अक्सर रात को सोते हुए बच्चे दांत पीसते हैं, और आस-पास के लोगों से सलाह लेने पर अक्सर हमें सुनने को मिल जाता है कि ये तो आम बात है , अपने आप ठीक हो जाएगा। पर ध्यान रहे ये आपको तो परेशान करता ही है साथ ही ये आपके बच्चे के लिए भी सही नहीं हैं। आइयें जानते हैं बच्चे सोते समय दांत क्यों पीसते हैं (Bachhe Daant Kyun Piste Hain)
मेडिकल की भाषा में बच्चों के दांत पीसने को ब्रुक्सिज्म कहा जाता है और इसे लेकर बहुत सारे मिथक हमे सुनने को मिलते हैं। और जब तक हम इन मिथक को सच मानते रहेंगे तब तक इसका इलाज़ संभव नहीं है। आएं जाने क्या हैं वो मिथक और कैसे ब्रुक्सिज्म की पहचान करें।
बच्चों के दांत पीसने से अनेक मिथक जुड़े हैं, उनमें से सबसे बड़ा है कि बच्चे के पेट में कीड़े होने की वजह से वो ऐसा कर रहा है। और इसमें आश्चर्य की बात ये है कि कई डॉक्टर भी इसका यही कारण बताते हैं और बच्चों को पेट के कीड़े की दवाई लेने की सलाह देते हैं।
पर ये दांत पीसने को लेकर एक बहुत बड़ा मिथक है। पेट में कीड़े होने और बच्चों के दांत पीसने का कोई सीधा संबंध नहीं है। बल्कि इसका कारण बड़े और छोटे दोनों बच्चों के लिए अलग अलग हो सकता है।
इसे भी पढ़ेंः बच्चों के दांत निकलने पर क्या करें?
छोटे और बड़े दोनों बच्चों के लिए दांत पीसने के कारण अलग- अलग हो सकते हैं। जाने क्या हैं इससे जुड़े तथ्य।डेंटिस्ट की सलाह के अनुसार बहुत छोटे बच्चों में दांत पीसने के कारण कुछ ये हो सकते हैं-
ऐसे ही अगर बड़े बच्चों के दांत पीसने के कारण के शोध पर जाएँ तो चौंकाने वाले तथ्य सामने आते हैं-
इसे भी पढ़ेंः क्या बच्चों में दांत आने पर बुखार होता है?
इस विषय पर हुए शोध यह निष्कर्ष निकला है कि लगातार दांत पीसना बच्चों के लिए हानिकारक हो सकता है।
सबसे पहले तो इस समस्या के हल के लिए आप अपने बच्चे से बात करने का प्रयास करें, अगर वो किसी भी तरह के तनाव में चल रहा है या किसी बात को लेकर परेशान है तो उसे दूर करने का हल निकालें। छोटे बच्चों से हर रोज आकर उनके स्कूल .उनके दोस्तों से जुड़ी बातें जाने ताकि आपको पता रहे कि कोई आपके बच्चे को परेशान तो नहीं कर रहा है।
साथ ही अगर लग रहा है कि आपका व्यवहार बच्चे को लेकर कठोर है तो किसी दूसरे तरीके से बच्चे को समझाने का प्रयास करें और रिजल्ट देखें।
अगर आपका शिशु रात में सोते वक्त अपने दांतों को पीसता है तो आप किसी डेंटिस्ट की राय ले सकते हैं। ऐसे में डेंटिस्ट कई बार बच्चे को मुंह गार्ड(Mouth Guard) पहनने की सलाह दे सकते हैं। रात में सोते वक्त मुँह गार्ड पहन कर सोने से आपके शिशु के दांत को घिसने से बचाया जा सकता है ताकि आपके बच्चों के दांतों के इनेमल सुरक्षित रहे। और धीरे -धीरे वो ऐसा करना बंद कर दें।
हालाँकि हम देखते हैं कि दांत पीसने की समस्या बहुत ज्यादा चिंता का विषय नहीं है , पर इसके पीछे के कारण कई बार चिंताजनक हो सकते हैं तो ऐसे में इस समस्या को अनदेखा ना करें और जल्द से जल्द अपने बच्चे को इससे छुटकारा दिलाने की कोशिश करें।
इसे भी पढ़ेंः बच्चों के दांतों का दर्द के लिए घरेलू उपाय
क्या आप एक माँ के रूप में अन्य माताओं से शब्दों या तस्वीरों के माध्यम से अपने अनुभव बांटना चाहती हैं? अगर हाँ, तो माताओं के संयुक्त संगठन का हिस्सा बने। यहाँ क्लिक करें और हम आपसे संपर्क करेंगे।
null
null