सानिया मिर्जा किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं। वो पहली टेनिस महिला खिलाड़ी है जिन्होंने 2009 में ग्रैंड स्लैम जीता था। सानिया मिर्जा ने भारत का नाम कई बार रोशन किया हैं और उनकी उपलब्धियों की सूची भी बहुत लम्बी है। सानिया मिर्जा अक्सर विवादों और चर्चाओं से घिरी रहती हैं या ऐसा कहें कि उनका और विवादों का चोली-दामन जैसा साथ है तो यह भी गलत नहीं होगा। यह विवाद चाहे मुस्लिम समुदाय द्वारा उनके खेलने के विरुद्ध जारी किये गए फतवे के बारे में हो, पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक से उनकी शादी हो, उन्हें 2014 में तेलंगाना की ब्रांड एम्बेसडर बनाये जाने के बारे में हो या उनके गर्भवती होने के, सानिया हमेशा सुर्ख़ियों में रहती है। अपनी गर्भावस्था को सानिया पूरी तरफ से एन्जॉय कर रही है और इसका सुबूत उनकी तस्वीरें हैं जिन्हें वो अक्सर सोशल मीडिया पर डालती रहती है। हाल ही में वो एक और बात से लाइमलाइट में हैं और वो है अपनी गोदभराई के अनोखे स्टाइल के लिए जो उनकी तरह ही कुछ हट के थी।
सानिया की निराली गोदभराई
सानिया मिर्जा अक्टूबर में अपनी पहली संतान को जन्म देंगी और इसके लिए उन्होंने एक शानदार फोटोशूट भी कराया था। आमतौर पर गोदभराई पर बड़ी पार्टी रखी जाती है जिसमे सभी करीबी लोग शामिल हो कर बच्चे और माँ को आशीर्वाद देते हैं लेकिन सानिया ने अपनी गोदभराई के लिए एक अलग तरीका चुना। अपनी गोदभराई में सानिया एक अलग ही रूप में नजर आयी।
इसे भी पढ़ें: शाहिद मीरा की कम्प्लीट फैमिली, मीशा बनी बिग सिस्टर| जानिए नए मेहमान के आने पर उनकी तैयारियां
दरअसल यह एक पाजामा पार्टी थी जिसमे मेहमान और मेजबान दोनों जानवरों की पोशाक पहने नजर आये। इस पार्टी में मौजूद अधिकतर मेहमान या तो नाइट ड्रेस में नजर आये या जानवर की पोशाक में। सानिया मिर्जा ने हरे और पीले रंग की हाथी की पोशाक पहनी थी। इस पोशाक में सानिया एक बच्चे की तरफ मासूम लग रही थी हालाँकि इस पार्टी में होने वाले पिता शोएब मलिक शामिल नहीं हो पाए।
सानिया की इस गोदभराई की पार्टी की कुछ तस्वीरें उनकी बहन अनम मिर्जा ने शेयर की हैं। बताया जा रहा है कि इस पार्टी और गोदभराई का पूरा आयडिया अनम मिर्जा का ही था। सानिया ने इस पार्टी में केक काटा और जमकर मस्ती की। यह गोदभराई पारम्परिक गोदभराई के तरीके से बिलकुल अलग और निराली थी। इस पर सानिया मिर्जा का कहना है कि उन्होंने हमेशा वो काम किये हैं जो सबसे अलग थे और मैं इससे खुश हूँ।
इसे भी पढ़ें: 5 बॉलीवुड सेलिब्रिटीज जिन्होंने नोर्मल डिलीवरी करवाई
सानिया-शोएब की मुलाकात
सानिया मिर्जा और शोएब मलिक दोनों ही खेल जगत में अपनी अलग पहचान बना चुके हैं। सानिया की शादी उनके बचपन के दोस्त सोहराब मिर्जा से होने वाली थी किन्तु दोनों के बीच तालमेल नहीं बैठ सका जिसके कारण सानिया ने सोहराब मिर्जा से सगाई तोड़ कर कुछ महीनों बाद शोएब मलिक के साथ निकाह कर लिया। सानिया मिर्जा और शोएब मालिक की पहली मुलाकात ऑस्ट्रेलिया के होबार्ट शहर के एक रेस्तराँ में हुई थी। यह मुलाकात जल्द ही प्यार और फिर शादी में बदल गयी।
विवाद से नाता
भारत और पाकिस्तान के रिश्तों का प्रभाव सानिया-शोएब के जीवन पर भी पड़ा। शादी के बाद दोनों मुल्को के लोगों ने सानिया-शोएब की कड़ी आलोचना की, खासकर सानिया की, कई लोगों ने सानिया को पाकिस्तानी भी कहा लेकिन इन दोनों ने दुनिया की कभी परवाह नहीं की। इस साल उनके विवाह को आठ साल हो चुके हैं और दोनों एक दूसरे के साथ बेहद खुश हैं। सानिया जल्द ही माँ बनने वाली हैं हालाँकि आलोचनाओं का दौर अभी भी जारी हैं। हाल ही में शोएब से पत्रकारों ने यह तक पूछ लिया कि आपका होने वाला बच्चा भारतीय होगा या पाकिस्तानी? इस पर शोएब ने इस सवाल का जवाब बहुत शांति से दिया कि अगर तुम मेरे बच्चे के असली चाचा होते तो यह सवाल नहीं पूछते।
इसे भी पढ़ें: 5 बॉलीवुड फिल्मे जो बच्चो को बहुत अच्छी शिक्षा देती हैं
सानिया मिर्जा ने दी थी इस तरह से खुशखबरी
सानिया मिर्जा ने अपने फैंस और दुनिया को अपने गर्भवती होने की खबर भी बड़े दिलचस्प तरीके से दी थी। उन्होंने कुछ महीने पहले अपने सोशल मीडिया अकाउंट से एक फोटो शेयर की थी जिसमें तीन टी-शर्ट थी। इनमें में दो बड़ी टी- शर्ट्स सानिया और शोएब की थी जबकि तीसरी पर एक बच्चे की थी और उस पर मिर्जा मलिक लिखा था साथ ही एक दूध की बोतल भी थी। इस फोटो के मिर्जासाथ ही #BabyMirzaMalik लिखा था। हाल ही में सानिया ने यह भी बताया कि उनके होने वाले बच्चे का सरनेम मिर्ज़ा मलिक होगा और बच्चे का सरनेम मिर्जा मलिक रखने का निर्णय शोएब का है।
सानिया अपने बच्चे को पूरा समय देना चाहती है और उसके बाद उनका पूरा ध्यान 2020 में होने वाली ओलम्पिक खेलों पर है जबकि शोएब 15 सितंबर से शुरू होने जा रहे एशिया कप में पाकिस्तान क्रिकेट टीम की तरफ से खेलने वाले हैं जिसमें भारत और पाकिस्तान 19 सितंबर को दुबई में आमने-सामने होंगे। अब यह देखना रोचक है कि सानिया- शोएब का होने वाला बच्चा विवादों को बढ़ावा देता है या कम करता है।
क्या आप एक माँ के रूप में अन्य माताओं से शब्दों या तस्वीरों के माध्यम से अपने अनुभव बांटना चाहती हैं? अगर हाँ, तो माताओं के संयुक्त संगठन का हिस्सा बने|
यहाँ क्लिक करें और हम आपसे संपर्क करेंगे|
null