आजकल गलत खाने पीने की आदतों और व्यस्त दिनचर्या के चलते लगभग हर किसी को छोटी बड़ी पेट की समस्या हो ही जाती है, जैसे गैस होना, पेट में सूजन, ऐंठन आदि। इन सब में एक समस्या जो बेहद आम हो गयी है वो हैं, पेट फूलना या ब्लोटिंग।
पेट फूलने (Pet Fulane) के कई कारण हो सकते हैं जिनमें से मुख्य है, आँतों में गैस होना। इसके अलावा गैस, कब्ज, धुम्रपान, जंक फ़ूड आदि का सेवन भी इस समस्या के लिए कारण बन सकते हैं।
ये एक आम समस्या है, व्यायाम, संतुलित आहार और कुछ घरेलू उपायों की मदद से आप फटाफट ब्लोटिंग को दूर कर सकते हैं। आयें जाने क्या हैं वो घरेलू उपाय-
अगर आपको खाना खाने के बाद पेट फूलने की समस्या होती हैं तो भोजन करने से 15-20 मिनट पहले गुनगुने पानी में नींबू डालकर पिएं। नींबू पानी शरीर में गैस्ट्रिक एसिड को संतुलित करता है और आँतों में गैस बनने से भी रोकता है।
अदरक एक ऐसा आयुर्वेदिक हल है जिसके सेवन से पेट संबंधी अनेकों समस्याओं का निवारण होता है। अदरक पेट में ऐंठन की समस्या के साथ-साथ गैस से भी छुटकारा दिलाता है। इसलिए अदरक की चाय का सेवन करें। इसके अलावा दो अन्य तरह से भी आप अदरक का सेवन ब्लोटिंग को दूर करने के लिए कर सकते हैं।
इसे भी पढ़ेंः कब्ज के 10 घरेलू उपाय
एक चम्मच एप्पल साइडर विनेगर को खाने से पहले पानी में मिला कर तीनों टाइम पिएं, और ऐसा तब तक करें जब तक आपको ब्लोटिंग के लक्षण कम ना हो जाएँ।
लौंग एक बहुत ही उपयोगी हर्ब है। लौंग का इस्तेमाल खाने में करें या इसके अलावा आप लौंग के तेल की 2-4 बूँदें पानी में डालकर इसका सेवन करें। ये पेट की समस्याओं से निजात दिलवाता है।
इसे भी पढ़ेंः प्रसव के बाद किये जाने वाले 7 मुख्य योगासन
जीरे में कार्वोल और कारवीन नाम के केमिकल मौजूद होते हैं जो पाचन शक्ति को बेहतर करते हैं और पेट की सूजन और उससे बनने वाली गैस से भी निजात दिलाते हैं।
पुदीने में मेंथोल ऑइल होता है जो मांसपेशियों को आराम देता है। साथ ही पुदीना पित्त नली और पित्राश्य में ऐंठन को दूर करता है। ब्लोटिंग दूर करने के लिए आप निम्न तरह से पुदीने का इस्तेमाल कर सकते हैंः
ये तो हम सब जानते हैं कि केले में फाइबर होता है जो कब्ज आदि की समस्या से हमे निजात दिलवाता है, इसके अलावा केले में पोटाशियम होता है जो पेट में फ्लूइड को नियंत्रित रखते हुए पेट की सूजन को दूर करता है। इसलिए हो सके तो केले को लगभग रोज अपनी डाइट में शामिल करें।
ये घरेलू उपाय तो जरुर ब्लोटिंग की समस्या में गुणकारी हैं ही, साथ ही आप अपनी दिनचर्या में भी कुछ छोटे-मोटे बदलाव करते हुए इस समस्या को दूर कर सकते हैं। जैसे कि
इन सब चीजों को ध्यान में रखते हुए आप ब्लोटिंग या पेट फूलने की समस्या से बचाव कर सकते हैं। इसके अलावा अगर ये समस्या आपको रेगुलर रह रही है और आपकी दिन भर के रूटीन पर इसका असर पड़ रहा है , जैसे कि बहुत ज्यादा पेट दर्द या बेचैनी रहना, मल में रक्त आना आदि तो तुरंत अपने डॉक्टर से सलाह लें।
नोट- ये सभी घरेलू नुस्खे उनके लिए हैं जिन्हें हेल्थ संबंधी कोई समस्या नहीं है। थाइरोइड, डायबिटीज, या उच्च रक्तचाप की समस्या होने पर ये घरेलू नुस्खे डॉक्टर की सलाह के बाद ही अपनायें। इसके अलावा गर्भवती महिला और छोटे बच्चे भी बिना डॉक्टर से सलाह लिए इन सब चीजों का सेवन ना करें।
इसे भी पढ़ेंः प्रेगनेंसी के बाद बवासीर के कारण और उपाय
क्या आप एक माँ के रूप में अन्य माताओं से शब्दों या तस्वीरों के माध्यम से अपने अनुभव बांटना चाहती हैं? अगर हाँ, तो माताओं के संयुक्त संगठन का हिस्सा बने। यहाँ क्लिक करें और हम आपसे संपर्क करेंगे।
null
null