प्रेगनेंसी के नौ महीने महिला को खास देखभाल की ज़रूरत पड़ती है ताकि गर्भावस्था के दौरान या प्रसव में कोई समस्या न आये। प्रेगनेंसी के दौरान जिस चीज़ की सबसे अधिक आवश्यकता होती है वो है “एक अच्छा डॉक्टर” जो नौ महीने आपकी अच्छे से जांच करे, आपको उचित सलाह और दवाईयां दे और आपका अच्छे से मार्गदर्शन कर सके। डॉक्टर नौ महीने आपके और आपके बच्चे के स्वास्थ्य पर नजर रखता है। यही नहीं यही डॉक्टर आपके प्रसव में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। ऐसे में सबसे बड़ी चुनौती यही है कि गर्भावस्था में एक अच्छा डॉक्टर कैसे चुने (how to choose Doctor or Gynecologists During Pregnancy)।
दरअसल गर्भावस्था की शुरुआत में ही आपको अपने लिए एक अच्छा डॉक्टर या गायनोक्लोजिस्ट चुन लेना चाहिए ताकि बाकी का समय बिना किसी चिंता के गुज़रे। गर्भावस्था में अपने लिए डॉक्टर ढूंढने से पहले आपको कई बातों का ध्यान रखना चाहिए जैसे कि:
सबसे पहले डॉक्टर के बारे में पूरी जानकारी लें, उसके बाद ही अपना इलाज शुरू करवाएं। डॉक्टर कितना प्रसिद्ध है और लोगों की उसके बारे में क्या राय है, इसके बारे में पहले ही पता कर लें। जो लोग यहाँ अपना इलाज करवा रहे है या करवा चुके हैं उनका अनुभव डॉक्टर के साथ कैसा है यह भी जानना आपके लिए बेहद आवश्यक है क्योंकि अगले नौ महीने आपके और आपके शिशु का स्वास्थ्य का ध्यान आपके डॉक्टर को ही रखना है। ऐसे में डॉक्टर के बारे में सब कुछ जानना आपके लिए बेहद आवश्यक है।
इसे भी पढ़ेंः प्रेगनेंसी के दौरान अल्ट्रासाउंड के बारें में पूरी जानकारी
गर्भावस्था में अपने डॉक्टर को चुनने के लिए एक और चीज़ का ध्यान रखना पड़ता है और वो है अपनी आर्थिक क्षमता। दरअसल प्राइवेट डॉक्टर की फीस बहुत अधिक होती है और प्रसव के समय खर्च भी बहुत अधिक होता है। ऐसे में डॉक्टर चुनने से पहले उसकी फीस और प्रसव के समय होने वाले खर्च आदि के बारे में पूरा जान लें।
कई बार महिला को कुछ ऐसी शारीरिक समस्याएं होती हैं जो गर्भावस्था के समय अधिक परेशान कर सकती हैं। इसलिए अपने लिए डॉक्टर चुनने से पहले सबसे पहले अपनी चिकित्सा अवस्था के बारे में डॉक्टर को बता दें और उसकी राय ले लें।
अगर डॉक्टर आपकी पूरी चिकित्सकीय इतिहास जानने के बाद आपको पूरी तरह से आश्वस्त कर दें कि वो आपकी गर्भावस्था और प्रसव में आपकी मदद कर सकता है तो उसके बाद ही कोई निर्णय लें।
डॉक्टर चुनने के लिए अपनी सुविधा का भी ध्यान रखें। ध्यान रखे कि डॉक्टर का हॉस्पिटल या क्लिनिक आपने घर से बहुत दूर न हो अन्यथा आपको परेशानी होगी। अगर आप नौकरी करती हैं तो ऐसी डॉक्टर को चुने जिसका क्लिनिक आपके ऑफिस के रास्ते में आता हो ताकि आपके लिए अच्छा रहे। अगर आपका घर अधिक दूर होगा तो आपका अधिकतर समय जाने-आने में लग जाएगा जिससे आपको असुविधा होगी। प्रसव या किन्हीं मुश्किल परिस्थितियों में भी डॉक्टर के क्लिनिक का दूर होना आपके लिए मुश्किल भरा हो सकता है।
सबसे पहले अपनी सुविधा के अनुसार कुछ डाक्टरों की लिस्ट बना लें। उसके बाद उनसे मिले। गर्भावस्था के नौ महीने आप पूरी तरह से अपने डॉक्टर के ऊपर निर्भर रहते हैं। ऐसे में आपका डॉक्टर ऐसा होना चाहिए जिस पर आप पूरी तरह से विश्वास कर सके। साथ ही उनसे बात करने और कुछ भी पूछने में आपको हिचकिचाहट न हो। सबसे पहले डॉक्टर से मिल कर यह जान लें कि डॉक्टर आपकी बातों या सवालों का अच्छे से जवाब दे रहे हैं या नहीं?
इसे भी पढ़ेंः क्यों करवानी पड़ती है सिजेरियन डिलीवरी ?
अगर आपने अपना डॉक्टर चुन लिया है तो उसके बाद उस अस्पताल या नर्सिंग होने के बारे में पूरी जाँच कर लें जहाँ वो डॉक्टर प्रैक्टिस करता है क्योंकि उस डॉक्टर को आपकी तरह कई मरीज़ देखने हैं और उनका इलाज करना है। ऐसे में किसी मुश्किल या प्रसव के समय अगर अस्पताल आपको वो सुविधाएँ न दे पाएँ जिनकी आपकी ज़रूरत है तो आपके लिए मुश्किल हो सकती है। इसके साथ ही अस्पताल का वातावरण भी महत्वपूर्ण है। जानिए क्या देखें डॉक्टर और अस्पताल में :
अगर आप और आपका शिशु पूरी तरह से स्वस्थ है तो क्या वो सामान्य प्रसव कराएंगे या सी-सेक्शन? साथ ही ऐसे डॉक्टर के अस्पताल को चुने जहाँ सभी टेस्ट होते हैं और आपको कहीं और न जाना पड़े।
इसे भी पढ़ेंः गर्भावस्था के दौरान 10 सबसे आम बीमारियां
क्या आप एक माँ के रूप में अन्य माताओं से अपनी समस्याओं व अनुभवों को बांटना चाहती हैं? अगर हाँ, तो माओं के सबसे बड़े ऑनलाइन कॉम्यूनिटी से अभी जुड़ें और पाएं लाखों माओं की राय। आप यहां अपने अनुभव भी शेयर कर सकती हैं। यहाँ क्लिक करें और हम आपसे संपर्क करेंगे।
null