जन्म चिह्न से जुड़ें काल्पनिक रहस्यों से होइएं रूबरू

जन्म चिह्न से जुड़ें काल्पनिक रहस्यों से होइएं रूबरू

जब बच्चा पैदा होता है तो कई बार उसके शरीर पर कुछ अलग दिखने वाले निशान होते हैं जिन्हें जन्म चिन्ह (Birth Mark) कहा जाता है और आगे चलकर कई बार यह निशान उनकी पहचान बन जाते हैं। यह निशान कुछ बच्चों के शरीर पर स्थाई रहते हैं तो कुछ के शरीर पर यह आगे चलकर खत्म हो जाते हैं। यह जन्म चिन्ह बच्चों के शरीर पर किसी भी अंग पर हो सकते हैं जैसे कि किसी के सिर पर, किसी के गले पर, किसी के कमर पर या किसी के पैर पर होता है। चिकित्सकों का मानना है कि बच्चों के शरीर पर यह जन्म चिन्ह तब आते हैं जब गर्भवती महिला कोई गतिविधि कर रही हो लेकिन ज्योतिष शास्त्र में लोग जन्म चिन्हों को गुड लक और बैड लक से जोड़ कर देखते हैं। क्या आप भी यह जानने के लिए उत्सुक हैं कि आपके शिशु के शरीर पर जो जन्म चिन्ह है वह उसके भविष्य के बारे में क्या दर्शाता है? तो आइयें जानें बर्थ मार्क्स या जन्म चिह्न को लेकर ज्योतिषी (Superstitions about Birthmark) क्या कहते हैं।
 

बच्चों के शरीर पर पाए जाने वाले जन्म चिन्ह व उनका महत्व (Superstitions about Birthmark in Hindi)

भारतवर्ष में बच्चों के शरीर पर पाए जाने वाले जन्म चिन्हों के बारे में सब लोगों की अपनी अलग-अलग राय है। कोई इसको सौभाग्य से जोड़ता है तो कोई दुर्भाग्य से। आइयें जानते हैं बच्चों के किस अंग पर जन्म चिन्ह होते हैं और उसका महत्व (Superstitions about birthmark) क्या होता है और साथ ही यह जन्म चिन्ह बच्चे के लिंग पर भी निर्भर करता है।

#1. गाल पर (Birthmarks On Chicks)

लड़कों के लिए- कई लोग मानते हैं कि यदि आप के लड़के के बाएं गाल पर जन्म चिह्न यह दर्शाता है कि वह आगे चलकर जो भी करेगा उस काम के लिए अपने आप को समर्पित कर देगा और यही चिन्ह अगर लड़के के दाएं गाल पर हो तो यह दर्शाता है कि वह लड़का आगे चलकर वित्तीय समस्याओं से जूझ सकता है।
लड़की के लिए- लड़कियों के बाएं गाल पर पाए जाने वाला जन्म चिन्ह यह दर्शाता है कि बड़ी होकर उसकी शादी शुदा जिंदगी बहुत खुशहाल रहेगी और यदि यह चिन्ह दाएं गाल पर हो तो इसका मतलब है कि वह आगे चलकर निराशावादी हो सकती है।

Also Read: Soup Recipes for Kids in Hindi

#2. होंठ पर (On Lips)
होंठ पर जिन बच्चों के जन्म चिह्न उन्हें कई लोग बहुत बातूनी बताते हैं। माना जाता है कि अगर होंठ के कोने में यह निशान है तो वह खाने का बहुत शौकीन होता है और यदि निचले होंठ पर होता है तो वह अपनी जिम्मेदारियों को बखूबी निभाता है और उनके पास कभी धन की कमी भी नहीं रहती हैं।

#3. छाती पर (On chest)
अगर बर्थ मार्क (Birth Mark) आपके बच्चे के छाती पर हो तो यह दर्शाता है कि उसको बहुत सफलता मिलेगी और उसका भाग्य उसके साथ है। साथ ही उसका सेंस ऑफ ह्यूमर भी बहुत अच्छा होता है।

Also Read: Birth Defects in Kids

#4. माथे पर (Birthmarks On forhead)

माथे पर (Birthmarks On forhead)

चित्र स्रोत: Infantile Hemangioma

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार (Astrological Predictions) माथे पर जन्म चिह्न अपनी स्थिति के अनुरूप फल देता है। अगर आपके बच्चे के यह चिन्ह दाएं तरफ है तो यह दर्शाता है कि आपका बच्चा बहुत बुद्धिमान होगा। यदि बीच में है तो यह दर्शाता है कि आपका बच्चा काफी आकर्षक होगा और सबका दिल जीत लेगा। इसके साथ-साथ यह भी दर्शाता है कि वह अपने जीवन में कई प्रेम संबंधों मे लिप्त होगा। यदि यही निशान बच्चे के माथे पर बाईं तरफ है तो यह दर्शाता है कि वह बच्चा गैर जिम्मेदार होगा और वह बालक साधारण नहीं होगा।

#5. पेट पर (On stomach)
जिन बच्चों के पेट पर कोई चिन्ह हो तो यह माना जाता है कि वह बच्चा बड़ा ही लालची और स्वार्थी हो सकता है। वह बच्चा सिर्फ अपने बारें में ही सोचने वाला होगा।

#6. हाथ पर (On hands)
अगर आपके बच्चे के दोनों हाथों में से किसी भी हाथ पर कोई जन्म चिन्ह (Janam Chihan) है तो यह बहुत अच्छे संकेत की निशानी मानी जाती है क्योंकि यह निशान यह दर्शाते हैं कि वह बच्चा बड़ा होकर एक महान आदमी बनेगा। यदि निशान उंगली के बीच में हो तो वह इंसान आजाद पंछी की तरह आजाद रहना पसंद करेगा। यदि निशान भुजा पर है तो यह निशान यह दर्शाता है कि उसका अधिकतर जीवन घर की देखरेख और बच्चे की परवरिश में बीतेगा।

Also Read: How to Protect Kids from Noise Pollution 

#7. पीठ पर (On back)
अगर जन्म चिन्ह बच्चे की पीठ पर है तो यह निशान दर्शाता है कि वह बहुत ईमानदार और खुले विचारों वाला होगा। इसके साथ ही वह यह भी दर्शाता है कि आपका बच्चा नए विचारों के प्रति उदारवादी होगा।

#8. पांव पर (On legs)
जिन बच्चो के पांव पर निशान होते हैं वे बच्चे आत्मनिर्भर नहीं होते यानी वे बच्चे अपने फैसले लेने के लिए दूसरों पर निर्भर रहते हैं। यदि निशान बच्चों की जांघों पर होते हैं तो यह निशान दर्शाते हैं कि यह आपके लिए सौभाग्य और खुशहाल जिंदगी लेकर आता है और वह अपने जीवन में बहुत कुछ हासिल करते हैं।

 

#9. गर्दन पर (Birthmark On Neck)

कई लोग मानते हैं कि अगर आपके बच्चे के गर्दन पर कोई जन्म चिन्ह है तो वह बच्चा बड़ा होकर एक कामयाब इंसान हो सकता है लेकिन उसे कामयाबी पाने के लिए अपने घर परिवार से दूर रहना पड़ेगा।

#10. ठोड्डी पर (On chin)

अगर लड़की के ठोड्डी पर जन्म चिन्ह है तो वह लड़कियां परिवार में सभी का दिल जीतने वाली होती है। वही लड़कों को काफी कामुकता से भरा माना जाता है। यही चिन्ह अगर बच्चे के मसूड़ों पर है तो उसका जीवन सारी उम्र अस्त-व्यस्त रहने का संकेत देता है।

 

कितना सही, कितना गलत (Wrong or Right)
यह जानना भी आवश्यक है कि जन्म चिन्ह का अर्थ हर संस्कृति में अलग-अलग होता है और यह कहना भी मुश्किल है कि इन जन्म चिन्हों का महत्व कितना सही है और कितना गलत। लेकिन हां उपरोक्त बातें (Superstitions about Birthmark) ज्योतिषीय दॄष्टिकोण से हैं लेकर डॉक्टर्स मानते हैं कि बर्थ मार्क केवल एक स्किन प्रोब्लम है। अगर आपके बच्चे के चेहरे या किसी अन्य स्थान पर बड़ा बर्थ मार्क है तो डॉक्टर से अवश्य कंसल्ट करें।

Also Read: Garbha Sanskar in Hindi

क्या आप एक माँ के रूप में अन्य माताओं से शब्दों या तस्वीरों के माध्यम से अपने अनुभव बांटना चाहती हैं? अगर हाँ, तो माताओं के संयुक्त संगठन का हिस्सा बने। यहाँ क्लिक करें और हम आपसे संपर्क करेंगे।

null