माता-पिता को बच्चों से जुड़ी हर बात का पूरा-पूरा ध्यान रखना चाहिए चाहे वह स्वास्थ्य से जुड़ी हो या खाने पीने से या फिर उनके कपड़ों से। बच्चों के लिए हर चीज खास होनी बहुत आवश्यक है। कपड़ों के चुनने और पहनने के स्टाइल से इंसान की पहचान होती है चाहे वह बड़ा हो या छोटा।
इस बात को लेकर लोग काफी पैसा भी खर्च करते हैं परंतु बच्चों के कपड़े खरीदते (While Buying Kids Clothes) समय आप इन बातों का ध्यान रखें कि वह सुंदर और आकर्षक होने के साथ-साथ आरामदायक भी होने चाहिए।
बच्चों के कपड़े (Kids Clothes) खरीदते समय माता-पिता को सुंदर और स्टाइलिश कपड़ो पर ही नहीं बल्कि इन बातों का भी ख्याल रखना चाहिए कि उन कपड़ों से बच्चा कोई दिक्कत तो महसूस नहीं कर रहा हैं व साथ ही वह उसे आराम से पहन पाता है या नहीं। तो आइए आज हम आपको यहां कुछ जरूरी बातें बताने जा रहे हैं जो आप को बच्चों के कपड़े खरीदने (bachho ke kapde kharidne ke tips) में आपकी सहायता करेगी।
माता-पिता जब भी बच्चों के लिए कपड़े खरीदने जाते हैं तब इस बात का ख्याल रखें कि कपड़े बच्चों के लिए सुंदर व आकर्षक होने के साथ-साथ आरामदायक भी हो ताकि बच्चे आसानी से इसमें चल फिर सकें।
छोटे बच्चे तो अपना ज्यादा समय सोने में बिताते हैं। इसलिए उनके कपड़े ऐसे खरीदे जो आराम से सोने में सहायता कर सके। उनके लिए ज्यादा टाइट फिटिंग के कपड़े ना खरीदे। बच्चे के लिए ऐसे कपड़े खरीदे जो खेलते समय ज्यादा खराब ना हो और उसमें बच्चा आराम महसूस कर सके।
माता-पिता को चाहिए कि वे अपने मासूम बच्चों के लिए कपड़े खरीदते समय उसका फैब्रिक जरूर चेक करें। उनके लिए हमेशा अच्छी गुणवत्ता के ही कपड़े खरीदें क्योंकि घटिया फैब्रिक के कपड़े त्वचा में चुभन पैसा कर सकते हैं।
इसलिए आप उनके लिए कपड़े खरीदते समय कपड़ों को छूकर देखें कि कहीं वह कपड़ा चुभ तो नहीं रहा है। इसलिए उनके कपड़े मुलायम और अच्छे फैब्रिक वाले होने चाहिए। इसके अलावा हमेशा मौसम को ध्यान में रखते हुए ही कपड़ों का चयन करना चाहिए।
इसे भी पढ़ेंः ओरल केयर टिप्स
बच्चों के कपड़ों का साइज आप ध्यानपूर्वक देखें। आप ना ही ज्यादा टाइट फिटिंग के कपड़े ले और ना ही ज्यादा ढीले। आप उनके लिए ऐसे कपड़ों का चयन करें जिसमें वे आराम महसूस कर सकें। एक बात का विशेष ध्यान रखें कि जब आप उनके लिए कपड़े ले तब उस समय कपड़ों का एक नंबर बड़ा ले क्योंकि छोटे बच्चों का विकास बहुत तेजी से होता है।
अगर आप बिल्कुल ही उसके साइज का कपड़ा लेती है तो नया कपड़ा बहुत जल्दी ही छोटा हो जाएगा। इससे वह कपड़े उनके ज्यादा दिनों तक काम नहीं आएंगे। इसके अलावा बच्चों के लिए कपड़ों का ढेर न लगाएं क्योंकि बच्चों में लगातार बढ़ोतरी होने के कारण से अधिक समय तक वे उन कपड़ो को पहन नही पाएंगे। इसलिए आप हमेशा बच्चों के कपड़ों का साइज एक नंबर बड़ा चुने व साथ-साथ उनकी जरूरत के हिसाब से ही कपड़े खरीदे।
बच्चों के कपड़े खरीदते समय इस बात का भी विशेष ध्यान रखें कि कपड़ों में जिप वगैरह ना हो क्योंकि जिप में उनकी त्वचा आ सकती है। कपड़े ऐसे होने चाहिए जो कि बच्चों के लिए पहनना और उतारना आसान हो।
छोटे बच्चों का तो काम ही हैं बार-बार पोटी और पेशाब करना या फिर उल्टी कर देना। इसलिए आप बच्चों के कपड़े खरीदते समय इस बात का भी ध्यान रखें कि वह उतारने में आसान हो।
बच्चों को नए कपड़े पहनाने से पहले उसे अवश्य धो ले क्योंकि कई बार कुछ कपड़ों पर किया गया पेंट केमिकलयुक्त होता है जो बच्चों की कोमल त्वचा को नुकसान पहुंचा सकता है।
इसलिए हमेशा नया कपड़ा अपने बच्चे को पहनाने से पहले उसे वॉशिंग मशीन में एक बार तो अवश्य धो लेना चाहिए। कुछ कपड़े ऐसे भी होते हैं जो नए-नए चुभते हैं परंतु एक बार धोने के बाद वे मुलायम हो जाते हैं।
आपको बच्चों के कपड़े खरीदते समय इस बात का भी ध्यान रखना चाहिए कि इन पर लिखे शब्दों का अर्थ सही हो। उन पर कुछ ऐसे मैसेज लिखे हो जो बच्चों पर अच्छा और सकारात्मक प्रभाव डाल सके। इसके अलावा बच्चों के कपड़े पर जो कुछ भी लिखा है उसका पढ़ने वाले पर भी अच्छा असर पड़े।
आप अपने बच्चों को सिर्फ दो-तीन रंग के कपड़े ही ना पहनाये बल्कि उनके लिए रंग बिरंगे कपड़े खरीदे। आप बच्चों की अलमारी में अलग-अलग रंगों के और अलग-अलग पैटर्न के कपड़े शामिल करें।
परंतु आप बच्चों के लिए कपड़ों का रंग मौसम के हिसाब से भी चयन करें क्योंकि गर्मी के दिनों में बच्चों के लिए गहरे रंग के कपड़े सही नहीं रहते हैं। इसलिए रंगों का चयन हमेशा मौसम के हिसाब से करें।
शिशु माता-पिता के चयन किए हुए कपड़े पहनते हैं परंतु जब बच्चे थोड़े बड़े हो जाते हैं तो आपको जब बच्चों के कपड़े लेने हो तब आप उसमें बच्चों को भी शामिल करें। इससे आपके बच्चे को जो अच्छा लगेगा उसे वह अच्छे से पहनेगा व साथ ही साथ उसकी पसंद नापसंद भी आपको पता चल जाएगी।
बच्चों को कार्टून वाले अलग-अलग रंगों के कपड़े पसंद आते हैं। बस आपको यह देखना है कि वह कपड़े बच्चों के लिए सही है या नहीं। इसके अलावा उनके साथ खरीदारी करना आपके लिए भी काफी एक्साइटिंग अनुभव हो जाएगा।
कुछ लोग अपने बच्चों को बाहर ले जाते समय एक ही तरह के कपड़े पहना देते हैं चाहे वे भाई बहन ही क्यों ना हो। लेकिन आपका जानना आवश्यक हैं कि सबकी पसंद अलग-अलग होती है इसलिए आपको बच्चों की पसंद का भी ख्याल रखना चाहिए।
कपड़ो की खरीदारी में उनको शामिल करें और कपड़े खरीदने के साथ-साथ उनकी पसंद का भी ध्यान रखें। अगर उनकी उम्र में और कपड़ो के साइज़ में ज्यादा फर्क नही हैं तो एक दूसरे के कपड़े भी उनके काम आ सकते हैं।
अब जब भी बच्चों के लिए खरीदारी करने जाती है तो सबसे पहले आपको क्या-क्या लेना है, उसकी एक लिस्ट बना लें। इसके लिए आपको घर में एक बार चेक कर लेना चाहिए कि आपको कौन-कौन से कपड़े और किस-किस रंग के कपड़े खरीदने हैं। उसके साथ-साथ अगर आप चाहे तो ब्रांड का नाम भी लिख सकती हैं। इससे आपका काफी समय बच जाएगा।
अगर आप ऐसी छोटी-छोटी बातों का ध्यान रखती है तो इससे आप भी खुश और आपके बच्चा भी खुश रहेगा।
इसे भी पढ़ेंः 7 सेल्फ डिफेंस ट्रिक्स
क्या आप एक माँ के रूप में अन्य माताओं से शब्दों या तस्वीरों के माध्यम से अपने अनुभव बांटना चाहती हैं? अगर हाँ, तो माताओं के संयुक्त संगठन का हिस्सा बने। यहाँ क्लिक करें और हम आपसे संपर्क करेंगे।
null
null