एक मां आपके लिए क्या कुछ नहीं करती? एक मां का दर्द और उसकी भावनाओं को समझना है तो इस वीडियो (Emotional Video of Mom in Hindi) को देखना ना भूलें। कभी सोचा है एक मां कितनी खुश हुई होगी कि जब उसे पता चला होगा वह प्रेगनेंट है। प्रेगनेंसी किट की वह दो लाइनें आपकी मां की आंखों में हजारों खुशी के आंसूओं को लेकर आई होगी। कितनी खुश हुई होगी कि जब पहली बार उन्होंने आपकी किक को पेट पर महसूस की होगी। कितना दर्द हुआ होगा उस मां को जब आपका जन्म हुआ होगा? वह बैचेनी भरी रातें, आपकी भूख के लिए अपनी नींद को कुर्बान करने का वह दर्द। आपकी जरा सा बीमारी में रो देने वाली मां। बचपन में आपको लगने वाले हर टीके के साथ आपके साथ रोने वाली मां। आपकी हर बीमारी पर खुद को समर्पित करने वाली मां ताकि आप जल्दी सही हो सकें। कितनी खुश हुई होगी कि वह मां जब उसने आपको पहली बार चलते हुए देखा होगा। कितनी खुशी होगी उन कानों को जब आपने पहली बार मां कहा होगा। वो हर बात जो जज्बातों के शब्द-सागर में किसी भी कलम से पिरोए नहीं जा सकते। एक मां और उसकी भावनाएं, अंतहीन, अविष्मय। अपनी माँ को टैग करना ना भूले और इसे सभी माँ के साथ शेयर करे|