काढ़ा एक ऐसा आयुर्वेदिक पेय पदार्थ है जिसको पीने से शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है। काढ़ा को आप घर का बना कफ सिरीप (home made cough syrup) भी कह सकते हैं। जैसे ही सर्दी का मौसम शुरू होता है वैसे ही लोगों में खासकर बच्चों में सर्दी जुकाम की समस्या बढ़ने लगती है। सर्दी खांसी जुकाम आदि से पूरा शरीर जकड़ सा जाता है। दवाई लेने से फायदा तो तुरंत मिल जाता है लेकिन दवाइयों के कई साइड इफेक्ट भी होते हैं। इसलिये यह जरूरी नहीं है कि हर बार खांसी जुकाम के लिए कोई दवाई ही ली जाए। इसका एक बेहतर इलाज यह हैं कि आप सर्दी खांसी के लिए काढ़ा (Sardi ke liye Kadha) भी इस्तेमाल कर सकती है। काढ़ा के लिए जो सामग्री चाहिए इसके लिए आपको तुरंत बाजार जाने की भी जरूरत नहीं होगी क्योंकि इसमें इस्तेमाल होने वाली सामग्री अक्सर आपकी रसोई में उपलब्ध होती है। तो आइयें आज पांच ऐसे काढ़ों की रेसिपी (Kadha Recipe in Hindi) जानें जिन्हें आप घर में आसानी से बना सकती हैं।
#1. काली मिर्च, लौंग और तुलसी का काढ़ा (Kali Mirch, Tulsi Kadha Recipe in Hindi)
सामग्री:
विधि:
नोट: ज्यादा सर्दी जुकाम होने पर सांस रुकने की समस्या ज्यादा होती है। इसलिए यह लौंग, तुलसी, अदरक और काली मिर्च का काढ़ा सर्दी खांसी से तुरंत आराम देता है। इसके साथ-साथ यह काढ़ा पाचन क्रिया भी सही करता है और ब्लड प्रेशर में कोलोस्ट्रेल को भी नियंत्रण में रखता है।
सामग्री:
विधि:
नोट: यह एक बहुत ही फायदेमंद काढ़ा है जो सर्दी खासी में सांस से होने वाली समस्या से राहत दिलाता है।
सामग्री:
विधि:
नोट: यह गर्म पानी बहुत फायदेमंद रहता है। इसके सेवन से आपके बच्चे की सर्दी खांसी और जुकाम बहुत जल्दी ही ठीक हो जाएगी।
सामग्री:
विधि:
नोट: यह काढ़ा सर्दी खांसी में किसी वरदान से कम नहीं है।
सामग्री:
विधि:
खांसी के लिए काढ़ा के अलावा भी कुछ ऐसी चीजें हैं जिसका आप इस्तेमाल करके भी अपने बच्चे की सर्दी खांसी से छुटकारा दिलवा सकती हैं। आइए जानते हैं:
नींबू: एक गिलास उबलते पानी में एक नींबू और शहद मिलाकर रात को सोते समय अपने बच्चे को दें। इसके पीने से जुकाम से फायदा मिलेगा।
हल्दी: हल्दी में एंटीबायोटिक गुण होते हैं और यह एक औषधि के रूप में भी जानी जाती है। यह सर्दी और जुकाम के लिए भी उपयोगी होती है। इसके साथ यह बंद नाक और गले की खराश को भी दूर करती है। इसके लिए आप एक गिलास गर्म दूध में एक चम्मच हल्दी पाउडर मिलाकर बच्चे को दे सकती हैं इससे तुरंत आराम मिलेगा।
अदरक: अदरक को भी एक महान औषधि के नाम से जाना जाता है। इसमें ऐसे पोषक तत्व मौजूद होते है जो सर्दी, जुकाम, खांसी, कफ वाली खांसी से आराम देते है। इसके लिए आप रात को सोते समय दूध में अदरक उबालकर बच्चे को पिलाएं या फिर आप अदरक की चाय भी अपने बच्चे को दे सकती है जो सर्दी और खांसी में बहुत फायदेमंद साबित होती है।
क्या आप एक माँ के रूप में अन्य माताओं से शब्दों या तस्वीरों के माध्यम से अपने अनुभव बांटना चाहती हैं? अगर हाँ, तो माताओं के संयुक्त संगठन का हिस्सा बने। यहाँ क्लिक करें और हम आपसे संपर्क करेंगे।
null