क्या डिलीवरी के बाद एक मां की समस्या खत्म हो जाती हैं? नहीं, डिलीवरी के बाद बच्चे को गोद में लेने से लेकर उसे नहलाने तक कई काम बेहद मुश्किल होते हैं। बच्चों को पहली बार गोद में लेना वाकई बेहद रोमांचक होता है। उस नन्ही सी जान के नाजुक हाथ जब पहली बार ऊंगलियों को पकड़ते हैं तो मानो डर के मारे रोंगटे ही खड़े हो जाते हैं। आइयें जानते हैं पांच ऐसे काम जो डिलीवरी के बाद बेहद मुश्किल हो जाते हैं।
बच्चे को गोद में लेना
नाजुक सी जान को पहली बार गोद में लेना नई माँओं के लिए अक्सर आसान नहीं होता, खासकर सी सेक्शन के बाद। क्योंकि
बच्चे को फीड कराना
पहली बार बच्चे को स्तनपान कराना काफी कठिन होता है। कितनी बार फीड कराएं, क्या इसका पेट भरा होगा या नहीं, हजारों सवाल होते हैं दिमाग में।
बच्चे को नहलाना
जिस नन्ही सी जान को आप गोद में लेने से भी डरते हों उसे पहली बार नहलाना भी काफी मुश्किल काम हो जाता है।
बच्चे की मालिश
बच्चों की मालिश कब से शुरु करें, कौन सा तेल इस्तेमाल करें, ज्यादा जोर से तो नहीं कर रहें मालिश आदि तमाम सवाल दिमाग में होते हैं।
कैसे चुनें सही प्रोडक्ट्स
बच्चे की कोमल त्वचा के लिए ऐसा प्रोडक्ट चुनना चुनौती भरा होता है जो उनके लिए सौम्य हो, ऐसे में आप भरोसा कर सकती हैं बेबी डव रेंज पर।