खूबसूरत दिखना औरत का एक अपना हक है और वह हमेशा खूबसूरत दिखने के लिए भरपूर कोशिश करती है। इसलिए वह अपनी खूबसूरती कायम रखने के लिए मेकअप का सहारा लेती है परंतु गर्भावस्था के दौरान हर महिला को इस बात का खास ध्यान रखना चाहिए कि उस समय आपके लिए और आपके गर्भ में पल रहे बच्चे के लिए क्या सही है और क्या नहीं।
ऐसे में आपके लिए यह जरूरी हो जाता है कि आप सही कॉस्मेटिक के सामान का चयन करें। तो आइए आज हम आपको यहां बताने जा रहे हैं कि आपको गर्भावस्था के दौरान किन ब्यूटी प्रोडक्ट्स (Beauty Products to avoid during pregnancy) के इस्तेमाल से बचना चाहिए।
जैसा कि आप सभी जानते हैं कि हर महिला के लिए अपनी खूबसूरती को कायम रखना जरूरी है लेकिन उससे भी ज्यादा जरूरी होता है महिला के गर्भ में शिशु को संभाल कर रखना। इसलिये आप मेकअप करते समय कुछ खास सावधानियां जरूर बरतें।
जिन महिलाओं को तेज खुशबू वाले डिओ या परफ्यूम पसंद है वे गर्भावस्था के दौरान इनसे दूरी बनाकर रखें या कम से कम इस्तेमाल करें क्योंकि बाजार में मौजूद ज्यादातर डिओ, परफ्यूम, या रूम फ्रेशनर में हानिकारक केमिकल्स टॉक्सिंस का इस्तेमाल किया जाता है।
यह हानिकारक केमिकल्स गर्भावस्था के दौरान शिशु के हार्मोन में गड़बड़ी कर सकते हैं और यह तीखी सुगंध आपके गर्भ में प्रवेश कर के आपको व आपके अजन्मे शिशु को नुकसान पहुंचा सकते हैं। इसलिए गर्भावस्था के दौरान इनसे थोड़ा दूर ही रहे तो ही आपके और आपके शिशु के लिए यह अच्छा रहेगा।
इसे भी पढ़ेंः गर्भवती महिलाओं को क्यों रहना चाहिए पेंट या डिस्टेंपर के काम से दूर
हेयर रिमूवर क्रीम में थियोग्लाइकोलिक एसिड होता है और यह एसिड गर्भावस्था के दौरान मां और बच्चा दोनों के लिए सुरक्षित नहीं होता है। अगर आपको अपनी त्वचा से अनचाहे बाल हटाने करने हैं तो आप किसी प्राकृतिक हेयर रिमूवर का इस्तेमाल कर सकती है।
त्वचा को गोरा बनाने वाले उत्पाद में बहुत ज्यादा मात्रा में तेज रसायन पदार्थ मिलाए जाते हैं जिनका सीधा प्रभाव आपकी त्वचा पर पड़ता है। उसका असर आपके गर्भ में पल रहे शिशु पर भी पड़ता है। इसलिए हर महिला को इस दौरान ऐसे उत्पादों से दूरी बनाकर रखनी चाहिए व जितना हो सके प्राकृतिक उत्पादों का इस्तेमाल करना चाहिए।
आज के वातावरण में बिना सनस्क्रीन के बाहर निकलना बहुत मुश्किल हो गया है क्योंकि आजकल धूप में बहुत अधिक मात्रा में अल्ट्रावॉयलेट किरने हो गई हैं। बाजार में मिलने वाले ज्यादातर सनस्क्रीन में रेटिनल पलमिटेट या विटामिन ए पलमिटेट पाया जाता है।
यह तत्व धूप के संपर्क में आने पर त्वचा पर रिएक्शन करने लगते हैं। इसलिए आप गर्भावस्था के दौरान सनस्क्रीन का कम से कम इस्तेमाल करें या इससे कुछ दिन दूर रहे। जब भी आप सनस्क्रीन का इस्तेमाल करें तो यह चेक करले कि उस क्रीम में यह दोनों तत्व मौजूद तो नहीं है। साथ ही आप अपने आप को सूरज की तेज रोशनी से बचाकर भी रखें।
आजकल के युवा और युवतियों में टैटू गुदवाना काफी ट्रेंडी सा हो गया है परंतु आपको चाहे टैटू कितने भी पसंद क्यों ना हो पर आप गर्भावस्था के दौरान टैटू बिल्कुल भी ना बनवाए क्योंकि टैटू गुदवाना कई बार संक्रमण का कारण बन सकता है।
इसमें इस्तेमाल होने वाले केमिकल त्वचा के लिए सुरक्षित नहीं माने जाते हैं जिसके कारण महिला के शरीर में संक्रमण फैल सकता है। यह आपके गर्भ में पल रहे शिशु को भी संक्रमित कर सकता है। इसलिए गर्भावस्था के दौरान आपको इस तरह के रिस्क से दूर ही रहना चाहिए।
इसे भी पढ़ेंः पहली बार मां बनते समय मन में होते हैं यह सवाल
माना जाता है कि आंखों में काजल और होठों पर लिपस्टिक के बिना औरत का श्रृंगार अधूरा सा लगता है परंतु गर्भावस्था के दौरान आपको लिपस्टिक का इस्तेमाल सीमित मात्रा में करना चाहिए। इसका ज्यादा इस्तेमाल आपको और आपके शिशु दोनों के लिए सुरक्षित नहीं माना जाता है।
कारण यह है कि लिपस्टिक में लेड (Lead) होता है जो खाने-पीने के दौरान शरीर के अंदर चला जाता है। इस कारण शिशु के विकास में बाधा आ सकती है। यह होने वाले शिशु में कई अन्य परेशानियां भी पैदा कर सकती है। इसलिये इसका सिमित मात्रा में ही इस्तेमाल करें अन्यथा इससे बचें।
गर्भावस्था के दौरान एन्टी एजिंग एक्ने क्रीम का इस्तेमाल बिल्कुल नहीं करना चाहिए क्योंकि इसमें ऐसे तत्व होते हैं जो आपको नुकसान पहुंचाने के साथ-साथ आपके अजन्मे शिशु को भी नुकसान पहुंचाते है। गर्भावस्था के दौरान चेहरे पर दाग धब्बे होना एक आम बात है जो समय के साथ-साथ अपने आप ठीक हो जाते हैं।
इसके लिए आप जरा भी परेशान ना हो। इस दौरान आप अपने चेहरे पर पिंपल वगैरह की या कोई अन्य एक्ने क्रीम लगाती है तो आप इसे तुरंत बंद कर दे क्योंकि यह क्रीम आपके शिशु को नुकसान पहुंचाती है। इसलिए आप इस तरह की क्रीम का इस्तेमाल करने से भी बचें।
गर्भावस्था के दौरान नाखून पॉलिश या नेल पॉलिश से परहेज करना बेहतर होता है। दरअसल नेल पॉलिश और थिंनर में डिब्यूटिल फॉर्माल्डीहाइड (Formaldehyde) और टॉल्यून्स (Toluene) जैसे कैमिकल होते हैं जिनकी महक भी बहुत ज्यादा तेज होती है। यह गर्भ में पल रहे बच्चे के लिए नुकसानदायक हो सकती है। इसलिए कोशिश करें कि प्रेगनेंसी के दौरान नेलपॉलिश और थिनर आदि का इस्तेमाल ना करें।
इसे भी पढ़ेंः प्रेगनेंसी में रोने के नुकसान
क्या आप एक माँ के रूप में अन्य माताओं से शब्दों या तस्वीरों के माध्यम से अपने अनुभव बांटना चाहती हैं? अगर हाँ, तो माताओं के संयुक्त संगठन का हिस्सा बने। यहाँ क्लिक करें और हम आपसे संपर्क करेंगे।
null
null