सर्दियों में बालों को स्वस्थ रखने के 5 टिप्स

सर्दियों में बालों को स्वस्थ रखने के 5 टिप्स

सर्दियों आते ही में बालों की समस्याएं शुरु होने लगती हैं। सर्दियों में बालों की समस्या ठंड और कई बार ना नहाने के कारण भी होती है। वातावरण में मौजूद धूल और प्रदूषण के कण भी बालों को बर्बाद करने के लिए दोषी होते हैं। यह समस्या सर्दियों में थोड़ी ज्यादा ही हो जाती है। इसलिए आज हम आपके लिए लाएं है सर्दियों में बालों को स्वस्थ रखने के 5 आसान टिप्स (Easy Winter Hair Care Tips in Hindi)

सर्दियों में बालों को स्वस्थ रखने के 5 टिप्स

गीले बालों पर कंघी ना करे (Don’t comb when hairs are wet)   अगर आपको लगता हैं कि बालो के सूखने के बजाये गीले में कंघी करने से बाल कम टूटते हैं तो यह बिल्कुल गलत हैं। इसलिये आप सर्दियों में बालों को जल्दी सुखाने के चक्कर में गीले बालों पर कंघी ना करें और ना ही बालों को बांधे क्योंकि इससे बाल ज्यादा टूटने लगते हैं।

सर्दियों में बालों को स्वस्थ रखने के 5 टिप्स

कंडीशनर को सही तरीके से लगाये (Put conditioner in right way)   अगर आप शैम्पू करने के बाद कंडीशनर का प्रोयोग करती हैं तो आपको पता होना चाहिए कि इसमें काफी रसायन मिले होते हैं। इसलिए कंडीशनर को लगाने के बाद बालों को अच्छे से धोना जरूरी है।

सर्दियों में बालों को स्वस्थ रखने के 5 टिप्स

  हेयर ड्रायर का कम इस्तेमाल (Limited use of hair drier)   आजकल अक्सर महिलाओ के पास बालों को जल्दी सुखाने के लिए हेयर ड्रायर होता हैं लेकिन ठंड के कारण सिर की परत शुष्क हो जाती है। अगर आप इस पर ड्रायर का अधिक प्रयोग करेंगी तो सिर में डेंड्रफ बढ़ने का खतरा रहेगा। इसलिये इसका कम मात्र में ही इस्तेमाल करें।

सर्दियों में बालों को स्वस्थ रखने के 5 टिप्स

  हल्के गर्म तेल का प्रयोग करें (Use warm oil in hairs)   सर्दियों में आप चाहे तो नारियल या सरसों के तेल को हल्का गर्म या गुनगुना करके उसे बालों पर लगाकर हल्के हाथ से मालिश करें व आधे घंटे बालों को ऐसे ही रखें। उसके बाद बालों को धो ले। इससे आपके बाल ज्यादा स्वस्थ व घने रहेंगे।

सर्दियों में बालों को स्वस्थ रखने के 5 टिप्स

पूरी रात ना लगाएं तेल (Don’t put oil for whole night)   अक्सर कई घरों में रात को बालों की तेल से मालिश करके सुबह धोने की आदत होती हैं लेकिन सर्दियों में पूरी रात बालों पर तेल लगाने से बाल कमजोर होते हैं। सबसे बेहतर होगा कि आप नहाने से आधा या एक घंटा पहले तेल लगाये। बालों को सुरक्षित रखने के यह आसान टिप्स (Winter Hair Care Tips) आपको सर्दियों की मार से बचाने में अवश्य मदद करेंगे।