बच्चे के लिए बेबीसिटर रखते समय किन बातों का रखें ध्यान

बच्चे के लिए बेबीसिटर रखते समय किन बातों का रखें ध्यान

आजकल ज्यादातर महिलायें डिलीवरी के बाद अपना काम जारी रखना चाहती हैं और मैटरनिटी लीव की अवधि खत्म होते ही उन्हें काम पर लौटना होता है। पर यहाँ समस्या यह होती है कि अधिकतर जोड़े काम के सिलसिले में अकेले ही बड़े शहरों में रहते हैं और पीछे से बच्चे की देखभाल करने के लिए कोई विकल्प नहीं होता है।

ऐसे में कई बार बच्चों को डे केयर भेजना पड़ता है, पर अक्सर माता-पिता इससे परहेज़ करते हैं क्योंकि उन्हें लगता है कि लाख कोशिशों और सुविधाओं के बावजूद वहां बच्चे को घर जैसा माहौल मिलना मुमकिन नहीं है। ऐसे में बहुत से माता पिता बेबीसिटर की तलाश में लग जाते हैं। पर एक अच्छा बेबीसिटर मिलना भी कोई आसान बात नहीं हैं। बेबीसिटर या नैनी (Nanny) रखने से पहले निम्न बातों का अवश्य ख्याल रखेंः

 

  • अगर किसी एजेंसी से सर्विस ले रही हैं तो पहले पूरी पूछताछ कर लीजिएं।
  • बेबीसिटर की पूलिस वेरिफेकशन कराना बेहतर होगा।
  • घर में सीसीटीवी अवश्य लगवाएं ताकि पूरी गतिविधि आपको मालूम होती रहे।
  • कोशिश करें कि बेबीसिटर थोड़ी अनुभवी हो।

इसे भी पढ़ेंः  बच्चों के जीवन में दादा-दादी का महत्त्व

 

बच्चे के लिए बेबीसिटर रखते समय किन बातों का रखें ध्यान (Tips For Choosing A Babysitter in Hindi)

बेबी सिटर रखते हुए आपको बहुत सी बातों का ध्यान रखना चाहिए क्योंकि आपका बच्चा पूरा दिन उस इंसान के साथ रहने वाला है, ऐसे में अगर आप उसकी सुरक्षा और देखरेख को लेकर निश्चिंत नहीं रहेंगे तो आपका दिन भी सही से नहीं गुजर पाएगा और ना ही आप अपने काम पर ध्यान दें पाएँगे। कुछ बातें जो बेबी सिटर रखते हुए आपको ध्यान में रखनी चाहिए-

#1. जान पहचान वालों से करें बात

सबसे पहले अपने आस पड़ोस या रिश्तेदारी में बात करें और देखें कि कोई ये काम कर सकता है क्या? साथ ही ये भी देखें कि उस महिला ने पहले भी किसी शिशु की देखरेख की है या नहीं ,अगर की है तो उसके पहले काम की जांच पड़ताल अवश्य करें।

 

अगर आपको पहले से जानकारी है कि आप शिशु के जन्म के बाद काम जारी रखने वाली हैं तो कुछ समय पहले से ही बेबी सिटर की तलाश शुरू कर दें।

 

#2. उम्र का रखें ख्याल

और कभी भी जान पहचान के चलते किसी छोटी बच्ची को काम पर ना रखें, कई बार लोग ये सोच कर बच्चों को बेबी सिटर रख लेते हैं कि इसकी पढ़ाई या आर्थिक रूप से सहायता हो जाएगी, पर ध्यान रहे सबसे जरूरी है कि आप जिसे काम पर रखना चाहते हैं, वह अडल्ट (18 साल या ज्यादा) होना चाहिए। उसका ऐज सर्टिफिकेट मांगें। साथ ही, उसके एड्रेस प्रूफ के लिए भी डॉक्युमेंट्स देखें।

 

#3. डॉक़्यूमेंट्स चेक करें

बेहतर है कि आप मेड का ‘आधार कार्ड’ देखें। इन डॉक्युमेंट्स की कॉपी अपने पास रखें। अगर दिल्ली में आप 18 साल से कम और बाकी देश भर में 14 साल से कम उम्र के बच्चे को घरेलू काम के लिए नौकर या मेड रखते हैं तो चाइल्ड लेबर प्रोहेबिशन एंड रेग्युलेशन ऐक्ट के तहत सजा हो सकती है।

इसे भी पढ़ेंः नर्सरी में एडमिशन दिलाने से पहले यह ध्यान रखें

 

पूछे जाने वाले प्रश्नों की लिस्ट तैयार करें

किसी को भी सीधा काम पर रखने से पहले उससे कुछ जरुरी सवाल अवश्य पूछें, केवल उसके कहने पर निर्णय ना लें। कुछ सवाल जैसे

 

  • पहले उस बेबी सिटर ने कहाँ काम किया है, और हो सके तो उस परिवार का नंबर ले कर उनसे बात करें।
  • वो बच्चे के लिए कौन-कौन से काम कर सकती है , और क्या उसे कोई काम करने में परहेज़ है।
  • वो बच्चे के डायपर बदलने, पॉटी आदि साफ़ करने में सक्षम है या नहीं।
  • क्या वो आपकी गैरमौजूदगी में बच्चे के लिए आहार बना सकती है या नहीं।
  • क्या उसे बच्चे के खाने-पीने, सुलाने आदि के बारे में जानकारी है या नहीं।

 

कुछ चीजों का लें टेस्ट

  1. कुछ देर के लिए अपने शिशु को बेबी सिटर को सँभालने के लिए दें। देखें की आप का शिशु कितना घुल-मिल पा रहा है।
  2. कुछ बेबी सिटर बच्चों को सँभालने में काफी अच्छी होती हैं और बच्चे बड़ी जल्दी उनके साथ घुलमिल जाते हैं वहीं ऐसी होती हैं जिनके पास हर बच्चे खुश रहते हैं वहीँ कुछ को बच्चे को खुश रखने के लिए बहुत मशकत करनी पड़ती है।
  3. देखने और परखने की कोशिश करें कि बेबी सिटर की पर्सनालिटी क्या है, क्या वो बच्चे को कुछ अच्छा सीखा सकती है, क्या उसे बच्चे के साथ खेलने में आनंद आता है?
  4. अगर आप का बच्चा बहुत ज्यादा शैतानी करे तो क्या आप बच्चे को शांत कराने के उसके तरीके से संतुष्ट हैं। आप का संतुष्ट होना बहुत जरुरी है – आखिर-कार आप की गैर मौजूदगी में ये ही आप के बच्चे की देख-भाल करेगी।

 

साथ ही काम पर जाने के बाद भी कभी-कभी बीच में बेबी सिटर को बिना बताए घर पर आयें और देखें कि बच्चा ठीक से रह रहा है या नहीं।

 

अपने मन की सुनें

कई बार सब कुछ सही होने के बाद भी आप को शायद कोई बेबी सिटर आपको सही न लगे। अगर आप के मन में कुछ दुविधा है तो अपने दिल की सुने , आखिरकार ये आपके बच्चे की जिंदगी का सवाल है।

 

इन सब बातों का ध्यान रखते हुए आप अपने बच्चे के लिए एक अच्छा बेबी सिटर देख सकती हैं और निश्चिंत होकर अपने काम पर जा सकती हैं।

 

इसे भी पढ़ेंः बच्चों को सजा देने के सही तरीके

क्या आप एक माँ के रूप में अन्य माताओं से शब्दों या तस्वीरों के माध्यम से अपने अनुभव बांटना चाहती हैं? अगर हाँ, तो माताओं के संयुक्त संगठन का हिस्सा बने। यहाँ क्लिक करें और हम आपसे संपर्क करेंगे।

null

null