सी-सेक्शन डिलीवरी कराने वाली 5 बॉलीवुड सेलेब्रिटी

सी-सेक्शन डिलीवरी कराने वाली 5 बॉलीवुड सेलेब्रिटी

माँ बनना महिला के लिए एक बहुत ही अनोखा और खुशी का अनुभव हैं, फिर चाहे नॉर्मल डिलीवरी से हो या फिर सी-सेक्शन से लेकिन उसका एहसास एक जैसा ही होता हैं क्योंकि जब बच्चा डिलीवरी के बाद माँ की गोद में आता है तो माँए अपने सारे दर्द भूल जाती हैं। पर डिलीवरी से पहले माओ को बहुत सी शारीरिक परेशानियों को झेलना पड़ता हैं जिससे वो गर्भावस्था के दौरान बहुत से सवालो से घिरी रहती हैं कि वो कौन सी डिलीवरी कराये।

लेकिन ये पहले से कह पाना मुश्किल हैं कि महिलाओ को नॉर्मल डेलीवेरी होगी या फिर सी-सेक्शन से क्योंकि डिलीवरी के समय महिलाओ की स्थिति क्या रहे यह उस पर पर निर्भर करता हैं। कई महिलाओ को तो ये भी लगता हैं कि अगर सी-सेक्शन से डिलीवरी होंगी तो वो कभी भी अपने पहले के शेप में नहीं आ सकती। पर ये गलत हैं, अगर कोशिश की जाए तो कुछ भी नामुमकिन नहीं। ऐसी ही कुछ बॉलीवुड की अदाकारों के बारे में हम जानेंगे जिनकी डिलीवरी सी-सेक्शन से हुई है और बाद में वो अपने शेप में वापस भी आई है।

सी सेक्शन डिलीवरी कराने वाली 5 बॉलीवुड सेलेब्रिटीस

#1. करीना कपूर

सी-सेक्शन डिलीवरी कराने वाली 5 बॉलीवुड सेलेब्रिटी

चित्र स्रोत: khabrainabhitak.com

करीना कपूर बॉलीवुड की जानी मानी सेलिब्रेटी में से एक है जिन्हे हम बेबो या बेगम साहिबा के नाम से भी जानतें हैं। करीना भी अपनी प्रेग्नंसी के दौरान काफी चर्चा में रही थी। इनकी डेलीवेरी सी-सेक्शन के माध्यम से हुई और करीना को एक बहुत ही प्यारा सा बेटा हुआ जिसका नाम तैमूर अली खान पटौदी रखा गया। डिलीवरी के बाद करीना ने भी अपना वजन काफी घटाया और वो अपने शेप में वापस आई। करीना और तैमूर हमेशा ही सुर्ख़ियों में रहते हैं।

इसे भी पढ़ें:  5 बॉलीवुड सेलिब्रिटीज जिन्होंने नोर्मल डिलीवरी करवाई

#2. फराह खान

सी-सेक्शन डिलीवरी कराने वाली 5 बॉलीवुड सेलेब्रिटी

चित्र स्रोत: the indian express

फराह खान बॉलीवुड की जानी मानी कोरिओग्राफर हैं। फराह की प्रेग्नंसी IVF की मदद से हुई थी और इनके लिए सी- सेक्शन डिलीवरी कराना ही अच्छा विकल्प था क्योंकि इन्होने एक साथ तीन बच्चों को जन्म दिया था। प्रेग्नेंसी के समय फराह का वजन काफी बढ़ भी गया था। पर डिलीवरी के बाद बहुत ही कम समय में फराह ने अपना वजन काफी हद तक कम कर लिया।

#3. मलाइका अरोड़ा खान

सी-सेक्शन डिलीवरी कराने वाली 5 बॉलीवुड सेलेब्रिटी

चित्र स्रोत: NDTV.com

मलाइका बॉलीवुड की हॉटेस्ट अदाकाराओं में से एक है। मलाइका ने 15 साल पहले ऑपरेशन से एक बेटे को जन्म दिया था। इन्होंने अपने शरीर को इतना फिट रखा है कि इन्हे देख कर यह कह पाना मुश्किल है कि वो एक माँ है। मलाइका अपने जिम और योग के लिए हमेशा से ही चर्चा में रहती हैं।

इसे भी पढ़ें:  5 बॉलीवुड फिल्मे जो बच्चो को बहुत अच्छी शिक्षा देती हैं

#4. लारा दत्ता

सी-सेक्शन डिलीवरी कराने वाली 5 बॉलीवुड सेलेब्रिटी

चित्र स्रोत: The Indian Express

हमारी पूर्व मिस यूनिवर्स और एक बहुत ही अच्छी अभिनेत्री लारा दत्ता ने 2012 में मुंबई के लीलावती अस्पताल में सी-सेक्शन के माध्यम से एक बेटी को जन्म दिया जिसका नाम साइरा है। प्रेग्नेंसी के समय उनकी बेटी ऐसी स्थिति में थी कि सामान्य डिलीवरी संभव नहीं थी। उन्होंने अपने प्रेग्नेंसी के दिनों में और बाद में भी योग का साथ नहीं छोड़ा और बहुत ही कम दिनों में अपने पुराने फिगर को प्राप्त कर लिया। योग वजन घटाने के लिए केवल फायदेमंद नहीं है, बल्कि यह शरीर को भी टोन करता हैं और साथ ही आपके स्वास्थ्य के लिए बहुत अच्छा है।

#5. शिल्पा शेट्टी

सी-सेक्शन डिलीवरी कराने वाली 5 बॉलीवुड सेलेब्रिटी

चित्र स्रोत: times of india

शिल्पा शेट्टी बहुत ही सुंदर और बेहतरीन अदाकारों में से एक है। शिल्पा अपने फिटनेस को लेकर हमेशा सुर्ख़ियों में रहती है। शिल्पा को एक बेटा है जिसकी डिलीवरी सी-सेक्शन के माध्यम से हुई थी और वो काफी कम समय में ही बिल्कुल पहले जैसी फिट और वापस अपने शेप मे आ गयीं थी।

इसे भी पढ़ें:  बॉलीवुड की 5 प्रेग्नेंट सेलेब्रिटीस का मातृत्व फोटोशूट

आज भी बहुत-सी महिलाओ के मन में सी-सेक्शन को लेकर बहुत से सवाल हैं, पर डरने की कोई बात नहीं होती। चाहे नॉर्मल हो या सी-सेक्शन के माध्यम से हो, महिलाओ को एक बार तो वजन बढ़ने की परेशानी तो होती ही है। पर ये आप पर निर्भर करता हैं कि आप किस तरह अपने शरीर और वजन को कम करे और पहले के शेप में वापस आए।

क्या आप एक माँ के रूप में अन्य माताओं से शब्दों या तस्वीरों के माध्यम से अपने अनुभव बांटना चाहती हैं? अगर हाँ, तो माताओं के संयुक्त संगठन का हिस्सा बने| यहाँ क्लिक करें और हम आपसे संपर्क करेंगे|

null