प्रेगनेंसी की खबर देने के मजेदार तरीके

प्रेगनेंसी की खबर देने के मजेदार तरीके

प्रेग्नेंट होना महिला के लिए उसके जीवन की सबसे बड़ी खुशख़बरी होती है। वो गर्भवती है या नहीं इसका पता सबसे पहले होने वाली माँ को प्रेगनेंसी के लक्षणों से चलता है। इसके बाद वो प्रेगनेंसी टेस्ट के माध्यम से इस बात की पुष्टि करती है। इसके बाद बात आती है अपने पति या अन्य घरवालों को इस बात के बारे में बताने की।

अब अधिकतर लोग सोशल मीडिया के द्वारा रोचक और कलात्मक तरीकों से अपनी प्रेगनेंसी का समाचार अपने चाहने वालों और अन्य लोगों तक पहुँचाते हैं। अगर आप भी ऐसा ही कुछ करके अपने दोस्तों और करीबी लोगों को चौंकाने चाहते हैं तो हम आपकी मदद कर सकते हैं। जानिए यह बताने के कुछ ऐसे ही रोचक और कलात्मक तरीके (pregnancy ki kharab dene ke tarike) कि आप प्रेग्नेंट हैं।

प्रेगनेंसी की खबर देने के मजेदार तरीके (Funny Ways to Announce Pregnancy in Hindi)

आमतौर पर पहले तीन महीने महिला इस बात की खबर अपने क़रीबी लोगों के अलावा किसी को नहीं देती। आजकल सेलिब्रिटीज द्वारा अपने फैंस या अपने घर आने वाले मेहमान के बारे में सूचना देने के लिए बहुत ही बेहतरीन और रोचक तरीके अपनाये जा रहे हैं।

जैसे जब अभिनेता शहीद कपूर दूसरी बार पिता बनने वाले थे तो उन्होंने सोशल मीडिया पर एक तस्वीर को साँझा किया जिसमें उनकी बेटी मीशा एक संदेश के साथ थी और वो सन्देश था “बिग सिस्टर”। ऐसे ही तरीके अब बेहद लोकप्रिय हो गए हैं।

 

#1. टी-शर्ट सन्देश (T-shirt Message)

टी-शर्ट के द्वारा अपनी प्रेगनेंसी का संदेश देना अपने आप में बेहद मज़ेदार है। एक सेलेब्रिटी ने भी इस तरीके को अपनाया था। आप अपनी और अपने पति की टी-शर्ट के साथ एक छोटे बच्चे की टी-शर्ट रख दें या किसी तार पर भी आप उन्हें एक कतार में लगा सकती हैं और उसके साथ ही एक कार्ड पर “कमिंग सून” लिख कर उसके साथ लगा दें।

अगर आप चाहे तो ऐसे ही संदेश वाली छोटे बच्चे की टी शर्ट भी ले सकती हैं। इस तरह से आप अपने पति या अपने अन्य रिश्तेदारों को चौंका सकती हैं। ऐसे ही आप इन तीनों टी शर्ट पर “मम्मा” “पापा” और “बेबी” भी लिख कर उसकी पिक्चर खींच कर सोशल मीडिया पर डाल सकती हैं। देखने वाले को तुरंत समझ आ जायेगा कि आप प्रेग्नेंट हैं।

 

#2. चॉकबोर्ड (Chalkboard)

आजकल चॉकबोर्ड पर संदेश लिख कर उसे शेयर करने का तरीका भी बेहद चलन में है। एक चॉकबोर्ड लें और उस पर अपनी प्रेगनेंसी की खबर को थोड़ा अलग तरीके से लिख कर उसे शेयर कर सकती हैं जैसे “वी आर प्रेग्नेंट” “कमिंग सून” या आप इस पर एक एरो नीचे की तरफ बनाए और साथ ही उस पर होने वाले शिशु के प्रसव की तारीख लिखें।

अगर आपने “वी आर प्रेग्नेंट” या “कमिंग सून” लिखा है तो आप दोनों उस बोर्ड के साथ तस्वीर लें और इसके बाद उसे शेयर कर दें। अगर दूसरा तरीका अपनाया है तो इस बोर्ड को खुद लेकर तस्वीर खिंचाए और शेयर करें।

इसे भी पढ़ेंः गोद भराई एक पारंपरिक रिवाज

 

#3. पिंस का करें प्रयोग (Use Safety Pins)

पिंस या बटन्स भी अपने संदेश को अन्य लोगों तक पहुंचाने का बेहतरीन तरीका है। तीन सेफ्टी पिंस लें जिनमे से एक छोटी और दो बड़ी हों। दोनों बड़ी पिंस को एक साथ रखें। अब छोटी पिन को एक बड़ी सेफ्टी पिन के बीच में अच्छी तरह से रख दें। सांकेतिक भाषा में दूसरे लोगों को अपने गर्भवती होने की खबर देना अपने आप में मज़ेदार है। ऐसे ही आप खोखले बटन्स के साथ भी कर सकती है। यह बेहद क्यूट तरीका है अपनी प्रेगनेंसी के बारे में बताने का।

#4. जूते बताएं खुशखबरी (Shoes)

अपने जूतों को भी आप इस शानदार खबर बाँटने का हिस्सा बना सकती हैं। तो अपनी शू-रैक से अपने और अपने पति के एक-एक जूते के साथ बच्चे का कोई क्यूट सा जूता भी इसके साथ रखें। लोग इसे देखते ही समझ जाएंगे कि कोई खुशख़बरी है।

एक नया आयडिया यह भी है कि अपने जूतों के तले पर अपनी जन्म का महीना और साल लिखें या लिखवाएं और छोटे बच्चे के जूते के तले पर अपनी प्रसव की तारीख लिखें। फोटो खिंचवा कर अपनी सोशल मीडिया पर डाले और लोगों की गुड विशेस के लिए तैयार हो जाएँ।

इसे भी पढ़ेंः पहली बार गर्भवती होने वाली महिलाओं के सामान्य प्रश्न

 

#5. अपने पहले बच्चे को बनाये ज़रिया

अगर आप दूसरी बार माता-पिता बनने वाले हैं तो अपने पहले बच्चे के ज़रिये अपने माता-पिता बनने की खुशी शेयर करने से बेहतरीन और कुछ नहीं है। आप शहीद कपूर की तरह अपनी बेटी के माध्यम से लोगों तक इस खबर को पहुंचा सकती हैं। बच्चे के हाथ में एक तख्ती देकर तस्वीर खींच पर शेयर कर दें। तख्ती पर लिखा हो कि “जल्दी ही मैं बड़ा भाई या बहन बनने वाला/वाली हूँ”। ऐसे ही संदेश वाली टी शर्ट आप अपने बच्चे को पहना कर भी अपने मन की बात शेयर कर सकती हैं।

 

एक अन्य तरीके के अनुसार चार कुर्सियां रखें जिनमें से एक पर खुद, एक पर अपने पार्टनर को बिठायें और तीसरी पर अपने बड़े बच्चे को बिठायें। सबसे छोटी कुर्सी को खाली छोड़े या उस पर “कमिंग सून” लिख दें। ऐसी तस्वीर देख कर कोई भी आने वाले मेहमान के संकेत को समझ जाएगा।

अन्य तरीके

  • अल्ट्रा साउंड की तस्वीर के साथ नए मेहमान के आने का संदेश भी आप शेयर कर सकती हैं। जैसे कि एक कैलेन्डर में अपने प्रसव की तारीख को हाईलाइट करके अल्ट्रासाउंड की कॉपी को आप शेयर करके आप यह सबको बता सकती हैं। यह भी एकदम अलग तरीका है।
  • तीन कप लें जिनमें से एक पर मम्मा ,दूसरे पर पापा और तीसरे पर बेबी लिखा हो। इन्हें एक लाइन में रख दें और तस्वीर लेकर शेयर कर लें। है न रोचक और दिलचस्प तरीका?
  • प्रेगनेंसी स्ट्रिप जिस पर आपका प्रेगनेंसी पाजीटिव आया हो उसे शेयर करना न भूले। ऐसा करने से भी आप कुछ नया कर सकती हैं। इस स्ट्रिप के साथ अपनी तस्वीर आप खुद और अपनी पति को भी शामिल कर सकती हैं। यह तरीका आपकी गुड न्‍यूज अलग अंदाज में दूसरों तक पहुंचा देगा।
  • खाने की एक कटोरी के साथ जिसमें आप आइसक्रीम या कुछ ऐसा ही खा रही हों उसे शेयर करें और उसके ऊपर या साथ में लिखें “ईटिंग फॉर टू”। समझने वाले तुरंत समझ जायेंगे।
  • छोटे-छोटे मोजों, टोपियों आदि की तस्वीरों के साथ भी आप यह खुशख़बरी लोगों तक पहुंचा सकती हैं।
  • गुब्बारे भी आपका यह काम आसान बना सकते हैं। “बेबी”, “कमिंग सून” या “वी आर एक्सपेक्टिंग आदि के गुब्बारों के साथ फोटोज शेयर करें।

 

पति के पेट पर बियर लिखें, अगर आपका पहले से कोई बच्चा है तो उसके पेट में जूस लिखें और अपने पेट पर बेबी लिखवाएं। तीनों एक कतार में खड़े हो कर तस्वीर खिचवाएं और लोगों को बताएं। आप ऐसा टी-शर्ट पर लिखवा कर भी शेयर कर सकती हैं

  • एक बियर के गिलास, एक जूस के गिलास के साथ दूध की बोतल रख कर शेयर करने से भी आप रोचक तरीके से अपने मन की बात बता सकती हैं।
  • अगर आप अपने जीवन के खास लोगों को यह खुशख़बरी देना चाहते हैं तो कुछ टी शर्ट्स पर उनका बच्चे के साथ रिश्ते को लिखवाएं जैसे दादा, दादी, नाना, नानी, मामा, मासी, चाचा और उन्हें भेज दें। ऐसे ही आप उन्हें मग पर ऐसा लिखवा कर भेज सकते हैं। ऐसे करने पर वो समझ जायेंगे कि जल्द ही उनके रिश्ते बदलने वाले हैं और वो प्रमोट होने वाले हैं।

 

इस खास समाचार को और भी स्पेशल बनाने के लिए आप अपनी कल्पना और रचनात्मकता का प्रयोग भी कर सकती हैं या अपने पति या अन्य क़रीबी व्यक्ति की राय भी ले सकती हैं। कहा जाता है न कि ख़ुशियाँ बांटने से दोगुनी हो जाती हैं। तो तैयार हो जाएं अपनी इस खुशी को कई गुना अधिक बढ़ाने और जीवन के एक नए दौर के लिए क्योंकि जल्द ही आपके घर में नन्हा मेहमान कदम रखने वाला है।

इसे भी पढ़ेंः गर्भ संस्कार कैसे दें

 

क्या आप एक माँ के रूप में अन्य माताओं से शब्दों या तस्वीरों के माध्यम से अपने अनुभव बांटना चाहती हैं? अगर हाँ, तो माताओं के संयुक्त संगठन का हिस्सा बने। यहाँ क्लिक करें और हम आपसे संपर्क करेंगे।

null

null