बॉलीवुड में ऐसी बहुत सी मां बेटी की जोड़ियां हैं जिनकी असल जिंदगी की केमिस्ट्री बहुत ही रोचक और प्यारी है और वे मां और बेटी भी दोनों बहुत प्रसिद्ध है। परंतु हमारे टेलीविजन की बात की जाए तो यह भी कोई कम नहीं है। भारतीय टेलीविजन भी आम लोगों में बहुत प्रसिद्ध है और टीवी पर दिखाए जाने वाले रिएलिटी शोज लोग बड़े चाव से देखते हैं और उनमे काम करने वाले एक्टर और एक्ट्रेस को दर्शक अच्छे से जानते भी हैं। उनसे जुड़ी सारी खबरें भी दर्शकों को बहुत लुभाती है परंतु क्या आप जानते हैं कि बॉलीवुड की ही तरह टीवी सीरियल की भी कुछ ऐसी अभिनेत्रियां है जो मां और बेटी दोनों ही टीवी सीरियल में काम करती है और दोनों काफी प्रसिद्ध भी है। तो आइए जानते हैं ऐसी मां और बेटी (Mother Daughter Duos) जिनकी असल जिंदगी में भी वैसी ही है केमिस्ट्री।
आप सभी को याद होगा कि “करिश्मा का करिश्मा” सीरियल काफी प्रचलित हुआ था परंतु आपको पता है इस सीरियल में करिश्मा का किरदार निभाने वाली झनक शुक्ला जानी-मानी टीवी एक्ट्रेस सुप्रिया शुक्ला की बेटी है जो इस सीरियल में उसकी मां बनी थी। सुप्रिया शुक्ला आजकल “कुमकुम भाग्य और कुंडली भाग्य” सीरियल में काम कर रही है। इसके अलावा सुप्रिया शुक्ला ने कई और सीरियल और फिल्मों में भी काम किया है। झलक ने शाहरुख खान के साथ “कल हो ना हो” फिल्म में भी काम किया था। यह दोनों मां व बेटी की जोड़ी काफी प्रसिद्ध भी है और इन दोनों मां बेटी का रिश्ता भी असल जिंदगी में बहुत अच्छा और प्यारा है।
यह दोनों मां और बेटी भी काफी सीरिअल्स में काम कर चुकी है और दोनों का रिश्ता भी बहुत प्रसिद्ध है। दोनों की असल जिंदगी में भी केमिस्ट्री उतनी ही अच्छी है। कुलबीर और एहसान दोनों ने टीवी सीरियल के साथ-साथ कई फिल्मों में भी साथ काम किया है। कुलबीर ने बॉलीवुड फिल्म “वीर जारा” और “दिल परदेसी हो” में काम किया है तो वहीं उनकी बेटी एहसान चन्ना ने भी बचपन में ही “कभी अलविदा ना कहना”, “वास्तु शास्त्र” और “माय फ्रेंड गणेशा” जैसी फिल्मों में काम किया है। टीवी सीरियल पर यह “देवों के देव महादेव” और “फनाह” जैसे शोज़ में काम कर चुकी हैं।
इसे भी पढ़ेंः Television Celebs Who Back After Pregnancy
सरिता जोशी टीवी जगत की एक जानी मानी अदाकारा है जिसने “बा बहू और बेबी” में बा का किरदार निभाया था और यह बा का किरदार निभाते हुए काफी प्रसिद्ध भी हुई थी। सरिता के साथ उनकी दोनों बेटियां पुरबी जोशी और केतकी जोशी भी काफी टीवी सीरिअल्स में काम कर चुकी है। सरिता जोशी की बेटी केतकी ने “क्योंकि सास भी कभी बहू थी” और “बहनें” जैसी सीरियल में काम किया है और बॉलीवुड फिल्म “आमदनी अठन्नी और खर्चा रुपैया” और “कल हो ना हो” जैसी फिल्मों में काम किया है। इसके अलावा केतकी ने कई गुजराती फिल्मों में भी काम किया है। वही पुरबी जोशी ने भी कई टीवी सीरियल में काम करने के साथ-साथ एंकर का भी रोल निभाया है। पुरबी ने अपनी बहन की तरह ही कई फिल्मों में भी काम किया है। यह तीनों मां बेटी टीवी जगत में बहुत एक्टिव है और तीनों के आपस में रिश्ते भी बहुत अच्छे हैं।
इसे भी पढ़ेंः Bollywood Celebs who have Normal Delivery
स्टार प्लस के सीरियल “बनू मैं तेरी दुल्हन” से अपनी पहचान बनाने वाली दिव्यांका त्रिपाठी अब टीवी सीरियल “यह है मोहब्बतें” में इशिता का किरदार निभाने वाली अदाकारा है। दिव्यांका त्रिपाठी की तरह ही उनकी मां ने भी कुछ टीवी सीरियल्स में काम शुरू किया है। इन दोनों मां बेटी का संबंध भी काफी रोचक और प्यारा है।
इन दोनों मां बेटी की जोड़ी भी काफी प्रसिद्ध है और असल जिंदगी में भी मां बेटी की बीच की कैमिस्ट्री बहुत अच्छी है। आपने इन दोनों को कई सीरियल्स में एक साथ काम करते देखा होगा। इन दोनों के पति भी टीवी जगत से जुड़े हुए हैं और काफी एक्टिव भी है। अंकिता ने मशहूर टीवी स्टार करण पटेल के साथ शादी के सात फेरे लिए हैं। उनके पिता का नाम अभय भार्गवा है। अभी किरण एकता कपूर के सीरियल “यह है मोहब्बतें” में दादी का रोल निभा रही है। किरण एक प्रोफेशनल कत्थक डांसर भी है। इनके गुरु पदम विभूषण से सम्मानित पंडित बिरजू महाराज जी हैं।
क्या आप जानते हैं कि टीवी सीरियल “ससुराल गेंदा फूल” में मां और बेटी का रोल करने वाली यह दोनों एक्ट्रेस असल जिंदगी में भी मां और बेटी है। जैसी केमिस्ट्री इनकी टीवी सीरियल में है वैसी ही केमिस्ट्री इनकी असल जिंदगी में भी है। इन दोनों मां-बेटी ने कई और टीवी सीरियल्स में भी साथ काम किया है।
इन दोनों मां बेटी ने “बड़े अच्छे लगते हैं” सीरियल में काम किया था। इस सीरियल के कई सीन में इन मां बेटियों की काफी अच्छी कैमिस्ट्री देखी गई थी। मधु राजा टीवी जगत की काफी प्रसिद्ध अदाकारा है। कहते हैं कि बेटी मां की परछाई होती है वैसे ही इन मां बेटी की भी रियल लाइफ में काफी अच्छी कैमिस्ट्री है। तराना ने 3 साल की उम्र में अपना पहला स्टेज शो और पहली मूवी “खुदा हाफिज” में काम किया था। उनकी मां ने अपनी बेटी की रुचि को देखते हुए उनका मॉडलिंग में पोर्टफोलियो बनाया जिसके बाद वे टीवी में भी नजर आने लगी और उन्हें ढेर सारे रोल मिलने लगे।
इसके अलावा और भी कई मां बेटियां हैं जिनकी टीवी सीरियल के साथ-साथ रियल लाइफ में भी अच्छी कैमिस्ट्री है जैसे कि अमरदीप झा और श्रेया झा, फाल्गुनी देसाई और झलक देसाई, सुप्रिया पिलगांवकर और श्रेया, स्वीटी वालिया और रोशनी इत्यादि।
इसे भी पढ़ेंः Celebrities who look like their Mother
क्या आप एक माँ के रूप में अन्य माताओं से शब्दों या तस्वीरों के माध्यम से अपने अनुभव बांटना चाहती हैं? अगर हाँ, तो माताओं के संयुक्त संगठन का हिस्सा बने। यहाँ क्लिक करें और हम आपसे संपर्क करेंगे।
null
null