घर की हवा को शुद्ध करने के आसान तरीके

घर की हवा को शुद्ध करने के आसान तरीके

आजकल प्रदूषण इतना ज्यादा बढ़ गया है कि खुली हवा में सांस लेने का मतलब खुद ही बीमारियों को न्यौता देना हो गया है। आजकल प्रदूषित हवा (Pradushit Hawa) की चपेट में आने से दिल व सांस संबंधी रोगी, बुजर्ग और प्री-मेच्योर डिलीवरी के केस बढ़ते जा रहे हैं। बढ़ते प्रदूषण को रोकने के लिए सरकार तो कई काम कर रही है लेकिन अपने स्तर पर हमें भी इस प्रदूषण को कम करने के लिए कार्य करने चाहिए। और इसकी शुरुआत सबसे पहले हमें अपने घर से ही करनी चाहिए। घर की हवा को शुद्ध (Clean Indoor Air) करने के लिए जरूरी नहीं है कि आप केवल महंगे एयर प्यूरीफायर पर ही निर्भर करें। आप यह कार्य बेहद आसानी से कुछ पौधों या बेहद कम खर्चों मे भी कर सकते हैं। आइये आज के इस अंक में हम जाने कि घर की हवा को कैसे शुद्ध (Cheapest Way to Clean Indoor Air) किया जाए।

घर की हवा को शुद्ध करने के आसान तरीके

चारकोल चारकोल का एक पैकेट घर की हवा में मौजूद प्रदूषित कणों, बदबू और एलर्जंस को सोख लेता है। यह करीब एक साल तक चल सकता है। आप इसे ऑनलाइन भी खरीद सकते हैं जिसकी कीमत करीब 600-900 रुपए होती है।

घर की हवा को शुद्ध करने के आसान तरीके

एयर प्यूरीफायर प्लांट्स पीस लीली, स्नेक प्लांट, ऐलोवीरा, मनी प्लांट, बांस के छोटे पौधे आदि इनडोर हवा को शुद्ध करने का काम करते हैं। एयर प्यूरीफायर के स्थान आप चार से पांच पौधे घर के अंदर रख सकते हैं। यह पौधे आप आसानी से नर्सरी से प्राप्त कर सकते हैं।

घर की हवा को शुद्ध करने के आसान तरीके

एयर वेंटिलेशन को सही करें घर के अंदर की प्रदूषित हवा को बाहर निकालने के लिए अच्छे इंतेजाम करें। किचन का वेंटिलेशन सबसे बेहतर होना चाहिए। अगर पेट्स हैं तो उनके बालों की सही से सफाई करें। किचन में कोशिश करें कि वेंटिलेशन सबसे बेहतर हो। पर्दों आदि को साफ करते हुए मुंह पर मास्क अवश्य लगाएं।

घर की हवा को शुद्ध करने के आसान तरीके

इसेंसियल ऑयल का प्रयोग दालचीनी, लौंग, टी ट्री, रोजमेरी आदि के तेल हवा में मौजूद बैक्टीरिया और अन्य किटाणुओं को मारने में सक्षम होते हैं। यह आसानी से केमिस्ट की दुकान या ऑनलाइन स्टोर पर सस्ते दामों में मिल जाते हैं।

घर की हवा को शुद्ध करने के आसान तरीके

सॉल्ट लैंप सॉल्ट लैंप में नमक के एक बड़ें टुकड़े के साथ बल्ब लगा होता है। यह नमक हवा में मौजूद हानिकारक तत्वों को दूर करता है। कीमत लगभग एक हजार रूपए।