बच्चों को स्कूल भेजते समय इन बातों का अवश्य ध्यान रखें

बच्चों को स्कूल भेजते समय इन बातों का अवश्य ध्यान रखें

जैसे-जैसे बच्चा बड़ा होता जाता है तब वह स्कूल जाने के लिए भी तैयार हो जाता है। जब बच्चा स्कूल जाने के लिए तैयार होता है तो उस समय आपको अपने बच्चे की कुछ खास बातों का ध्यान रखना चाहिए ताकि आपका बच्चा अच्छे से तैयार होकर स्कूल जाए और उसे किसी प्रकार की परेशानी का सामना ना करना पड़े।

तो आइए जानते हैं कुछ ऐसी बातें जो आपको अपने बच्चे को स्कूल भेजते समय ध्यान रखनी चाहिए। इस लेख को अंत तक पढ़ना ना भूलें क्योंकि अंत में दिया गया है आपके लिए एक बोनस टिप जो जिंदगी भर आपके काम आएगा।

 

10 ऐसी बातें जो आपको अपने बच्चे को स्कूल भेजते समय ध्यान रखनी चाहिए

माँ बनना हर महिला का एक सुनहरा सपना होता है और जब वह पहली बार माँ बनती है तो यह पल उसके लिए बहुत ही यादगार और सुखद होते हैं। परंतु जब बच्चा इस दुनिया में आता है तो इन सुखद एहसासो के साथ-साथ जिम्मेदारियां भी लेकर आता है।

#1. बच्चों को हमेशा नहला कर स्कूल भेजें

छोटे बच्चों को जब आप स्कूल के लिए तैयार करती है तो आप पहले उन्हें उठाकर ब्रश करवाएं और फिर नहलाकर, स्कूल की यूनिफॉर्म पहनाकर अच्छे से तैयार कर के ही स्कूल भेजें। अगर आप शुरू से यह आदत नहीं डालेंगी तो बच्चों को यह आदत लग जाएगी और वे बिना ब्रश किए हुए व बिना नहाए हुए ही स्कूल जाने लगेंगे जो कि एक गलत आदत है।

 

इससे बिना नहाए होने के कारण उनकी पूरी तरह से नींद भी नहीं खुलेगी और ऐसे में उनमें से दुर्गंध भी आने लगेगी। इसलिए आप उन्हें शुरू से ही यह आदत डालें कि वह हमेशा नहा कर, ब्रश कर के और अच्छे से तैयार होकर ही स्कूल जाएं। इससे वे तरोताजा महसूस करेंगे और उनका पढ़ाई में भी ज्यादा मन लगेगा।

 

#2. बच्चों को स्कूल खाली पेट ना भेजें

छोटे बच्चे सुबह-सुबह नाश्ता करने में बहुत परेशान करते हैं। परंतु आप उन्हें हमेशा नाश्ता करा कर ही स्कूल भेजें। उन्हें खाली पेट स्कूल ना जाने दे। इसे ना तो उनका पढ़ाई में मन लगेगा और वे चिड़चिड़ा होकर सबसे लड़ाई झगड़ा करने लगेंगे और साथ में रोएंगे भी।

 

इसलिए आप उन्हें हमेशा कुछ ना कुछ खिलाकर ही स्कूल भेजें और साथ में उनके लंच बॉक्स में भी कुछ अच्छा सा डाल कर ही दे जो कि वे थोड़ी देर बाद भूख लगने पर उसे खा सकें। ऐसा करने पर वे सबके साथ घुल मिलकर रहेंगे और खूब धमाल मस्ती करेंगे और उनका पढ़ाई में भी मन लगा रहेगा।

इसे भी पढ़ेंः टिफ़िन पैक करने की 5 आसान रेसिपीज

 

#3. उनकी यूनिफॉर्म बिल्कुल साफ हो

अगर बच्चों की यूनिफॉर्म साफ धुली हुई और प्रेस की हुई ना हो तो इससे बच्चों के साथ-साथ माता-पिता को भी शर्मिंदगी का सामना करना पड़ता है। कई बार तो अध्यापक भी सबके सामने बच्चों को डांटने लगती है जब उनकी यूनिफॉर्म साफ व धुली हुई या फिर प्रेस की हुई नहीं होती।

इसलिए आप अपने बच्चे को स्कूल भेजते समय उनकी यूनिफॉर्म का खास ध्यान रखें कि वह साफ सुथरी धुली हुई व प्रेस की हुई हो। इससे बच्चों को कक्षा में बहुत अच्छा अनुभव होता है क्योंकि कई कक्षाओ में सुबह-सुबह सुंदर यूनिफॉर्म पहने बच्च्चो को बाहर निकाला जाता है और फिर उन बच्चों के लिए क्लैपिंग होती है, इसलिए इससे उन बच्चों को अच्छा लगेगा।

 

#4. बच्चों के जूते भी हो साफ

जब बच्चे स्कूल जा रहे हो तो उनकी यूनिफार्म के साथ-साथ उनके जूते भी साफ-सुंदर और अच्छे से पॉलिश किए हुए होने चाहिए। बच्चों की पूरी यूनिफॉर्म मानी जाती है जब उनके जूते भी यूनिफॉर्म में शामिल हो। इसलिए आप बच्चों के जूते हमेशा साफ रखें और उन्हें पॉलिश भी करें ताकि उनकी पूरी यूनिफॉर्म साफ, सुंदर और परफेक्ट हो व जूतों में बदबू ना आती हो।

 

इसके लिए जूतों को थोड़े-थोड़े दिनों बाद धोते रहना चाहिए। इससे बच्चों के पैरों से बदबू भी नहीं आएगी और वे सुंदर भी लगेंगे। आप अपने बच्चों के जूते के फीते भी अच्छे से बांधे वरना वे गिर भी सकते हैं।

 

#5. बच्चों का बैग पूरा तैयार हो

आप बच्चों का बैग रात में ही तैयार करके छोड़ दे और इस बात का भी पूरा-पूरा ध्यान रखें कि उनका बैग या फिर कोई कॉपी या बुक कहीं से भी फटी हुई ना हो और ना ही कहीं से गंदी हो। अगर आप शुरू से ही इन छोटी-छोटी बातों का ध्यान रखेंगे तो यही आदत बड़ा होने पर आपके बच्चे को भी पड़ जाएगी।

 

इससे वह हमेशा के लिए अपने आपको और अपने आसपास सफाई रखना सीख जाएगा और अपनी किताबों व कॉपी का भी पूरा ध्यान रखेगा। इसलिए आप हमेशा इस बात का खास ध्यान रखें कि बच्चों की यूनिफार्म के साथ-साथ उनका बैग और उनके अंदर का सामान पूरा और साफ-सुथरा होना चाहिए।

 

#6. पानी की बोतल और टिफिन बॉक्स जरूर दें

आप अपने बच्चों को जब भी वे स्कूल जाए तो उन्हें लंचबॉक्स व पानी की बोतल कभी भी ना देना भूले। उन्हें कहे कि थोड़ी-थोड़ी देर में अपनी बोतल से पानी पीते रहें। इससे एक तो उन्हें पानी पीने की आदत लग जाएगी, दूसरा वे घर का साफ व स्वस्थ पानी पिएंगे जिससे उन्हें किसी भी प्रकार का कोई संक्रमण नहीं होगा।

 

वैसे तो आजकल सभी स्कूलों में साफ व स्वच्छ पानी ही होता है, परंतु बच्चे खुद पानी पीने कम जाते है लेकिन अगर उनके पास पानी की बोतल है तो वे अपने आप ज्यादा पानी पियेंगे और उन्हें पानी बार-बार पीने की अच्छी आदत लग जाएगी।

इसे भी पढ़ेंः बच्चों का दिमाग कैसे तेज बनाएं

 

#7. शिष्टाचार सिखाएं

कुछ बातें ऐसी होती हैं जिन्हें अगर आप बच्चों सिखाती है तो वह बातें उनको उम्र भर याद रहती हैं। इसलिए आप उन्हें कृपया, धन्यवाद और सॉरी कहना जरूर सिखाएं। यह सब छोटी- छोटी बात ही है जो बच्चे को सफलता की सीढ़ी तक पहुंचाती हैं और अगर आपका बच्चा सही शिष्टाचार सीख लेता है तो वह हमेशा उसके साथ रहेगा।

 

इससे उसके अच्छे दोस्त भी बनेंगे और वह अध्यापको का भी प्रिय बन कर रहेगा। इसलिए यह आपका कर्तव्य बनता है कि यह सब बातें आप उन्हें अवश्य सिखा दें।

इसे भी पढ़ेंः बच्चों के लिए आवश्यक शिष्टाचार

 

#8. बच्चे के साथ प्यार से पेश आएं

जब आपका बच्चा स्कूल जाने लगे तो आप उसे कहे कि वह भगवान के आगे हाथ जोड़कर जाये और बड़ों को प्रणाम करके जाए। आप हमेशा उन्हें स्कूल बस तक छोड़ने जाये और उन्हें बस में बैठाकर बाय-बाय भी बोले ताकि बच्चों को भी यह एहसास हो कि वह सुरक्षित है और वह आपको भी बाय बोल कर जाएं।

 

#9. अन्य छोटी-छोटी बातों का भी ध्यान रखें

जब आपका बच्चा स्कूल जाने लगे तो आप उसकी अन्य छोटी-छोटी बातों का भी ध्यान रखें। जैसे उसने रुमाल लिया है या नहीं, उसके नाखून बड़े तो नहीं और आप उसके बाल अच्छे से बनाए, टाई बेल्ट लगा कर अच्छे से तैयार करें ताकि आपका बच्चा सब देखकर खुद भी अच्छे से तैयार होना सीख जाए।

 

#10. स्कूल से लौटने पर सारी बातें पूछे- बोनस टिप

यह सबसे जरूरी है। अगर आप चाहती हैं कि आपका बच्चा बड़ा होने पर कोई भी चीज आपसे ना छुपाए तो उसके घर लौटते ही सबसे पहले यही पूछे कि आज स्कूल में क्या क्या किया?

 

जब आपका बच्चा स्कूल से घर लौटता है तो आप रोजाना उससे कम से कम आधा घंटा जरूर बातें करें और उसे स्कूल की सारी बातें पूछे कि स्कूल में उसने क्या-क्या खाया, क्या-क्या किया, अध्यापको ने उसे क्या पढ़ाया, उसके साथ कहीं कुछ गलत तो नहीं है, उसने किसी के साथ कुछ गलत तो नहीं किया इत्यादि।

 

इन सब बातों को पूछने से एक तो बच्चे को अपनापन महसूस होगा और वह खुद को सुरक्षित भी महसूस करेगा और दूसरा अगर यह कोई गलती करता है तो अगर शुरुआत में ही उसे सुधार दिया जाए तो आगे चलकर वे दोबारा यह गलती नहीं दोहराएंगे।

 

इसी तरह अगर आप इन सब छोटी-छोटी बातों का ध्यान रखती है तो आपके बच्चे का भविष्य उज्जवल होगा और वह बड़ा होकर आपका और स्वयं का नाम रोशन करेगा।

इसे भी पढ़ेंः बच्चों को सजा देने के सही तरीके

 

क्या आप एक माँ के रूप में अन्य माताओं से अपनी समस्याओं व अनुभवों को बांटना चाहती हैं? अगर हाँ, तो माओं के सबसे बड़े ऑनलाइन कॉम्यूनिटी से अभी जुड़ें और पाएं लाखों माओं की राय। आप यहां अपने अनुभव भी शेयर कर सकती हैं। यहाँ क्लिक करें और हम आपसे संपर्क करेंगे।

null

null