रक्षाबंधन मतलब रक्षा का बंधन जो कि भाई और बहन के प्रेम का प्रतीक हैं। यह पर्व पूरे भारतवर्ष में बड़े ही धूमधाम से सावन मास की पूर्णिमा को मनाया जाता है। इस दिन बहन अपने भाई को तिलक लगाकर उसकी कलाई पर राखी बांधती है और उसकी लंबी उम्र की कामना करती है।
उसी प्रकार भाई भी अपनी बहन को ताउम्र उसकी रक्षा का वचन देता है। इसके अलावा भाई अपनी बहन को जीवन भर उसकी रक्षा करने के वचन के साथ एक तोहफा भी देता है और कई बहने भी अपने भाइयों को रिटर्न में एक गिफ्ट देती है। तो क्या आप भी इस रक्षाबंधन को सोच रहे हैं कि बहन को क्या गिफ्ट दें (Rakha Bandan Par Bahan ko Kya Gift De)?
रक्षाबंधन में सबसे बड़ा विषय यह होता है कि एक भाई अपनी बहन को क्या उपहार दें। इस बार रक्षाबंधन का त्योहार 26 अगस्त को है और इस मौके पर आप अपनी बहन को कोई खास उपहार देना चाहते हैं तो आप अभी से तैयारी शुरु कर दे। इसलिए हम आपको गिफ्ट्स के कुछ आईडिया (Rakhi Gift Ideas) बताएँगे जो आपकी बहन को बेहद खास होने का एहसास करवाएंगे।
चॉकलेट एक ऐसा तोहफा है जो सभी को चाहे बच्चे हो या बड़े बहुत पसंद आता है। आपको अपनी बहन की पसंद पता होनी चाहिए कि उसे किस तरह की चॉकलेट पसंद है। आजकल बाजार में व ऑनलाइन बड़े-बड़े चॉकलेट के बॉक्स आपको मिल जाएंगे। आप चाहे तो किसी कंपनी की चॉकलेट भी ले सकते हैं या फिर घर की बनी चॉकलेट भी ले सकते हैं जो आपकी बहन को बहुत पसंद भी आएगी।
चॉकलेट बॉक्स खरीदने के लिए यहां क्लिक करे।
लड़कियां छोटी हो या बड़ी, उनको इयररिंग्स का कलेक्शन करना बहुत अच्छा लगता है। आप चाहे तो उन्हें 7 दिन के 7 इयररिंग्स अलग-अलग डिजाइन के दे सकते हैं। यह उन्हें बहुत ही पसंद आएगा व अच्छा लगेगा। जब वे हर दिन अपनी ड्रेस के साथ उसके साथ की इयररिंग्स पहनेगी तो वह बहुत खुश भी होंगी।
इयररिंग्स खरीदने के लिए यहां क्लिक करे।
अगर आपकी बहन बहुत छोटी है तो आप उसे सॉफ्टटॉय लाकर भी दे सकते हैं। आप उसे उसकी पसंद का कोई अच्छा सा खिलौना लाकर दे जिसके साथ वह अच्छे से खेल सके। आप कोई ऐसा खिलौना भी ला सकते हैं जो उसके काम भी आये।
सॉफ्ट टॉय खरीदने के लिए यहां क्लिक करे।
जैसे रक्षाबंधन के त्यौहार पर वह आपकी कलाई पर राखी बांधेगी तो आप भी उसके लिए एक प्यारी सी घड़ी खरीदकर रिटर्न में उसकी कलाई पर बांध सकते हैं। आप घड़ी की बजाए चाहे तो कोई ब्रेसलेट भी खरीद सकते हैं।
घड़ी खरीदने के लिए यहां क्लिक करे।
रक्षाबंधन के त्यौहार पर अपनी बहन को फोटो फ्रेम देना भी एक अच्छा विचार है। इसके जरिए आप अपनी बहन के साथ पुरानी यादें ताजा कर सकते हैं। आप इसमें अपनी बहन की या दोनों की या फिर पूरे परिवार की कई फोटो का कोलाज बनाकर उसको गिफ्ट दे सकते हैं। यह आपकी बहन के साथ साथ आपके पूरे परिवार के चेहरे पर भी मुस्कुराहट ला देगा।
फोटो फ्रेम खरीदने के लिए यहां क्लिक करे।
नए-नए कपड़े खरीदना का हर लड़की को बहुत शौक होता है और वह आपको कई बार अपने साथ शॉपिंग पर चलने के लिए भी कहती होगी तो आप अपनी बहन को उसकी पसंद की कोई ड्रेस भी लाकर दे सकते हैं। अगर बहन छोटी है तो कोई अच्छी सी ड्रेस अपनी मां के साथ जाकर भी ले सकते हैं।
ड्रेस खरीदने के लिए यहां क्लिक करे।
आखिर किस लड़की को मेकअप का सामान पसंद नहीं आएगा। इसलिए आप अपनी बहन के लिए कॉस्मेटिक का सामान खरीद सकते हैं जैसे कि नेल पॉलिश, आई लाइनर इत्यादि। आजकल बाजार में तरह-तरह के मेकअप के सामान पूरी किट के साथ उपलब्ध है। आप इनमे से कोई एक अच्छी सी चीज पसंद करके अपनी बहन को गिफ्ट कर सकते हैं।
मेकअप किट खरीदने के लिए यहां क्लिक करे।
आप अपनी बहन को उसकी पसंद के अनुसार कोई हैंडबैग गिफ्ट कर सकते हैं। आपको बाजार में कई तरह के हैंडबैग मिल जाएंगे। आप उसकी पसंद के अनुसार कोई एक अच्छा सा हैंडबैग खरीद कर उसे रक्षाबंधन पर दें।
हैंडबैग खरीदने के लिए यहां क्लिक करे।
अगर आपकी बहन पढ़ने की शौकीन है और उसको कहानियां पसंद है तो आप उसको कोई नोवल का सेट भी गिफ्ट कर सकते हैं। आप बस यह पता लगाने की कोशिश कीजिए कि उसको कोनसी व किस टाइप की कहानियां ज्यादा पसंद है और उस टाइप की कोई नोवल आप ऑनलाइन आर्डर करके उसे गिफ्ट दे।
नोवल खरीदने के लिए यहां क्लिक करे।
अगर उसको लिखने का शौक है तो आप उसे डायरी गिफ्ट कर सकते हैं जिसमें वह आपके द्वारा दी हुई डायरी में अपनी चीजें लिखेंगी तो आपको भी बहुत अच्छा लगेगा। आपको बाजार में व ऑनलाइन साइट्स पर कई तरह की स्टाइलिश डायरी मिल जाएंगी। तो अपनी बहन की पसंद के अनुसार एक अच्छी सी डायरी चुने और उसे रक्षाबंधन पर गिफ्ट करें।
डिज़ाइनर डायरी खरीदने के लिए यहां क्लिक करे।
क्या आप एक माँ के रूप में अन्य माताओं से शब्दों या तस्वीरों के माध्यम से अपने अनुभव बांटना चाहती हैं? अगर हाँ, तो माताओं के संयुक्त संगठन का हिस्सा बने। यहाँ क्लिक करें और हम आपसे संपर्क करेंगे।
null
null