पहली बार मां बनने का अनुभव सबसे प्यारा होता है लेकिन यह इसके साथ-साथ कई मुसीबतें व अनुभव भी साथ लेकर आता है। अगर आप अपने शिशु के साथ बाहर जाने का सोच रही है तो आपको यह चिंता सता रही होगी कि आप उसको बाहर कैसे मैनेज करेगी क्योंकि बच्चों का कोई भरोसा नहीं है। वह कभी भी किसी भी समय रो सकते हैं या पॉटी कर सकते हैं या कुछ और। इसलिये आपको एक नई मां होने के नाते अपने बच्चे के साथ बाहर जाने से पहले कुछ बातों को अवश्य दिमाग में रखना चाहिए जिससे आपकी यात्रा सुखद व यादगार रहेगी। तो आइए जानते हैं कुछ ऐसे टिप्स (Tips For Traveling With Kids) जो बच्चों के साथ बाहर घूमते समय अपनी अपनानी चाहिए।
बच्चों के साथ घूमने जाने के लिए टिप्स (Tips For Traveling With Kids)
#1. पहली बार, छोटी यात्रा (First time keep it short)
अगर आप अपने बच्चे के साथ पहली बार बाहर जा रही है तो कोशिश करें कि यह एक छोटी यात्रा हो क्योंकि इससे आपको अनुभव मिल जाएगा कि आप को यात्रा के दौरान क्या-क्या दिक्कत आती है, उसके लिए क्या-क्या करना होता है। इसलिए कोशिश करें कि पहली बार आप छोटी यात्रा ही प्लान करें।
#2. अपने शिशु को दूध पिलाकर ही बाहर निकले (Feed Baby Before going out)
यात्रा पर जाने से पहले यह सुनिश्चित करें कि आप अपने बच्चे को बाहर निकलने से पहले अपना दूध अवश्य पिलाये। अगर वह 6 महीने से बड़ा है तो कुछ खाना खिलाकर के ही बाहर निकले क्योंकि अगर बच्चे को बीच में भूख लग गई तो यह मुसीबत बन सकती है। इसलिए आप उसे घर से निकलते वक्त स्तनपान करवाकर ही निकले।
#3. बच्चों का जरूरी सामान ले (Take All Important Things for Kids)
यात्रा के दौरान यह ध्यान रखें कि बच्चों का जो भी जरूरी सामान होता है जैसे कि डायपर, बेबी वाइप्स, छोटा तोलिया, बोतल, खिलौने इत्यादि इन चीजों को आप कभी भी ना भूले क्योंकि इन चीजों की जरूरत आपको समय-समय पर पड़ सकती है। इसलिए बच्चों के सभी जरुरी सामान की एक चेक लिस्ट पहले ही बना ले और उसको ले जाना ना भूलें।
इसे भी पढ़ें: बच्चो में सर्दी व जुखाम के लिए 13 घरेलू नुस्खे
#4. दवाइयां व घरेलू नुस्खे (Medicines and Home Remedies)
अब वह टिप (Tips For Traveling With Kids) जो बच्चों के साथ यात्रा पर जाने से पहले सबको याद रखना चाहिए। यात्रा पर जाने से पहले यह सुनिश्चित कर लें कि आपने सभी जरूरी दवाइयां अपने साथ रख ली हो। इसके अलावा बच्चे के लिए सर्दी, जुकाम या बुखार के लिए कुछ घरेलू नुस्खे वाली चीजें अपने साथ रख ले। यह छोटी-छोटी चीजें हैं लेकिन ये सब यात्रा के दौरान बहुत काम आती है। यात्रा के समय तो बच्चे नई-नई जगहों से परिचित होते ही हैं लेकिन साथ ही वह कई प्रकार के संक्रमण के भी संपर्क में आ जाते हैं। ऐसी स्थिति से निपटने के लिए कुछ ऐसी दवाइयां या घरेलू नुस्खे अवश्य साथ रखने चाहिए।
#5. क्विक बेबी फूड (Quick baby food)
बच्चों को कभी भी किसी भी समय भूख लग सकती है और इसके लिए वे रोते रहते हैं। कई जगह पर आप को अपने बच्चे को दूध पिलाना मुश्किल होता है इसलिए हमेशा क्विक बेबी फूड अपने साथ रखें। आप इसके लिए बादाम या अन्य चीजों का चूर्ण बनाकर लिक्विड रूप में या पाउडर रूप में अपने साथ लेकर जा सकती हैं। इसके अलावा आपको बाजार में भी कई सारी चीजें मिल जाएंगी जो आप अपने साथ रख सकती हैं।
#6. किसी को साथ ले जाए (Go out with somebody else)
यात्रा पर जाने से पहले यह ध्यान रखें कि आप अपने बच्चे के साथ अकेले ना जाए। यात्रा पर जाने के लिए आप अपने पति को, किसी दोस्त या रिश्तेदार को अपने साथ अवश्य लेकर जाएं। इससे आपको मदद भी मिलेगी और आपको अपने बच्चे को संभालने में भी दिक्कत नहीं होगी।
इसे भी पढ़ें: बच्चो की गर्मियो की छुट्टियों का कैसे सदुपयोग करे? 10 टिप्स में जानिए|
#7. समय का ध्यान रखें (Take care of timing)
आपके बच्चे के सोने का जो समय है उस दौरान यात्रा करना सबसे सही रहता है क्योंकि उस दौरान बच्चा सोता रहता है और सफर उसका सोने में निकल जाता है। इससे आपको सफर के दौरान उसके रोने से या अन्य चीजों से परेशानी भी नहीं होगी व पूरा सफर आसानी से कट जाएगा। इसलिए ध्यान रखें कि बच्चों के सोने के समय ही अपनी यात्रा का समय चुनें।
#8. बेबी कैरियर (Baby carrier)
आजकल की आधुनिक दुनिया में बच्चों को संभालने के लिए बहुत सारी चीजें बाजार में है जिन्होंने माओं की जिंदगी बहुत आसान बना दी है और उन्हीं में से एक है बेबी कैरियर। बेबी कैरियर की सहायता से आप अपने बच्चे को अपने साथ हमेशा रख सकती है और आपको उसको गोद में लेने की भी जरूरत नहीं है। बस बेबी कैरियर को अपनी पीठ से या फिर पेट से बांधिए है और उसमें अपने बच्चे को रख लीजिए। इससे ना आपको अपने बच्चे को उठाना पड़ेगा बल्कि आपका बच्चा भी हमेशा आपके साथ रहेगा।
#9. भीड़ भाड़ वाली जगह से दूर रहे (Stay away from crowded places)
अपने शिशु के साथ यात्रा करते समय यह ध्यान रखें कि आप ऐसी जगहों को ना चुने जहां ज्यादा भीड़ हो। ज्यादा भीड़ की वजह से बच्चे घुटन महसूस करते हैं और शोर होने की वजह से असुरक्षित महसूस करते हैं। इसलिए वे खासकर ऐसी जगहों पर रोने लगते हैं। इसलिए आप ज्यादा भीड़भाड़ वाले स्थानों की बजाय शांत जगह को चुने।
इसे भी पढ़ें: छुट्टियों में बच्चो को घर पर ही कैसे व्यस्त रखे?
#10. आपातकालीन बैग साथ रखें (Keep an emergency bag with you)
यात्रा पर जाने से पहले आप एक छोटा बैग अपने साथ रखें जो हमेशा आपके हाथ में रहे। उसमें आप कुछ जरूरी सामान जैसे कि डायपर, बेबी वाइप्स, हैंड सैनिटाइजर, बच्चों के चेंज के लिए कुछ कपड़े, उनकी बोतल इत्यादि रख सके। इन चीजों की जरूरत आपको कभी भी पड़ सकती है। इसलिए बार-बार बड़ा बैग खोलने के बजाय, ये सब जरूरी सामान आप अपने इमरजेंसी बैग में रख ले।
बच्चों के साथ यात्रा करना मुसीबतों से भरा तो होता है लेकिन अगर आप ऊपर दी गई जरूरी चीजों का ध्यान रखेंगी व सजग रहेंगी तो यह यात्रा आपके व आपके बच्चे के लिए सुखद व यादगार रहेगी। इसलिए ऊपर दी गए बातों को ध्यान रखें और अपने बच्चे के साथ-साथ खुद भी यात्रा का भरपूर आनंद ले।
क्या आप एक माँ के रूप में अन्य माताओं से शब्दों या तस्वीरों के माध्यम से अपने अनुभव बांटना चाहती हैं? अगर हाँ, तो माताओं के संयुक्त संगठन का हिस्सा बने|
यहाँ क्लिक करें और हम आपसे संपर्क करेंगे|
null