आजकल कई माताएं अपने बच्चे के लिए बाजार के खाद्य पदार्थों से अपने घर में बने आहार को ही प्राथमिकता दे रही हैं। ताकि वो बच्चे के स्वास्थ्य को लेकर पूरी तरह से आश्वस्त रहें। अगर आप भी अपने शिशु के स्वास्थ्य को लेकर चिंतित रहती हैं तो अपने शिशु के लिए घर पर ही बेबी फूड (Home made Baby Food) बना सकती हैं।
इसे बनाने के लिए आपको किसी अलग या विशेष सामान की आवश्यकता भी नहीं पड़ती। पौष्टिकता से बना यह आहार आपके बच्चे के विकास के लिए भी अच्छा है। जानिए कैसे घर पर बनाये शिशु आहार (Ghar par baby food kaise banaye)।
शिशु को छः महीने के होने के बाद उसे ठोस आहार देना शुरू किया जाता है। बरसों से हमारे घरों में इसकी शुरुआत बाजार में मिलने वाले सेरेलक से होती है। दरअसल सेरेलेक बनाने में कम समय लगता है। शिशु अगर छोटा है तो माँ को कई काम होते हैं।
ऐसे में सेरेलेक का प्रयोग करके माँ घर और शिशु की अन्य जिम्मेदारियों के लिए समय निकाल लेती है। मैने भी अपने शिशु के लिए सेरेलक को ही चुना था। सेरेलेक शिशु की आवश्यकता और स्वाद के अनुसार तरह-तरह के फ्लेवर्स में बाजार में उपलब्ध है। इसके साथ ही इसे बनाने के लिए सिर्फ पैकेट खोलना है और गर्म पानी में मिला कर शिशु को खिला देना है।
इसे भी पढ़ेंः 10 मुख्य प्रारम्भिक आहार
आप इसे दिन में दो बार शिशु को दे। अगर शिशु थोड़ा बड़ा हो जाए तो इसमें सब्जियों को भी मिलाया जा सकता है। शिशु के लिए यह शिशु आहार बेहद उपयोगी है और आसानी से पच जाता है।
सामग्रीः
चावल से बेबी फूड बनाने की विधिः
अब जब शिशु को खिलाना हो तो आधी कटोरी पानी में एक चम्मच यह मिश्रण डाल कर अच्छे से पका लें। आप शिशु के स्वाद के अनुसार इसमें चीनी मिला सकती हैं।
अगर आप शिशु के आहार में चावल का इस्तेमाल नहीं करना चाहती हैं तो गेहूँ से बना बेबी फूड उसे खिलाएं। गेहूँ, चने की दाल और बादाम के साथ भी आप बेबी फूड बना सकती हैं।
सामग्रीः
बेबी फूड बनाने की विधिः
अब जब बच्चे को भूख लगे तो एक बर्तन में थोड़ा सा पानी लेकर एक या दो चम्मच इस पावडर को डाल लें। इसके बाद इसे तब तक पकाएं जब तक यह मिश्रण गाढ़ा न हो जाये। अब इसमें आप चीनी डाल दें। अगर आपके पास गुड़ है तो उसका प्रयोग करें क्योंकि चीनी की तुलना में गुड़ अधिक स्वस्थ्यवर्धक होता है। अब इस मिश्रण को ठंडा होने दें और शिशु को खाने के लिए दें।
आप पोहे से भी शिशु के लिए आहार बना सकते हैं। इसे बनाने के लिए आपको केवल पोहा और मिश्री की आवश्यकता है। मिश्री की जगह आप शक्कर का प्रयोग भी कर सकती है।
सामग्रीः
बेबी फूड बनाने की विधिः
जब इसे शिशु को खिलाना हो तो उस समय आप इसे गर्म पानी में डाल कर खाने के लिए दे सकती हैं। यही नहीं आप इसे ऐसे भी शिशु को दे सकती हैं। खाने में यह आहार अच्छा और बेहद स्वादिष्ट होता है।
इसे भी पढ़ेंः 5 झटपट तैयार होने वाले बेबी फूड
सामग्रीः
बेबी फूड बनाने की विधिः
जब बच्चे को इसे देना हो तो इसके दो चम्मच निकाल कर पानी में अच्छे से पका लें। बच्चों के लिए यह एक बेहतरीन आहार है।
दलिया भी शिशु को देने के लिए स्वास्थ्यवर्धक आहार है। बाजार में गेहूँ का दलिया आसानी से उपलब्ध होता है।
सामग्रीः
बेबी फूड बनाने की विधिः
अगर बच्चा थोड़ा बड़ा हो जाता है तो आप सब्जियों वाला नमकीन दलिया भी बना सकती हैं। बच्चे के लिए दलिया बहुत ही अच्छा और पौष्टिक आहार हैं। छोटे बच्चों को भी रोज़ एक ही तरह का आहार पसंद नहीं आता हैं इसलिए बच्चे के लिए अलग-अलग तरह के आहार बनाये ताकि उसे पोषण के साथ-साथ पूरा स्वाद प्राप्त हो और भोजन में उसकी रूचि भी बनी रहे।
घर का बना बेबीफूड बेशक काफी पौष्टिक होता है लेकिन इसे बनाते और रखते समय हमें सावधानियां अवश्य रखनी चाहिए। आइयें जानें होममेड बेबी फूड (ghar par baby food banane ki vidhi) बनाते समय निम्न सावधानियां रखेंः
इसे भी पढ़ेंः बच्चों के लिए 10 आसान आलू रेसिपीज
क्या आप एक माँ के रूप में अन्य माताओं से शब्दों या तस्वीरों के माध्यम से अपने अनुभव बांटना चाहती हैं? अगर हाँ, तो माताओं के संयुक्त संगठन का हिस्सा बने। यहाँ क्लिक करें और हम आपसे संपर्क करेंगे।
null
null