बॉलीवुड की 5 प्रेग्नेंट सेलेब्रिटीस का मातृत्व फोटोशूट

बॉलीवुड की 5 प्रेग्नेंट सेलेब्रिटीस का मातृत्व फोटोशूट

गर्भवती होना महिला के जीवन का सबसे अनमोल पल होता है। कहा जाता है कि एक महिला तब तक पूरी नहीं मानी जाती, जब तक वो माँ ना बन जाए। माता-पिता के जीवन में यह बिल्कुल एक नए अध्याय से कम नहीं होता। पहले के समय में गर्भवती महिला को बाहर निकलने के लिए मना किया जाता था| अगर गर्भवती महिलाएं बाहर निकलती तो अपने पेट को अपने आँचल से ढक्कर रखती थी|

शर्म आने के कारण वे घर से बाहर जाने में भी हिचकिचाती थी। लेकिन बदलती दुनिया के तौर-तरीकों में जिस तरह से महिलाएं अपना सिक्का जमाने की कोशिश कर रही हैं वो तारीफ़ से कम नहीं। आजकल की गर्भवती महिलाएं काम करने के लिए बाहर जाती हैं और बिना किसी हिचकिचाहट के अपने पेट को दिखाती है, इतना ही नहीं आजकल तो फोटोशूट भी होने लगे है। माता-पिता शोक से इस अनमोल समय को फोटो में कैद करना चाहते है, ताकि वो इस लम्हे को बार-बार देख सखे। ऐसा होना भी चाहिए क्योंकि यह एक नए माता-पिता और बच्चे के जीवन के प्रेम संबंध की शुरुआत होती है, जिसे छुपाकर नहीं रखा जा सकता।

ऐसी ही 5 बॉलीवुड की एक्ट्रेस के बारे में हम जानेंगे जिन्होंने गर्भवती होने के समय बिना किसी हिककिचाहट के अपना काम भी किया और बहुत से अच्छे फोटोशूट भी कराये जो बहुत ही सुंदर और मन को लुभा देने वाली है व साथ ही साथ बदलते नजरियों को भी दिखाया है।

5 बॉलीवुड गर्भवती महिलाओं की मन को लुभा लेने वाली फोटोज

#1. करीना कपूर खान

५ बॉलीवुड गर्भवती महिलाओं की मन को लुभा लेने वाली फोटोज

चित्र स्रोत: Youtube

करीना ने गर्भावस्था के दौरान अपने बेबी बम्प को बिना छुपाए फैशन डिज़ाइनर Sabyasachi के लिए रैम्पवॉक किया था। प्रेग्नेंसी के दौरान हील्स न पहनना, आराम करना और ज्यादा काम न करने जैसी भ्रांतियां सदियों से चली आ रही हैं। करीना कपूर खान की प्रेग्नेंसी काफी चर्चा में भी रही थी, ऐसा इसलिए क्योंकि करीना ने प्रेग्नेंसी की सारे झूठी बातों से हटकर एक नई सोंच बनाई है। वो अपने बेबी बम्प के साथ बहुत ही सुंदर लग रही थी। वो दिन पर दिन ओर भी ज्यादा खूबसूरत होती जा रही थी। इनके लुक से लेकर इस दोरान भी काम करने का उनका अंदाज गर्भवती महिलाओं के लिए एक नयी उम्मीद बन रही थी और बनते जा भी रही है। करीना अपने एक इंटरव्यू में ये कहती नज़र आई की “मुझे काफी आकर्षक लग रहा हैं मैं ड्रेसिंग कर रही हूँ , बाहर जा रही हूं, शूटिंग कर रही हूं,और सामान्य भी हूं।” करीना ने दिसंबर 2016 में एक खूबसूरत बच्चे को जन्म दिया और उसे तैमुर अली खान का नाम दिया।

इसे भी पढ़ें:  5 बॉलीवुड फिल्मे जो बच्चो को बहुत अच्छी शिक्षा देती हैं

#2. तारा शर्मा

५ बॉलीवुड गर्भवती महिलाओं की मन को लुभा लेने वाली फोटोज

तारा शर्मा जो की खोसला का घोसला में एक्ट्रेस रह चुकी है, इन्होंने भी अपने प्रेग्नेंसी के समय फोटोशूट कराया था। तारा अपनी प्रेग्नेंसी के समय काफी सुंदर भी नज़र आई थी। तारा का वजन प्रेग्नेंसी के समय बहुत नहीं बढ़ा था पर उनका पेट काफी आगे निकला था। अब वो दो बच्चो की माँ हैं ज़ेन और काई सलूजा। तारा ने फ़िटनेस की तरफ अपना खुद का नजरिया दिखाया है। आज तारा अपना खुद का परेंटिंग टिप्स शो चला रही है।

इसे भी पढ़ें:  मैं से माँ तक का सफर- कितना मुश्किल कितना आसान

#3. ईशा देओल

५ बॉलीवुड गर्भवती महिलाओं की मन को लुभा लेने वाली फोटोज

चित्र स्रोत: clipper28

ईशा देओल ने भी अपनी गर्भवती के समय फोटोशूट ग्रीस में कराई थी जब वो अपने पहले बच्चे को जन्म देने वाली थी। वो फोटो शूट के दौरान एक परी जैसे लग रही थी। ईशा ने सोश्ल नेटवर्किंग साइट पे भी इन फोटो को maternity shoot wid my hubby @bharattkhtani3 at santorini greece के नाम से डाला था। ईशा ने अक्टूबर 2017 को एक प्यारी सी लड़की को जन्म दिया और इस लड़की का नाम राध्या रखा है।

#4. जेनेलिया डिसुजा

५ बॉलीवुड गर्भवती महिलाओं की मन को लुभा लेने वाली फोटोज

चित्र स्रोत: bollywoodshaadis

पहली गर्भावस्था हमेशा बहुत खास होती है लेकिन जेनेलिया डिसूजा दूसरी बार गर्भवती होने पर भी उतनी ही उत्साहित और खुश थीं। जेनेलिया और रितेश ने दोनों गर्भधारण के दौरान अपनी maternity फोटोशूट कराई थी। जेनेलिया बहुत ही प्यारी और खुश दिख रही थी और दोनों ने बहुत प्यारा फोटोशूट कराया था। रितेश और जेनेलिया की प्रेम भरी केमिस्ट्री इन फोटो में स्पष्ट रूप से दिख रही है। नवंबर 2014 में उनका पहला बच्चा हुआ था जिसका नाम रियान है और जून 2016 में दूसरा वाला – राह्यल।

#5. कोंकोना सेन

५ बॉलीवुड गर्भवती महिलाओं की मन को लुभा लेने वाली फोटोज

चित्र स्रोत: bollywoodshaadis

कोंकोना सेन हमेशा से एक सीधी सादी दिखने वाली अभिनेत्री रही है ,चाहे वह भूमिका प्राकृतिक सौंदर्य के साथ ही क्यो न हो। इन्होने अपने बेबी बम्प के साथ बोल्ड हो कर मैगज़ीन के कवर पेज के लिए फोटोशूट कराया था। निश्चित रूप से ऐसा करने के लिए बहुत हिम्मत की आवश्यकता होती है।।

इसे भी पढ़ें:  5 बॉलीवुड सेलिब्रिटीज जिन्होंने नोर्मल डिलीवरी करवाई

क्या आप एक माँ के रूप में अन्य माताओं से शब्दों या तस्वीरों के माध्यम से अपने अनुभव बांटना चाहती हैं? अगर हाँ, तो माताओं के संयुक्त संगठन का हिस्सा बने| यहाँ क्लिक करें और हम आपसे संपर्क करेंगे|

null