माँ और बेटी का रिश्ता बहुत ही प्यारा और अटूट होता हैं। आमतौर पर बेटियाँ अपने पिता पर ज्यादा जाती हैं और करीब भी होती हैं पर कुछ मामलो में बेटियाँ माँ पर भी जाती हैं, ऐसी ही कुछ बॉलीवुड की बेटियां हैं जो अपनी माँ की याद दिला देती हैं। अक्सर बॉलीवुड की बात आती है तो हम बड़ी दिलचस्पी के साथ उनके बारें में पढ़ने लगते हैं या फिर न्यूज में भी बॉलीवुड के बारें में देखने के इच्छुक रहते हैं। इसलिए आज हम उन सेलेब्रिटीज के बारें में जानेगें जिनकी शकल काफी हद तक अपनी माँ से मिलती हैं या फिर यू कहिए कि पुराने कलाकारो की याद दिला देती हैं ये बेटियाँ।
चित्र स्रोत: hindustantimes.com
सोनाक्षी सिन्हा बॉलीवुड की बहुत ही सुंदर और मेहनती एक्ट्रेसो में से एक हैं। इनके पिता शत्रुघन सिन्हा हैं जो फिल्म इंडस्ट्री के काफी पुराने और होनहार एक्टर रह चुके हैं। इनकी माँ पूनम सिन्हा हैं जो कि मिस यंग इंडिया रह चुकी हैं वो भी बॉलीवुड की बहुत ही पुरानी और चहिती कलाकारो में से एक थी। इन माँ बेटियो की शकल काफी हद तक एक दूसरे से मिलती हैं। या फिर यू कहिए कि सोनाक्षी को खूबसुरती इनकी माँ से ही मिली हैं।
इसे भी पढ़ें: 5 बॉलीवुड सेलिब्रिटीज जिन्होंने नोर्मल डिलीवरी करवाई
चित्र स्रोत: India TV
सोहा अली खान बॉलीवुड की बहुत ही सिम्पल और शर्मीली हीरोइन में से एक हैं। सोहा की माँ शर्मिला टैगोर जो अपने समय में काफी मशहूर और प्रतिभाशाली एक्ट्रेस थी, उनका फ़ेस काफी हद तक सोहा से मिलता हैं। या यू कहिए कि दोनों एक दूसरे की फोटो कॉपी हैं। सोहा की हंसी भी इनकी माँ से काफी मिलती हैं। सोहा जब भी अपने भारतीय ड्रेसअप में दिखती हैं तो मानो लगता हैं शर्मिला जी हैं।
चित्र स्रोत: Deccan Chronicle
ईशा देओल फिल्म इंडस्ट्री की काफी अच्छी हीरोइन में से एक हैं। ईशा की माँ हेमा मालिनी भी बॉलीवुड की बहुत ही चहिती अदाकारा और ड्रीम गर्ल के नाम से काफी प्रसिद्ध हैं। ईशा अपनी माँ की तरह तो अपनी जगह बॉलीवुड में नहीं बना पायी लेकिन ईशा का सौन्दर्य और हंसी हेमाजी से बहुत मिलती हैं।
इसे भी पढ़ें: 5 बॉलीवुड फिल्मे जो बच्चो को बहुत अच्छी शिक्षा देती हैं
चित्र स्रोत: India TV
ट्विंकिल खन्ना जो की सुपरस्टार राजेश खन्ना और डिंपल कपाड़िया की बेटी हैं। ये बॉलीवुड की चहिती अदाकारों में से एक हैं। ट्विंकिल की खूबसूरती और अदाकारी बिल्कुल इनकी माँ डिंपल से बहुत ही मिलती जुलती हैं। ट्विंकिल अपनी माँ के जैसे ही हिन्दी फिल्मों में काफी हिट भी रही थी।
चित्र स्रोत: chitramala.in
श्रुति हसन जो साउथ इंडियन फिल्मों की एक्ट्रेस हैं, अपनी माँ सारिका हसन से बहुत मिलती जुलती हैं। श्रुति की हंसी कहे या फिर उनकी आँखें या फिर इनकी खूबसूरती सब कुछ श्रुति की माँ सारिका जी से बखूबी मिलता है या यू कहे कि उन्हे इनकी खूबसूरती विरासत में तोहफे के तौर पर मिली हैं।
चित्र स्रोत: Free Press Journal
अलिया भट्ट जो आजकल हिन्दी सिनेमा में काफी छाई हुई हैं, इनकी मासूमियत और खूबसूरती इनकी माँ सोनी राजदान से बहुत ही मिलती हैं या फिर यह कहना भी लाजमी होगा कि उन्हें ये अपनी माँ से विरासत में मिली हैं। सोनी राजदान भी अपने समय में काफी मासूम और खूबसूरत दिखती थी। इन्होने अपनी जगह बॉलीवुड में तो इतनी नहीं बनाई हैं पर अपनी ये खूबसूरती अपनी बेटी को देकर हमे एक बहुत सुंदर और मासूम कलाकार को दिया हैं।
इसे भी पढ़ें: बॉलीवुड की 5 प्रेग्नेंट सेलेब्रिटीस का मातृत्व फोटोशूट
चित्र स्रोत: jknewspoint.com
करीना जो बेगम और बेबों के नाम से आजकल बॉलीवुड में छाई हुई हैं, इनका चेहरा और आँखें जो कि बहुत ही खूबसूरत हैं अपनी माँ बबीता कपूर से मिला हैं। इन दोनों की तस्वीरे को देख कर कोई भी धोखा खा सकता हैं। बबीता भी अपने समय की काफी सुंदर और सब पर जादू करने वाली अदाकारों में से एक थी।
इन सब अदाकारों को देख कर हम कह सकते हैं की बेटी माँ के करीब तो होती ही है और माँ की परछाई भी होती हैं।
क्या आप एक माँ के रूप में अन्य माताओं से शब्दों या तस्वीरों के माध्यम से अपने अनुभव बांटना चाहती हैं? अगर हाँ, तो माताओं के संयुक्त संगठन का हिस्सा बने| यहाँ क्लिक करें और हम आपसे संपर्क करेंगे|
null