बच्चों के पेट में लात मारने पर 10 रोचक तथ्य

बच्चों के पेट में लात मारने पर 10 रोचक तथ्य

लात मारना मतलब है कि भ्रूण गर्भवती महिला के पेट में लात मारता (Baby Kicks During Pregnancy) है। इसका यह संकेत होता है कि गर्भ में बच्चा बिल्कुल स्वस्थ है। इसे अनुभव करने के लिए हर महिला बेसब्री से इंतजार करती है। यह समय हर महिला के लिए सबसे सुंदर समय होता है। जब बच्चा पेट में लात मारता है तो एक माँ उसे इस दुनिया में आने से पहले ही महसूस कर लेती है। पेट में बच्चे के द्वारा की गई हर छोटी-छोटी हरकत पर मां और पिता यह जानने और चिंतन करने पर मजबूर हो जाते हैं कि अब बच्चा क्या कर रहा है और क्या करने की कोशिश कर रहा है।

जब आपका बच्चा आपको पहली बार लात मारता है तो वह समय 16 से 22 सप्ताह के बीच का होता है। हालांकि 7 वे से 8 वें सप्ताह में ही बच्चे गतिविधि करने लग जाते हैं। आप अल्ट्रासाउंड के दौरान उसे कलाबाजियां करते देख सकते हैं। कई बार पेट में गैस या भूख लगने पर भी आपको लगता है कि बच्चा लात मार रहा है परंतु धीरे-धीरे आप इसे पहचानने लगती है।

बच्चों के पेट में लात मारने पर रोचक तथ्य (Funny Facts about Baby Kicks During Pregnancy In Hindi)

#1. जब पहली बार बच्चा लात मारता है तो आपको सनसनाहट सी होती है। जैसे कोई सरसराती चीज आपको छू कर चली गई हो और आपके पूरे पेट में हलचल सी हो जाती हैं।

#2. जो महिलाएं दूसरी बार मां बन रही है वह पहली बार मां बनने वाली महिला की तुलना में अपने होने वाले बच्चे की किक को जल्दी पहचान लेती है।

#3. पतली महिलाएं मोटी महिलाओं की अपेक्षा जल्दी अपने बच्चों की लात मारने को पहचान लेती है।

#4. लात मारना बच्चे के स्वस्थ होने का संकेत माना जाता है। बच्चा पेट में सक्रिय है तभी तुरंत कोई बाहरी आवाज सुनकर वह प्रतिक्रिया दिखाता है और लात मारता है।

#5. बच्चा तब भी लात मारता है जब मां बाई ओर करवट लेती है क्योंकि उस समय रक्त की आपूर्ति बढ़ जाती है जिससे गर्भ में बच्चे की हलचल भी बढ़ जाती है।

#6. बच्चे की किक (Baby Kicks) की संख्या कम होना यह बताता है कि आपका बच्चा कमजोर है। यदि गर्भ में बच्चा कम गतिविधियां करता है तो यह मां-बाप के लिए चिंता का विषय बन जाता है। यदि आपके बच्चे की किक सामान्य से कम हो तो आपके बच्चे को पर्याप्त ऑक्सीजन नहीं मिल रही है या फिर शुगर लेवल कम होना भी इसका संकेत है।

#7. अगर आपका बच्चा खाने के बाद भी लात नहीं मारता है तो आप एक गिलास पानी पीकर देखें अन्यथा डॉक्टर से संपर्क करें।

#8. पहली बार की और दूसरी बार की किक में बच्चा थोड़ा समय लेता है और इन दोनों का अनुभव भी अलग-अलग होता है। कुछ महिलाएं तो अपने बच्चे की किक की गिनती भी करती है। आप भी अपने बच्चे की किक को नोट कर सकती हैं।

इसे भी पढ़ें: मैं से माँ तक का सफर- कितना मुश्किल कितना आसान

#9. 24 वे से 32 वे सप्ताह तक बच्चों का लात मारना काफी ज्यादा हो जाता है लेकिन उसके बाद इसमें धीरे-धीरे कमी होने लगती है क्योंकि तब तक बच्चे का पूर्ण विकास हो जाता है और उसको अपनी माँ के गर्भ में ज्यादा हिलने-डुलने के लिए जगह नहीं मिल पाती है।

#10. लात मारने को फिटल किक (Fetal Kicks) भी कहते हैं। दिन के 24 घंटे के अंतराल के दौरान आपके बच्चे की लात मारना या उसके घूमने की संख्या 10 होनी चाहिए। अगर आपको इस अंतराल के दौरान बच्चे की गतिविधि महसूस ना हो तो आपको अपने डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए।

क्या आप एक माँ के रूप में अन्य माताओं से शब्दों या तस्वीरों के माध्यम से अपने अनुभव बांटना चाहती हैं? अगर हाँ, तो माताओं के संयुक्त संगठन का हिस्सा बने। यहाँ क्लिक करें और हम आपसे संपर्क करेंगे।

null

null