डायपर रैशेज को दूर करने की 5 असरदार क्रीम

डायपर रैशेज को दूर करने की 5 असरदार क्रीम

छोटे बच्चों में डायपर रैशेज होना एक बेहद आम समस्या है। डायपर पहनने वाले बच्चों में यह होना आम बात है। डायपर रैशेज होने का मुख्य कारण बच्चों की नाजुक त्वचा पर डायपर का लगातार रहना या पसीना होता है।

रैशेज होने पर उस जगह काफी खुजली होती और कई बार बच्चे बहुत ज्यादा रोने लगते हैं। हालांकि यह डायपर रैशेज क्रीम से आसानी से दूर हो सकते हैं। आइयें डायपर रैशेज को रोकने के टिप्स और उसे दूर करने की कुछ बेहतरीन क्रीम्स (Best Diaper Rashes Cream)।

 

डायपर रैशेज होने के कारण (Causes of Diaper Rashes in Kids)

आपके बच्चों की त्वचा बेहद नाजुक और संवेदनशील होती है। लगातार डायपर पहनाने या डायपर के कपड़े के कारण बच्चे को रैशेज हो सकते है। बच्चों को डायपर रैशेज होने के कुछ अन्य कारण निम्न हैंः

#1. लंबे समय तक गीला या गंदा डायपर पहनने से रैशेज हो सकते हैं।
#2. कुछ डाइपर जिनसे बच्चे को एलर्जी हो।
#3. पसीने या उस क्षेत्र में नमी की वजह से बैक्टीरिया का संक्रमण।
#4. डायपर के आसपास की त्वचा को रगड़ने से भी रैशेज होते हैं।
#5. एंटीबायोटिक के प्रयोग से भी रैशेज हो सकते हैं।

 

जैसे-जैसे बच्चा बड़ा होने लगता है वैसे ही उसकी त्वचा में मजबूती और नमी आने लगती है और धीरे-धीरे रैशेज कम होने लगते हैं। हालांकि जब तक आपके बच्चे की त्वचा इसके लिए सक्षम नहीं होती है तब तक आपको लगातार प्रयास करना होगा कि आपके बच्चे को कम से कम परेशानियों का सामना करना पड़े। आइयें जानें डायपर रैशेज दूर करने वाली पांच बेहतरीन क्रीम्स (Best Diaper Rashes Cream) के बारें में।

 

बच्चों के लिए 5 सबसे असरदार डायपर रैशज क्रीम (5 Best Diaper Rashes Cream for Babies in Hindi)

#1. सेटाफिल बेबी डायपर क्रीम (Cetaphil Baby Diaper Cream)

यह क्रीम बच्चों के डायपर रैशज को ठीक करने में बहुत असरदार साबित हुई है और यह क्रीम भविष्य में भी बच्चे को गिलेपन से होने वाले रैशेज से बचाती है जिससे जलन नहीं होती हैं। इसमें जिंक ऑक्साइड, जैविक कैलेंडुला और मेरीगोल्ड एक्सट्रैक्ट मौजूद होता है जो कि बच्चों की नाजुक त्वचा को आराम पहुंचाता है। इसमें विटामिन B5 और विटामिन ई के गुण भी पाए जाते हैं। इसके इस्तेमाल से शिशु को किसी भी प्रकार की हानि व एलर्जी नहीं होगी।

 

#2. सेबामेड डायपर रैशेज क्रीम (Sebamed Diaper Rash Cream)

यह क्रीम बहुत ही जानी-मानी क्रीम में से है जो कि ना केवल शिशु को डायपर रैशज से मुक्त करती है बल्कि पसीने और एलर्जी से होने वाले रैशेज से भी बचाती है। इसमें टाइटेनियम डाइऑक्साइड होता है जो शिशु की नाजुक और कोमल त्वचा को खतरनाक पदार्थों से बचाता है।

इसमें 35% ऑयल बेस होता है जो शिशु की त्वचा को हाइड्रेट, मॉइश्चराइज रखता हैं और आराम पहुंचाता है। इस क्रीम में विटामिन B5 मौजूद होता है जो बच्चों को जल्दी ठीक करता है। इसमें माइक्रोनाइज्ड, टाइटेनियम डाइऑक्साइड सॉर्बिटोल, पेंथेनोल (Panthenol), चमोमाइल (Chamomile), प्राकृतिक शहद और वीट जर्म ऑयल होता है।

सेबामेड डायपर रैशेज क्रीम खरीदने के लिए यहां क्लिक करे

 

#3. लाइफ आयुर्वेदिक डायपर रैश क्रीम (Life and Pursuits Ayurvedic Organic Diaper Rashes Cream)

यह एक आयुर्वेदिक क्रीम है जो कि जैविक सामग्री से मिलकर बनी है। यह क्रीम प्राकृतिक तेलों और आयुर्वेदिक जड़ी बूटियों से मिलकर बनी है। यह शिशु के रैशेज को प्राकृतिक रूप से ठीक करती है क्योंकि इसमें कोई भी केमिकल का प्रयोग नहीं किया गया है।

इसमें जिंक ऑक्साइड, नीम, तुलसी, हल्दी, मधुमक्खी का शहद, नारियल तेल, अरंडी का तेल और लेवेंडर ऑइल मौजूद होता है। यह डाई (Colorants), पेराबेंस (Parabens), मिनरल ऑयल और हर तरह के केमिकल से मुक्त है।

Life and Pursuits Ayurvedic Organic diaper rash cream खरीदने के लिए यहां क्लिक करे

 

#4. पाल्मर्स बॉटम बटर (Palmer’s Bottom Butter with Zinc Oxide)

इसमें 10% जिंक ऑक्साइड होता है जो शिशु की त्वचा पर एक सुरक्षित परत बनाने में मदद करता है जिससे कि शिशु को रैशेज से बचाया जा सकता है। इसमें कोकोआ बटर होता है जो कि शिशु की त्वचा को मुलायम बनाता है और रैशेज से बचाता है। इसमें जिंक ऑक्साइड, विटामिन ए, विटामिन डी और प्रो विटामिन B5 पाए जाते हैं। यह पेराबीन और मिनरल ऑयल मुक्त होती है।

Palmer’s Bottom Butter with Zinc Oxide खरीदने के लिए यहां क्लिक करे

 

#5. बर्ट्स बी डायपर रैश क्रीम (Burt’s Bees Baby Diaper Rash Ointment)

इस क्रीम में 40% जिंक ऑक्साइड और स्वीट बादाम तेल पाया जाता है जो साथ में मिलकर बच्चों को किसी भी प्रकार के रैशेज से बचा कर उसे एक सुरक्षित त्वचा देते हैं और साथ ही उसकी त्वचा में नमी भी लाते हैं।

इसमें जिंक ऑक्साइड, बदाम तेल, मधुमक्खी का शहद, जोजोबा सीड ऑयल, अरंडी का तेल और ओलिव ऑयल मौजूद होता है। यह पेराबेन फ्री (Parabens Free) होता है।

Burt’s bees baby diaper rash ointment खरीदने के लिए यहां क्लिक करे

 

ऊपर दी गई सभी डायपर रैशज क्रीम (Diaper Rashes Cream) शिशु को तुरंत आराम दिलाती है और यह सब सभी खतरनाक पदार्थों से मुक्त हैं। आप इन सब क्रीम का इस्तेमाल बच्चों के रैशेज को मिटाने और पूरे तरीके से ठीक करने के लिए इस्तेमाल कर सकती हैं।

परंतु अगर फिर भी चार-पांच दिन तक लगातार इसके इस्तेमाल से रैशेज ठीक ना हो तो हमारी सलाह यही रहेगी कि आप डॉक्टर से राय ले और रैशेज होने का सही कारण जान कर अपने शिशु का इलाज करवाए। अगर रैशेज के कारण ब्लीडिंग हो या बुखार आए तो जल्द से जल्द डॉक्टर के पास जाना चाहिए।

 

इसके अलावा अगर डायपर से आपके बच्चे को बार-बार रैशेज हो तो अपना डायपर ब्रांड चेंज करें। आजकल कपड़ों के डायपर भी मार्केट में आसानी से उपलब्ध होते हैं। यह रियूजेबल होते हैं। कपड़े वाले डायपरों से स्किन रैशेज होने का खतरा बेहद कम होता है। हालांकि इसे धोते समय सावधानी बरतनी चाहिए। इसे गर्म पानी के साथ डिटॉल या सेवलोन जैसे एंटीसेप्टिक लिक्विड में अवश्य धोएं।

क्या आप एक माँ के रूप में अन्य माताओं से शब्दों या तस्वीरों के माध्यम से अपने अनुभव बांटना चाहती हैं? अगर हाँ, तो माताओं के संयुक्त संगठन का हिस्सा बने। यहाँ क्लिक करें और हम आपसे संपर्क करेंगे।

null

null