आसान स्टेप्स में जानें ब्रेस्टपंप का इस्तेमाल कैसे करें

आसान स्टेप्स में जानें ब्रेस्टपंप का इस्तेमाल कैसे करें


बहुत से कारणों से नई माँओं को बच्चों को ब्रेस्ट मिल्क पिलाने के लिए ब्रेस्ट पंप की सहायता लेनी पड़ती है। कारण कई हो सकते हैं , मिल्क सप्लाई कम होना, बच्चे का दूध ना पी पाना या काम पर वापिस लौटना आदि। ऐसे में हर नई माँ को ब्रेस्ट पंप इस्तेमाल करने में परेशानी आती है। तो आएं जाने आसान स्टेप्स में ब्रेस्टपंप का इस्तेमाल कैसे करें।

आसान स्टेप्स में जानें ब्रेस्टपंप का इस्तेमाल कैसे करें


ब्रेस्ट पंप के बारे में ले जानकारी
जब भी हम कोई भी नई चीज खरीदते हैं तो उसके बारे में पूरी जानकारी होना जरुरी है।  जानकारी होने से हमे इस्तेमाल करने में आसानी रहती है। इसलिए हमेशा जो भी ब्रेस्ट पंप खरीदें उसके फीचर्स, काम करने का तरीका और ब्रांड के बारे में पूरी जानकारी ले लें। 

आसान स्टेप्स में जानें ब्रेस्टपंप का इस्तेमाल कैसे करें


इस्तेमाल करने से पहले ब्रेस्ट पंप को करें साफ़
डिलीवरी के बाद माँ और बच्चे दोनों के लिए ही सफाई बहुत जरुरी होती है। इसलिए हर बार इस्तेमाल करने से पहले पंप को अच्छे से साफ़ करें और स्टरेलाइज़ करें। अगर आप दूध पंप करके बोतल में स्टोर करना चाहती हैं तो बोतल भी अच्छे से साफ रखें। 

आरामदायक जगह का करें चुनाव
सुनने में शायद अजीब लगे पर जगह का भी माँ की मिल्क सप्लाई पर असर पड़ता है। पम्पिंग करते समय आरामदायक जगह का चुनाव करें ताकि आप शांत रहकर आसानी से पंप कर सकें। शांत माहौल में पंपिंग करना ज्यादा बेहतर नतीजे देता है। शोर की जगह में या टेंशन और परेशानी में रहते हुए पम्पिंग ना करें। 

आसान स्टेप्स में जानें ब्रेस्टपंप का इस्तेमाल कैसे करें


ब्रेस्ट शील्ड लगाएं
जब आप पम्पिंग शुरू करें तो सबसे पहले ब्रेस्ट शील्ड को अपने स्तन पर रखें और ध्यान रहे कि ये सही तरह से इस्तेमाल किया जाना चाहिए। क्योंकि ब्रेस्टपंप को सही तरह से इस्तेमाल नहीं किया जाए तो भी मिल्क पंप नहीं होता है। 

इसे भी पढ़ेंः ब्रेस्ट पंप ने कैसे मुझे काम पर वापस लौटने में मदद की

आसान स्टेप्स में जानें ब्रेस्टपंप का इस्तेमाल कैसे करें


पम्पिंग शुरू करें। 
अच्छे से रिलैक्स होकर स्विच ऑन करते हुए पम्पिंग शुरू करें, धीरे-धीरे दूध की मात्रा बढ़ेगी। शुरुआत में हो सकता है आपको परेशानी हो लेकिन प्रैक्टिक्स करते रहने से यह आसान हो जाएगा और दूध की मात्रा भी बढ़ती जाती है।

आसान स्टेप्स में जानें ब्रेस्टपंप का इस्तेमाल कैसे करें



लवलैप ब्रेस्ट पंप के फीचर्स
लवलैप ब्रेस्ट पंप के कुछ फीचर्स हैं:

  • ये साफ करने में बेहद आसान है। 

  • आपने पिछली पम्पिंग में कितनी  दूध की मात्रा पंप की थी ये जानने के लिए इसमें  मेमोरी चिप होती है। 

  • आराम के लिए सॉफ्ट मसाज कुशन दिया गया है। 

  • इलेक्ट्रिसिटी और बैटरी दोनों मोड पर उपलब्ध है।  

  • ये BPA फ्री है। 


इसे भी पढ़ेंः बच्चों को मोबाइल से दूर रखने के लिए ये 5 तरीके आजमाए
क्या आप एक माँ के रूप में अन्य माताओं से शब्दों या तस्वीरों के माध्यम से अपने अनुभव बांटना चाहती हैं? अगर हाँ, तो माताओं के संयुक्त संगठन का हिस्सा बने। यहाँ क्लिक करें और हम आपसे संपर्क करेंगे।