीज नुकीली हो तो उसे लगने का डर रहता है। इस उम्र में आप बच्चे को अकेले बिस्तर छोड़ने की बजाय नीचे जमीन पर चादर बिछा कर जा सकती हैं और ये भी ध्यान रखे कि उसके आसपास ऐसी कोई चीज ना हो जिससे वह अपने आप को नुकसान पहुंचा सके।

इसे भी पढ़ें: छोटे बच्चो के लिए घर को सुरक्षित बनाने के 10 तरीके जानिए।

#4. अच्छा संबंध बनाये व बाते करे

6 महीने तक के बच्चों का ख्याल रखने के लिए 10 आसान टिप्स

चित्र स्रोत: Critic Brain

छह महीने का होने पर बच्चे आवाजों के प्रति प्रतिक्रिया करने लगते हैं। जब भी वे कोई आवाज सुनते हैं तो उस पर अपनी प्रतिक्रिया देने लगते हैं। जब आप अपने बच्चे से कुछ-कुछ बातें करती है तो वह भी हंसकर या खिलखिलाकर चेहरे की प्रतिक्रिया देते हैं। उसको आपकी बाते चाहे ना समझ आए परंतु वे आपकी बातें सुनकर बहुत खुश होते हैं। इसलिये आप उनके साथ चेहरे की विभिन्न प्रतिक्रियाये बनाकर व उनको छुकर उनसे अच्छा संबंध बना सकती हैं।

इसे भी पढ़ें: अपने बच्चे के साथ अच्छा संबंध बनाने के 5 तरीके जानिए।

#5. पेट के बल लिटाये

6 महीने तक के बच्चों का ख्याल रखने के लिए 10 आसान टिप्स

चित्र स्रोत: Mum’s Grapevine

बच्चे के जन्म के 10-15 दिन के बाद आप उसे दिन में 15 से 20 मिनट के लिए पेट के बल लिटाये ताकि वह शारीरिक और मानसिक रूप से मजबूत हो और उसके हाथ, पैर और सिर मजबूत बने। पेट के बल लिटाने के समय आप उसके साथ आंख से आंख मिलाओ, उसे गुदगुदाया, उसके साथ खेलो ताकि वह पेट के बल थोड़ी देर लेट सके।

इसे भी पढ़ें: नवजात बच्चो को पेट के बल लिटाने के फायदे जानिए।

#6. मालिश करें

6 महीने तक के बच्चों का ख्याल रखने के लिए 10 आसान टिप्स

चित्र स्रोत: Beauty Mums & Babies

भारत में मालिश का चलन बहुत पुराना है लेकिन माता-पिता को अक्सर ये परेशानी रहती है कि मालिश बच्चों को कब और कैसे करनी चाहिए। शिशु की दूध पिलाने के बाद मालिश नहीं करनी चाहिए इससे वह उल्टी कर सकता है। बच्चे की बादाम तेल से हल्के हाथ से मालिश करें और मालिश करने के बाद आधा घंटा या 1 घंटा उसे हाथ पैर मारकर आराम से खेलने दे ताकि उसकी हड्डियां मजबूत बने और उसका अच्छे से विकास हो सके। हमेशा बच्चे को नहलाने से आधा घंटा पहले मालिश करना सबसे बेहतरीन तरीका है।

इसे भी पढ़ें: बच्चो की मसाज कब और कैसे करे? क्लिक करे और जाने।

#7. नहलाते समय सावधानियां

6 महीने तक के बच्चों का ख्याल रखने के लिए 10 आसान टिप्स

चित्र स्रोत: Frezyderm Blog

मालिश करने के आधे या 1 घंटे बाद आप उसे नहला सकती हैं। लेकिन इससे पहले आप सारा सामान अपने साथ लेकर बैठे जैसे कि तोलिया, साबुन, एक साफ डायपर इत्यादि ताकि बच्चे को नहलाने वक्त परेशानी ना हो। अगर बीच में कोई सामान लाना ही पड़ जाए तो बच्चे को पानी में अकेला ना छोड़े बल्कि उसे तोलिये में लपेटकर अपने साथ ले जाए। बच्चो को ज्यादा ठंडे या गर्म पानी से ना नहलाये क्योंकि उनकी त्वचा बहुत कोमल होती हैं इसलिये सर्दी हो या गर्मी उनको हमेशा गुनगुने पानी से ही नहलाये। नहलाने के तुरंत बाद उसे तोलिये में लपेटकर अच्छे से पूछ ले व कपडे पहना दे क्योंकि ज्यादा देर तक गीला रहने पर उसे ठंड लग सकती हैं। कई बार तो शिशु नहलाने के तुरंत बाद सो जाता है।

इसे भी पढ़ें: बच्चे को नहलाते समय इन 7 बातो का अवश्य ध्यान रखे।

#8. समय पर डायपर बदले

6 महीने तक के बच्चों का ख्याल रखने के लिए 10 आसान टिप्स

चित्र स्रोत: Owlet Blog

डायपर रैशेष से बचने के लिए बच्चे के मल-मूत्र करने के बाद जल्दी से उसका डायपर बदल दे। इसके अलावा साफ कपड़े को पानी में भिगोकर बच्चे की डायपर वाली जगह पर पूरी तरह से सफाई दे। हर रोज शिशु को कुछ घंटे बिना डायपर के खुला रखें ताकि बच्चों के नीचे वाले अंगों को हवा लगे और कोई रैशेष ना हो।

इसे भी पढ़ें: डायपर रैशेष को हटाने के लिए 10 घरेलु नुस्खे को जानिए।

#9. साफ सफाई का पूरा ख्याल रखें

6 महीने तक के बच्चों का ख्याल रखने के लिए 10 आसान टिप्स

चित्र स्रोत: CTV News

आप बच्चों के आसपास साफ-सफाई का पूरा ख्याल रखें। जब भी आप बच्चों को उठाए तो हाथो को अच्छे से धो ले। घर में अगर कोई और छोटा भाई-बहन है तो उसका भी ध्यान रखें कि वह बच्चे को कोई नुकसान ना पहुंचाएं। इसके अलावा शिशु का तोलिया, डायपर, बिस्तर, खिलौने इत्यादि सब चीजें साफ रखें क्योंकि बच्चे बहुत जल्दी संक्रमित होते हैं और बीमार पड़ जाते हैं।

इसे भी पढ़ें: बच्चो की 5 आम बीमारियां व उससे बचने के घरेलु उपाय जानिए।

#10. टीकाकरण

6 महीने तक के बच्चों का ख्याल रखने के लिए 10 आसान टिप्स

चित्र स्रोत: YouTube

अपने बच्चों का टीकाकरण का पूरा-पूरा ध्यान रखें कि किस-किस समय पर उसे कोन-कोनसे टीकाकरण की आवश्यकता है और वह टीका जरूर लगवाएं। इससे आपके बच्चे को कोई बीमारी भी नहीं होगी और उसमें रोगो से लड़ने की क्षमता भी विकसित होगी। इसके बारे में अपने डॉक्टर से जरूर सलाह लें।

इसे भी पढ़ें: Information of Complete Baby Immunization in Hindi

क्या आप एक माँ के रूप में अन्य माताओं से शब्दों या तस्वीरों के माध्यम से अपने अनुभव बांटना चाहती हैं? अगर हाँ, तो माताओं के संयुक्त संगठन का हिस्सा बने| यहाँ क्लिक करें और हम आपसे संपर्क करेंगे|

null