माँ का दूध बच्चों के लिए सबसे पहला और जरूरी आहार होता है हालांकि ज्यादातर महिलाओं को शिशु को स्तनपान करवाने में दिक्कत नहीं आती परंतु कुछ महिलाएं ऐसी होती हैं जो यह नहीं कर पाती या फिर उनके स्तनों में दूध कम बनता है।
ऐसे में बच्चे की रोज दूध की जरूरत पूरा करना मां के लिए बहुत मुश्किल काम हो जाता है। तो चलिए आज जानते हैं कि मां का दूध बढ़ाने के लिए आपको क्या अवश्य खाने चाहिए? यहां आप निम्न जानकारी पा सकती हैं:
स्तनपान कराने के कई फायदें होते हैं। वैसे तो महिलाएं आम घरेलू नुस्खे अपनाकर अपनी छाती का दूध बढ़ा सकती हैं परंतु अगर उन्हें और कोई दिक्कत हो जिसके कारण दूध नहीं बन रहा हो तो उन्हें डॉक्टर के पास जाना चाहिए। तो आइए जानते हैं कुछ ऐसे घरेलू नुस्खे जिन्हें अपनाकर आप अपनी छाती का दूध बढ़ा सकती है।
दूध बढ़ाने के लिए मेथी का कैसे इस्तेमाल करें?
नोट: यह पीने में स्वाद रहित होता है परंतु इसके परिणाम काफी अच्छे होते हैं। आप अपना दूध बढ़ाने के लिए पारंपरिक तरीके से मेथी के लड्डू भी बना सकती है। यह भी बहुत फायदेमंद होता है।
इसे भी पढ़ेंः महिला नसबंदीः कब चुनें और कैसे चुनें
सौंफ, जीरा, काला तिल, लहसुन और दालचीनी आदि इन सबका रोज अपने खाने में इस्तेमाल करने से माँ की छाती में दूध की बढ़ोतरी हो सकती है क्योंकि इसमें गलैटागोगुएस (Galactagogues) होता है।
सुपर फूड को कैसे इस्तेमाल किया जाएँ?
यह दक्षिण भारतीय खानों में बहुत प्रसिद्ध है। सहजन में बहुत सारे पोष्टिक तत्व होते हैं और यह महिला में दूध के उत्पादन को भी बढ़ाते हैं।
यह महिला की छाती के छिद्र को खोलने में मदद करता है और स्तन ग्रंथि को उत्तेजित करता है जिससे दूध का उत्पादन बढ़ता है। इसका सबसे सही तरीका यह है कि आप सहजन का जूस या फिर इसका सूप के रूप में पियें।
तुलसी एक परंपरागत जड़ी बूटी है। यह महिला में दूध के उत्पादन को बढ़ाने के लिए बहुत पहले से इस्तेमाल की जा रही है। इसमे नियासिन, आयरन, कैरोटीन और थियामाइन भरपूर मात्रा में होता है जो कि मां और बच्चे दोनों को कई बीमारियों और संक्रमण से बचाता है।
तुलसी को कैसे इस्तेमाल करें?
आपको इसमें कुछ खास नहीं करना हैं, बस प्रसव के बाद रोजाना दिन में 2 बार तुलसी वाली चाय का सेवन करना हैं। इससे आपके दूध के उत्पादन में बहुत मदद मिलेगी।
ब्राउन राइस में भरपूर मात्रा में फाइबर होता है और यह सफेद चावल से ज्यादा फायदेमंद होते हैं। यह हार्मोंस को उत्तेजित करने का काम करते हैं जिससे महिला की छाती में दूध बनता है। इनको खाने से आप अच्छा महसूस करेंगी, रक्त संचार का स्तर ठीक रहेगा और आपकी भूख भी बढ़ेगी।
ब्राउन राइस का कैसे इस्तेमाल करें?
इसमें आप सीधा-सीधा सफेद चावल की जगह ब्राउन राइस का इस्तेमाल करें।
मिले ज़ुले लेखः
जौं एक ऐसा अनाज है जिसमें भरपूर मात्रा में फाइबर, विटामिन, खनिज और एंटी ऑक्सीडेंट पाए जाते हैं जों कि शरीर में दूध बनाने का काम करते हैं। इसे खाने से महिला में ऊर्जा आती है जिसकी उसे शिशु के होने के बाद बहुत ज्यादा जरूरत होती है।
जौं का इस्तेमाल कैसे करें?
आप जौं की रोटी या फिर इसका सूप बनाकर पिएं। इससे आपको भरपूर लाभ होगा।
लौकी एक बहुत ही पौष्टिक सब्जी है और यह माँ के आहार में जरूर होनी चाहिए। इसमें पानी की मात्रा और फाइबर की मात्रा भरपूर होती है जिससे पाचन तंत्र मजबूत बनता है। इसे खाने से मां के शरीर में अधिक दूध बनता है और उसकी बॉडी हाइड्रेटेड रहती है।
लौकी का इस्तेमाल कैसे करें?
ओटमील में आयरन और फाइबर होता है जो कि पाचन तंत्र को मजबूत बनाता है। इसे सुबह नाश्ते में खाने से महिला के शरीर में दूध का उत्पादन बढता है। यह छाती में दूध बढ़ाने का सबसे सही तरीका है।
ओटमील का कैसे इस्तेमाल करें?
इसे भी पढ़ेंः दूध छुड़ाने के बाद बच्चों के शरीर में कैसे बदलाव आते हैं
क्या आप एक माँ के रूप में अन्य माताओं से अपनी समस्याओं व अनुभवों को बांटना चाहती हैं? अगर हाँ, तो माओं के सबसे बड़े ऑनलाइन कॉम्यूनिटी से अभी जुड़ें और पाएं लाखों माओं की राय। आप यहां अपने अनुभव भी शेयर कर सकती हैं। यहाँ क्लिक करें और हम आपसे संपर्क करेंगे।
null
null