बच्चों के चेहरे पर दाने होने के कारण व घरेलू उपाय

बच्चों के चेहरे पर दाने होने के कारण व घरेलू उपाय

नवजात शिशु बहुत नाजुक होते हैं व माता-पिता अपने बच्चों की जरा सी परेशानी देख कर व्याकुल हो जाते हैं छोटे बच्चों को अतिरिक्त देखभाल की आवश्यकता होती है क्योंकि नवजात शिशु के लिए जरा सी की गई लापरवाही उनके लिए परेशानी का बड़ा कारण बन सकती है बच्चे इतने कोमल होते हैं कि वे बहुत जल्दी बीमार भी पड़ जाते हैं उनको कई तरह की त्वचा संबंधी समस्याएं हो सकती है जैसे कि रैशेष, घमौरियां इत्यादि इसी प्रकार एक समस्या यह भी है कि बच्चों के चेहरे पर दाने (Baby Acne) होने लगते हैं यह भी एक आम समस्या है अगर हम इसका सही से ध्यान ना रखें तो यह एक गंभीर रूप ले सकती है   बच्चों की त्वचा कोमल और बहुत संवेदनशील होने से व साफ-सफाई न रखने के कारण दाने हो जाते हैं इसके अलावा कई अन्य कारण भी है बच्चों के चेहरे पर दाने (bachhe ke chehre par dane) होने के। इन्ही कारणों को आज हम विस्तार से जानेंगे  

बच्चों के चेहरे पर दाने होने के कारण (Causes of Baby Acne in Hindi)

#1. हार्मोन में बदलाव (Change in Hormones)

बच्चों में दाने निकलने की समस्या का एक मुख्य कारण हार्मोन में बदलाव होना होता है इस उम्र में शिशु का हार्मोन सामान्य नहीं रहता जिसके कारण उसके चेहरे पर दाने (bachchon ke dane) निकलने लगते हैं इसे भी पढ़ेंः बच्चों को उल्टी आने पर घरेलू उपाय

#2. एलर्जी (Allergy)

एलर्जी भी बच्चों के चेहरे पर दाने का कारण हो सकती है विशेषकर मां के खाने-पीने का असर सीधा बच्चे के स्वास्थ्य पर प्रभाव डालता हैं छोटे बच्चे पूरी तरह से मां के दूध पर ही निर्भर करते हैं ऐसे में अगर आप मांसाहार, मादक पदार्थो इत्यादि का सेवन ज्यादा करती है तो इसके कारण बच्चों को एलर्जी जैसी समस्या हो सकती है और उनके चेहरे पर दाने भी हो सकते हैं  

#3. साफ-सफाई का अभाव (Dirtiness)

छोटे बच्चे बहुत कोमल और संवेदनशील होते हैं। वे जल्दी ही किसी बीमारी की चपेट में आ जाते हैं उनकी अच्छे से साफ-सफाई का ध्यान ना रखा जाए तो उनके चेहरे पर दाने हो सकते हैं जैसे कि छोटे बच्चे को रोजाना नहलाना या फिर नरम सूती कपड़े से पूछना, बच्चों को गोद में उठाते समय अपने हाथों को अच्छे से धोना इत्यादि  

#4. ज्यादा पसीना आने के कारण (Too much sweating)

बच्चों में ज्यादा पसीने के कारण कई तरह की बीमारियां हो सकती है जैसे कि रैशेष, घमौरियां और उनके चेहरे पर दाने निकल आना इत्यादि इसलिए बच्चों के ज्यादा पसीना आने के कारण भी उनके चेहरे पर दाने होने का कारण हो सकते हैं छोटी सी उम्र में पसीने की ग्रंथियां शिशु के ऊपर प्रतिकूल प्रभाव डालती है संक्रमण के कारण भी बच्चों के चेहरे पर दाने हो सकते हैं  

#5. जरूरी पोषक तत्व ना मिल पाना (Lack of nutrients)

अगर बच्चों को जरूरी पोषक तत्व नहीं मिलते हैं तो यह भी इस समस्या का एक मुख्य कारण हो सकता हैं अगर बच्चों का पेट पूरी तरह से साफ ना हो तो भी उनके चेहरे पर दाने हो सकते हैं इसलिए पेट के रोग भी इस समस्या को बढ़ावा देते हैं इस कारण बच्चों को कब्ज की समस्या भी नहीं होनी चाहिए इसे भी पढ़ेंः बच्चों में खून की कमी को दूर करने के तरीके

बच्चों के चेहरे पर दाने होने पर घरेलू उपाय (Home remedies for Baby Acne in Hindi)

अगर आपके बच्चे के चेहरे पर दाने हो जाते हैं तो आप इस समस्या से घबराए नहीं बल्कि कुछ घरेलू उपाय अपनाकर आप इस समस्या से अपने शिशु को छुटकारा दिलवा सकती हैं तो आइए जानते हैं बच्चों के चेहरे पर दाने होने पर घरेलू उपचार  

#1. मां अपने खान-पान का ध्यान रखें (Take care of yourself food)

अगर नवजात शिशु के चेहरे पर दाने होते हैं तो उस समय मां को अपने खाने-पीने का पूरा ध्यान रखना चाहिए क्योंकि मां के खाने-पीने का असर और उससे मिलने वाले पोषक तत्व ही शिशु के शरीर में प्रवेश करते हैं और उसके स्वास्थ्य पर प्रभाव डालते हैं इसलिए आप ऐसे आहार ना ले जिससे बच्चे को किसी तरह की एलर्जी या चेहरे पर दाने हो  

#2. साफ-सफाई का पूरा ध्यान रखें (Proper cleanliness)

आप अपने बच्चों के आसपास और उसकी सफाई का पूरा-पूरा ध्यान रखें धूल मिट्टी के कारण बच्चों के चेहरे पर दाने हो जाते हैं जो बाद में फुंसी का रुप ले लेते हैं छोटे बच्चों के आसपास गंदगी ना रखें और बच्चों को भी पकड़ते समय हाथों को साबुन से अच्छे से धो ले अपने शिशु को अच्छे से नहलाए व फिर एक सूती कपड़े से उसका शरीर पूछे। इसके अलावा किसी अच्छे तेल से उसके पूरे शरीर की हल्के हाथों से मालिश करें  

#3. अच्छे उत्पाद का इस्तेमाल (Use of correct products)

बच्चों के बार-बार चेहरे पर दाने होते हैं तो आपको इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि बच्चों की त्वचा बहुत संवेदनशील होती है और इस मामले में बड़ी सावधानी बरतनी चाहिए आप बच्चों के लिए जो भी उत्पाद इस्तेमाल करती है उसके बारे में अच्छे से जानकारी ले ले ताकि उसमें कोई केमिकल ना हो जिसकी वजह से आपके बच्चे के चेहरे पर व त्वचा पर कोई नुकसान पहुंचता है इसके अलावा आप यह भी चेक कर ले कि उसे किसी उत्पाद से एलर्जी तो नहीं है इसलिए आप उसके मालिश वाला तेल, नहलाने वाली साबुन और पावडर आदि का इस्तेमाल ध्यान से करें क्योंकि कभी-कभी कोई उत्पाद किसी बच्चे को एलर्जी कर सकता है  

#4. बच्चों के खाने पीने की चीजों का ध्यान रखें (Take care of kids food)

एक स्तनपान कराने वाली मां को अपने आहार के साथ साथ बच्चों के आहार का भी पूरा-पूरा ध्यान रखना चाहिए कई बच्चों को पौष्टिक आहार में कमी होने से उन्हें कब्ज की समस्या हो सकती है जिससे उनके चेहरे पर दाने निकलने लगते हैं इसलिए आप बच्चों को फाइबर युक्त और पौष्टिक आहार दें ताकि उनका पेट रोजाना अच्छे से साफ हो जाए और उन्हें दाने जैसी समस्या का सामना ना करना पड़े  

#5. बच्चों के कपड़े (Kids clothes)

आप बच्चों के कपड़ों को साफ और थोड़े ढीले कपड़े ही पहनाये आप इस बात का भी ध्यान रखें कि बच्चों के तकिए का कवर, चादर, कंबल और उसके कपड़े अच्छे से धुले हुए हो उनका वाशिंग पाउडर भी अच्छा और बढ़िया होना चाहिए। बच्चे बहुत जल्दी कीटाणुओं की चपेट में आते हैं इसलिये उनकी छोटी-छोटी बातों का भी ध्यान रखें  

#6. नारियल का तेल (Coconut Oil)

नारियल का तेल दानों को कम करने या खत्म करने में काफी सहायक होता है इसके लिए आप बच्चों के चेहरे पर नारियल का तेल धीरे-धीरे हल्के हाथों से लगाए फिर थोड़ी देर बाद उनका चेहरा धो दे बच्चों के चेहरे पर होने वाले दाने को इससे राहत मिलेगी आप नारियल तेल के अलावा बादाम के तेल का भी इस्तेमाल कर सकती है परंतु इसके लिए सरसों के तेल का प्रयोग ना करें क्योंकि सरसों का तेल चेहरे के रोम छिद्रों को बंद कर देगा जिससे चेहरे की गंदगी नहीं निकल पाएगी  

#7. गुलाब जल (Rose Water)

गुलाब जल शरीर को ठंडक देता हैं इसके लिए आप बच्चों के चेहरे पर रूई लेकर उसमे गुलाब जल की कुछ बूंदें लगाएं और उसको बच्चों के चेहरे पर दाने पर लगाएं आप थोड़ी देर बाद में उनका चेहरा धो सकती है इससे भी उनको काफी राहत मिलेगी  

#8. सेब का सिरका (Apple Vinegar)

सेब का सिरका भी दानों को दूर करने में काफी मदद करता है इसके लिए आप थोड़ा सा सेब का सिरका लेकर बच्चों के चेहरे पर अच्छे से लगाएं और आधे घंटे बाद उनका चेहरा धो दें इससे उन्हें दानों से होने वाले दर्द से राहत मिलेगी और साथ के साथ चेहरे की गंदगी भी निकल जाएगी  

#9. जायफल का पावडर (Nutmeg Powder)

सबसे पहले आप जायफल को पीसकर उसका पावडर बना लें और फिर इस पावडर में चार चम्मच दूध मिलाएं अब इस लेप को आप बच्चों के चेहरे पर लगाएं और आधे घंटे बाद चेहरे को साफ गुनगुने पानी से धो दें इससे भी बच्चों को दानों की समस्या से काफी आराम मिलेगा  

#10. बार-बार दानों पर हाथ न लगाएं (Don’t touch affected area again and again)

अगर आपके बच्चे के चेहरे पर दाने निकले हुए हैं तो आप उनके चेहरे पर बार-बार हाथ न लगाएं और ना ही अलग-अलग तरह की क्रीम का इस्तेमाल करें बार-बार हाथ लगाने से संक्रमण और ज्यादा फैलेगा और दाने बढ़ जाएंगे बच्चों को अच्छी नींद लेने दे और कोई भी दवा लगानी है तो रुई से ही लगाएं ताकि बच्चों को कोई संक्रमण ना हो   यह छोटे-छोटे उपाय (Home Remedies for Baby Acne on Face in Hindi) अपनाकर आप बच्चों के चेहरे पर होने वाले दाने से छुटकारा दिलवा सकती हैं इस बात का भी पूरा ध्यान रखें की बच्चे को इसमें से किसी से एलर्जी ना होअगर फिर भी दाने ठीक नहीं हो रहे हैं तो आप अपनी डॉक्टर से जरूर परामर्श ले इसे भी पढ़ेंः नवजात बच्चों की गैस दूर करने के 10 घरेलू उपाय क्या आप एक माँ के रूप में अन्य माताओं से शब्दों या तस्वीरों के माध्यम से अपने अनुभव बांटना चाहती हैं? अगर हाँ, तो माताओं के संयुक्त संगठन का हिस्सा बने। यहाँ क्लिक करें और हम आपसे संपर्क करेंगे।

null

null