ड्राई फ्रूट पावडर बच्चों के लिए बेहद स्वास्थ्यवर्धक होता है। ड्राई फ्रूट्स में मौजूद पोषक तत्व बच्चों के विकास के लिए काफी अहम होते हैं। यह विटामिन, मिनरल्स, एंटी-ऑक्सीडेंट्स से भरपूर होती है। आप ड्राई फ्रूट पावडर को केवल दलिए या ऑट्स में ही नहीं बल्कि बच्चे के दूध या रोटी तक में भी मिला सकते हैं। ड्राई फ्रूट पावडर का एक फायदा यह भी होता है कि आप इसे स्टोर करके कई दिन तक रख सकते हैं। अक्सर ड्राई फ्रूट पावडर बनाते हुए एक दिक्कत यह आ जाती है कि कई बार हम सभी सामानों को एक साथ पीस लेते हैं जो गलत है। आइयें आज सीखे ड्राई फ्रूट पावडर बनाने का सही और आसान तरीका (Dry Fruit Powder Recipe in Hindi)।
साम्रगी
ड्राई फ्रूट पावडर बनाने की सही विधि
ध्यान रखें
फायदें (Benefits of Dry Fruit Powder for Kids)