एक समय था जब कॉलेज के एडमिशन को माता पिता काफी अहमियत देते थे लेकिन आज के समय में नर्सरी एडमिशन की जंग भी इससे कुछ कम नहीं है। साल 2020-2021 सत्र के लिए नर्सरी एडमिशन की प्रक्रिया शुरु हो चुकी है। इस बार के एडमिशन में कई ऐसी बातें हैं जिसे आपको जरूर जानना चाहिए। आइएं संक्षेप में समझे नर्सरी एडमिशन के लिए किन बातों का अवश्य ध्यान रखना चाहिएः
इसे भी पढ़ेंः नर्सरी में एडमिशन दिलाने से पहले यह ध्यान रखें
29 नंवबर : दाखिला प्रक्रिया शुरू। आवेदन फॉर्म उपलब्ध।
27 दिसंबर : नर्सरी में आवेदन व फॉर्म भरने की लास्ट डेट।
24 जनवरी : स्कूल नर्सरी एडमिशन की पहली लिस्ट जारी करेंगे।
27 जनवरी से 3 फरवरी : स्कूल अभिभावकों की समस्याओं का सामाधान करेंगे।
12 फरवरी : स्कूल दूसरी लिस्ट जारी करेंगे। इसे साथ उनके प्वाइंट भी घोषित करेंगे और प्रतीक्षा सूची भी जारी करेंगे।
13 से 19 फरवरी : अभिभावकों की समस्याओं का समाधान स्कूल करेंगे।
06 मार्चः नर्सरी एडमिशन की तीसरी लिस्ट घोषित की जाएगी।
16 मार्च : नर्सरी की दाखिला प्रक्रिया समाप्त।
इस वर्ष शिक्षा निदेशालय के दिशा-निर्देशों के अनुसार दाखिला में विभिन्न मानदंडों को मानक माना गया है जिसमें स्कूल से घर की दूरी, एकल संतान, सिबलिंग, माता-पिता के स्कूल के पूर्व छात्र होने के आधार पर अंक मिलेंगे। बच्चे का स्कूल घर के जितने पास होगा उसे उतने अधिक अंक मिलेंगे। दूर होने पर यह अंक कम हो जाएंगे।
इसी प्रकार अगर बच्चे का कोई भाई या बहन उसी स्कूल में पढ़ते हैं जहां आपने फॉर्म भरा है तो भी आपको कुछ अधिक अंक दिए जाएंगे।
इसे भी पढ़ेंः क्या आपके बच्चे को स्कूल में कोई परेशान करता हैं- जानिए इन 7 टिप्स से
यह कुछ जरूरी दस्तावेज है जो आपके बच्चे का नर्सरी स्कूल में एडमिशन करवाने में अनिवार्य है:
नर्सरी एडमिशन के लिए फॉर्म ऑनलाइन व ऑफलाइन दोनों ही माध्यमों से उपलब्ध है। आप जिस स्कूल में एडमिशन कराना चाहते हैं उनकी वेबसाइट पर जाकर फॉर्म भर सकते हैं। ऑफलाइन की स्थिति में आपको स्कूल जाकर फॉर्म खरीदना होगा। कोई भी स्कूल फॉर्म के नाम पर 25 रूपए से अधिक राशि नहीं ले सकता। फॉर्म के साथ सभी जरूरी दसतावेज सही तरीके से लगाना ना भूलें।
Delhi Government Notification on Nursery Admission 2020
DPS DWARKA NURSERY ADMISSION GUIDELINE
Delhi Government Nursery Admission Dates 2020-21
इसे भी पढ़ेंः बच्चों का दिमाग तेज करने के उपाय
क्या आप एक माँ के रूप में अन्य माताओं से शब्दों या तस्वीरों के माध्यम से अपने अनुभव बांटना चाहती हैं? अगर हाँ, तो माताओं के संयुक्त संगठन का हिस्सा बने। यहाँ क्लिक करें और हम आपसे संपर्क करेंगे।
null
null