बच्चों को नहलाने के लिए 5 मुख्य साबुन व उसके फायदे

बच्चों को नहलाने के लिए 5 मुख्य साबुन व उसके फायदे

माँ बनना काफी मुश्किल होता हैं साथ ही बहुत ख़ुशी का पल भी होता है। माँ बनने के बाद बहुत सी जिम्मेदारिया भी बढ़ जाती हैं जैसे कि बच्चे के दूध पिलाने से लेकर उसके नहाने और स्वास्थ्य का ध्यान रखने तक सभी चीजों को माँ को बहुत ही धैर्य के साथ निभाना होता हैं। इसी सब जिम्मेदारियो मे से एक ज़िम्मेदारी है बच्चे के साबुन का चुनाव जो बहुत ही अहम हैं। बच्चो की त्वचा बहुत ही संवेदनशील और मुलायम होती हैं, इसलिए उनके साबुन का चुनाव भी उनकी त्वचा के आधार पर ही करना चाहिए।

जब बच्चो की बात आती है तो कोई भी माँ इससे खिलवाड़ नहीं करती। बच्चों की स्किन केयर के लिए बेबीज का साबुन खासतौर पर रसायन मुक्त बनाया जाता है ताकि उनकी त्वचा को जरा सा भी नुकसान ना पहुंचे। बच्चो के साबुन का इस्तेमाल आप सोच समझकर करे और इस बात का ध्यान रखे कि उनको साबुन से किसी प्रकार की परेशानी नहीं हो रही हो जैसे की आँखों पर या स्किन पर। जब भी आप बच्चो की साबुन का चुनाव करे तो इसके बारें में पूरी जानकारी ले ले कि साबुन किस चीज से बना हैं। ऐसे ही कुछ साबुन के बारें में हम जानेगे जो आपके बच्चो के लिए अच्छे हो सकते हैं।

बच्चों को नहलाने के लिए 5 मुख्य साबुन व उसके फायदे

#1. हिमालया मॉइस्चराइजिंग बेबी सोप

बच्चों को नहलाने के लिए 5 मुख्य साबुन व उसके फायदे

हिमालय बेबी साबुन जैतून के तेल से समृद्ध होता हैं जो त्वचा को नरम और सुरक्षित बनाता हैं। आप अपने बच्चे को रोज नहलाने के लिए इस साबुन पर भरोसा कर सकती हैं। इसमे एंटीमाइक्रोबायल गुण आपके बच्चे की त्वचा को नरम और स्वस्थ रखने में मदद करती हैं। इस साबुन में दूध होता हैं जो त्वचा को नरम और चिकनी रखता हैं। हिमालय हर्बल बेबी साबुन में विटामिन बी और बादाम का तेल होता हैं जो आपके बच्चे की त्वचा को रोगाणुओं और संक्रमण से बचाता हैं। इसमे एलोवेरा भी होता हैं जो आपके बच्चे की संवेदनशील त्वचा को नरम और मॉइस्चराइज करता हैं। यह आपके बच्चे के लिए 100% आर्टिफीशियल कलर से मुक्त हैं, जो आपके बच्चे की त्वचा के पीएच संतुलन को बनाए रखने में मदद करता हैं और अच्छी तरह से मॉइस्चराइज करता हैं।

हिमालया मॉइस्चराइजिंग बेबी सोप खरीदने के लिए यहा क्लिक करे

#2. सेबमेड बेबी क्लिंसिंग बार

बच्चों को नहलाने के लिए 5 मुख्य साबुन व उसके फायदे

सेबमेड बेबी क्लिनिंग बार डरमोटॉलिजिस्ट टेसटेड सोप हैं जो बच्चे को किसी भी प्रकार का नुकसान नहीं पहुंचाती है। सेबमेड द्वारा ये क्लिंसिंग बार बहुत ही माइल्ड होता हैं जो विशेष रूप से आपके बच्चे की त्वचा की बनावट के अनुसार बनाया गया है। इस सेबमेड बेबी-क्लींसिंग बार में एमिनो एसिड और सोडियम कोकोयल ग्लूटामेट होता हैं जो आपके बच्चे की त्वचा को नरम रखने में मदद करता है। इस साबुन में पी एच का स्तर भी संतुलित होता है जो स्नान के बाद आपके बच्चे की त्वचा को सूखा नहीं छोड़ती हैं। यह आपके बच्चे की त्वचा को पोषित करने और इसे स्वस्थ रखने में मदद करती है। यह पैराबिन मुक्त है जिससे ये बच्चे की त्वचा पर किसी प्रकार की जलन होने से बचाती है।

सेबमेड बेबी क्लिंसिंग बार खरीदने के लिए यहा क्लिक करे

#3. पीजन बेबी ट्रांस्परेंट सोप विथ ग्लेसरीन

बच्चों को नहलाने के लिए 5 मुख्य साबुन व उसके फायदे

पीजन बेबी ट्रांस्परेंट सोप विथ ग्लेसरीन में Jojoba, कैमोमाइल और जैतून का तेल मिला हैं जो बच्चे (नवजात शिशु) के संवेदनशील त्वचा के लिए उपयुक्त हैं। इसमे ग्लिसरीन और वनस्पति तेल होता हैं जो धीरे-धीरे बच्चे की त्वचा को सूखने से बचाता हैं और उसे साफ करता है। इस साबुन में प्राकृतिक तत्व मौजूद होते हैं साथ ही इसमे हल्की सुगन्ध भी होती हैं जो बहुत ही अच्छी खुशबु देता है। ये आर्टिफ़िश्यल रंग से मुक्त हैं। इसमे hypoallergenic गुण होता हैं जो त्वचा पर पड़े रैशेज और जलन को भी दूर करने मे मदद करता हैं।

पीजन बेबी ट्रांस्परेंट सोप विथ ग्लेसरीन खरीदने के लिए यहा क्लिक करे

#4. चिको जेंटल बार

बच्चों को नहलाने के लिए 5 मुख्य साबुन व उसके फायदे

चिको जेंटल सोप एक डरमोटॉलिजिस्ट टेसटेड सोप हैं जो बच्चे की संवेदनशील और कोमल त्वचा के लिए खासकर बनाया गया हैं। ये भी आर्टिफ़िश्यल रंग से मुक्त हैं। इसमे ग्लिसरीन होता है जो बच्चे की त्वचा को मॉइस्चराइज करता हैं। ये साबुन त्वचा पर पानी और तेल का संतुलन बनाए रखने में मदद करता है। ये सोप parabens फ्री है। कभी-कभी साबुन से बच्चों की आंखों में जलन पैदा हो जाती हैं लेकिन इस साबुन से ऐसा कुछ नहीं होता हैं।

चिको जेंटल बार खरीदने के लिए यहा क्लिक करे

#5. रस्टिक आर्ट सोप

बच्चों को नहलाने के लिए 5 मुख्य साबुन व उसके फायदे

रस्टिक आर्ट बेबी साबुन 100% आर्गेनिक और हैंड मेड होता हैं| साथ ही ये बच्चे की संवेदनशील त्वचा को ध्यान में रखकर बनाई गयी हैं। ये सभी प्रकार के रसायनो से मुक्त हैं और इसमे किसी भी प्रकार का पशु संघटक नहीं होता हैं। ये सभी प्रकार की त्वचा के लिए उपयुक्त होती हैं। ये बच्चे की त्वचा को नरम करने में मदद करता हैं और आप भी इस साबुन का उपयोग कर सकती हैं, जिससे आपकी त्वचा भी एक बच्चे की त्वचा के जैसी नरम हो सकती हैं।

रस्टिक आर्ट सोप खरीदने के लिए यहा क्लिक करे

ये सभी साबुन बच्चे की त्वचा को ध्यान में रखकर बनायी गयी हैं। पर आप जो भी साबुन खरीदे इस बात का ध्यान जरूर रखे कि साबुन हमेशा डरमोटॉलिजिस्ट टेसटेड हो या फिर आर्गेनिक या नैचुरल हो। साथ ही इस बात का ध्यान रखें कि बच्चों पर इस्तेमाल से पहले इसकी जांच खुद पर जरुर कर लें। सभी साबुन बच्चे को ध्यान में रखकर ही बनाई जाती है पर जरूरी है साबुन आपके बच्चे की त्वचा पर किस प्रकार प्रभाव डालती है। सभी बच्चो की त्वचा एक जैसी नहीं होती है तो जरूरी है आप अपने बच्चे की त्वचा के अनुकूल ही साबुन का चुनाव करे|

क्या आप एक माँ के रूप में अन्य माताओं से शब्दों या तस्वीरों के माध्यम से अपने अनुभव बांटना चाहती हैं? अगर हाँ, तो माताओं के संयुक्त संगठन का हिस्सा बने| यहाँ क्लिक करें और हम आपसे संपर्क करेंगे|

null