नर्सरी एडमिशन 2020: ऐसी जानकारियां जो आपकी दुविधाओं का करेगी अंत

नर्सरी एडमिशन 2020: ऐसी जानकारियां जो आपकी दुविधाओं का करेगी अंत

एक समय था जब कॉलेज के एडमिशन को माता पिता काफी अहमियत देते थे लेकिन आज के समय में नर्सरी एडमिशन की जंग भी इससे कुछ कम नहीं है। साल 2020-2021 सत्र के लिए नर्सरी एडमिशन की प्रक्रिया शुरु हो चुकी है। इस बार के एडमिशन में कई ऐसी बातें हैं जिसे आपको जरूर जानना चाहिए। आइएं संक्षेप में समझे नर्सरी एडमिशन के लिए किन बातों का अवश्य ध्यान रखना चाहिएः

नर्सरी एडमिशन की मुख्य बातें (Complete Details of Nursery Admission Delhi 2020 in Hindi )

  1. महत्वपूर्ण जानकारी
  • बच्चे का जन्मप्रमाण पत्र, माता पिता का आधार कार्ड, पहचान पत्र आदि पहले से संभाल कर रखें।
  • स्कूलों के फॉर्म ऑनलाइन व ऑफलाइन दोनों तरह से मौजूद हैं। ऑफलाइन फॉर्म के लिए आपको स्कूल ही जाना होगा।
  • स्कूल रजिस्ट्रेशन के लिए 25 रुपये से ज्यादा नहीं ले सकते
  • प्रॉस्पेक्टस लेना जरूरी नहीं है।
  • एक से ज्यादा स्कूलों के फॉर्म भरें, कोई लिमिट नहीं है।
  • ओपन और ईडब्ल्यूएस/डीजी कैटिगरी दोनों के फॉर्म भर सकते हैं।

 

#2. आयु सीमा

  • नर्सरी के लिए उम्र 3 से 4 साल
  • केजी के लिए 4 से 5 साल
  • क्लास 1 के लिए 5 से 6 साल तक (31 मार्च तक)

 

इसे भी पढ़ेंः नर्सरी में एडमिशन दिलाने से पहले यह ध्यान रखें

 

#3. महत्वपूर्ण तारीखें

29 नंवबर : दाखिला प्रक्रिया शुरू। आवेदन फॉर्म उपलब्ध।

27 दिसंबर : नर्सरी में आवेदन व फॉर्म भरने की लास्ट डेट।

24 जनवरी : स्कूल नर्सरी एडमिशन की पहली लिस्ट जारी करेंगे।

27 जनवरी से 3 फरवरी : स्कूल अभिभावकों की समस्याओं का सामाधान करेंगे।

12 फरवरी : स्कूल दूसरी लिस्ट जारी करेंगे। इसे साथ उनके प्वाइंट भी घोषित करेंगे और प्रतीक्षा सूची भी जारी करेंगे।

13 से 19 फरवरी : अभिभावकों की समस्याओं का समाधान स्कूल करेंगे।

06 मार्चः नर्सरी एडमिशन की तीसरी लिस्ट घोषित की जाएगी।

16 मार्च : नर्सरी की दाखिला प्रक्रिया समाप्त।

 

#4. प्वॉइंट्स सिस्टम

इस वर्ष शिक्षा निदेशालय के दिशा-निर्देशों के अनुसार दाखिला में विभिन्न मानदंडों को मानक माना गया है जिसमें स्कूल से घर की दूरी, एकल संतान, सिबलिंग, माता-पिता के स्कूल के पूर्व छात्र होने के आधार पर अंक मिलेंगे। बच्चे का स्कूल घर के जितने पास होगा उसे उतने अधिक अंक मिलेंगे। दूर होने पर यह अंक कम हो जाएंगे।

इसी प्रकार अगर बच्चे का कोई भाई या बहन उसी स्कूल में पढ़ते हैं जहां आपने फॉर्म भरा है तो भी आपको कुछ अधिक अंक दिए जाएंगे।

इसे भी पढ़ेंः क्या आपके बच्चे को स्कूल में कोई परेशान करता हैं- जानिए इन 7 टिप्स से

 

#5. नर्सरी एडमिशन 2020 के लिए अनिवार्य दस्तावेज (Important Documents for Nursery Admission 2020)

यह कुछ जरूरी दस्तावेज है जो आपके बच्चे का नर्सरी स्कूल में एडमिशन करवाने में अनिवार्य है:

  • जन्म प्रमाण पत्र (Birth Ceritificate)- यह सबसे जरूरी दस्तावेज है। आप अपने बच्चे के जन्म प्रमाण पत्र की कुछ फोटो कॉपी निकलवा कर कई स्कूलों में जमा करवा दें और वास्तविक जन्म प्रमाण पत्र को अपने पास रखे जो कि अंत में आप जिस स्कूल में अपने बच्चे का एडमिशन कराना चाहते हैं उसमें काम आएगा।
  • आवास प्रमाण पत्र (Address Proof)- माता-पिता अपने एक या दो आवास प्रमाण पत्र बच्चे के एडमिशन के लिए तैयार रखें। इसके लिए आप अपना या अपनी पत्नी का पासपोर्ट, आधार कार्ड, वोटर आईडी कार्ड, राशन कार्ड, पिछले महीने के बिजली का बिल, पानी का बिल, एमटीएनएल बिल, डोमिसाइल सर्टिफिकेट का भी इस्तेमाल कर सकते हैं।
  • एलुमनाई कोटा (Alumni Quota)- अगर मां-बाप दोनों ही उस स्कूल के पूर्व छात्र रह चुके हैं तो उनका 10वीं या 12वीं कक्षा का पासिंग प्रमाण पत्र दिखाना होगा।
  • सिंगल पैरंट (Single Parent)- बहुत स्कूलों में सिंगल पैरंट वाले बच्चों के लिए पॉइंट्स होते हैं। बस आपको यह कुछ कानूनी दस्तावेजों से दिखाना होगा।
  • विशेष आवश्यकता वाले बच्चे (Handicapped child)- इसके लिए आपको सरकारी अस्पताल से विकलांगता के वास्तविक दस्तावेज लाकर दिखाने होंगे।
  • पहला बच्चा (First Kid)- अगर आप अपने पहले बच्चे का एडमिशन ले रहे हैं तो बहुत स्कूलों में इसके लिए भी प्वाइंट्स होते हैं। आपको इसके लिए एफिडेविट की आवश्यकता होगी।
  • पासपोर्ट फोटो (Passport Size Photo)- फॉर्म पर लगाने के लिए माता-पिता और बच्चे की पासपोर्ट साइज फोटोज भी चाहिए। साथ ही एक ग्रुप फोटो माता पिता और बच्चे की भी फॉर्म में चाहिए।

 

#6. नर्सरी एडमिशन के लिए फॉर्म कहां से मिलेंगे (Nursery Admission 2020-21 Form) 

नर्सरी एडमिशन के लिए फॉर्म ऑनलाइन व ऑफलाइन दोनों ही माध्यमों से उपलब्ध है। आप जिस स्कूल में एडमिशन कराना चाहते हैं उनकी वेबसाइट पर जाकर फॉर्म भर सकते हैं। ऑफलाइन की स्थिति में आपको स्कूल जाकर फॉर्म खरीदना होगा। कोई भी स्कूल फॉर्म के नाम पर 25 रूपए से अधिक राशि नहीं ले सकता। फॉर्म के साथ सभी जरूरी दसतावेज सही तरीके से लगाना ना भूलें।


Delhi Government Notification on Nursery Admission 2020

 

DPS DWARKA NURSERY ADMISSION GUIDELINE

 

Delhi Government Nursery Admission Dates 2020-21

Nursery School Admissions in Delhi NCR 2020-21

 

इसे भी पढ़ेंः बच्चों का दिमाग तेज करने के उपाय

क्या आप एक माँ के रूप में अन्य माताओं से शब्दों या तस्वीरों के माध्यम से अपने अनुभव बांटना चाहती हैं? अगर हाँ, तो माताओं के संयुक्त संगठन का हिस्सा बने। यहाँ क्लिक करें और हम आपसे संपर्क करेंगे।

null

null