बच्चो के लिए वॉकर खरीदने से पहले इन 5 बातो का जरुर ध्यान रखे

बच्चो के लिए वॉकर खरीदने से पहले इन 5 बातो का जरुर ध्यान रखे

वॉकर को लेकर माता-पिता में असमंजस की भावना बनी रहती है| कुछ माता-पिता इसे खतरनाक मानते हैं वही कुछ बच्चों को पैरों पर चलाने के लिए आतुर होते हैं और छोटी उम्र में ही बच्चों को वॉकर इस्तेमाल करवाने लगते हैं| परंतु माता-पिता को बहुत ही छोटे बच्चों को वॉकर में नहीं बिठाना चाहिए| वॉकर भी दो तरह के होते हैं एक बच्चे को सिर्फ बैठाने वाला और दूसरा वह जिससे बच्चा चल सके| वॉकर से बच्चे जल्दी चलना सीखते हैं परंतु बहुत छोटे बच्चों को इसमें बैठाना भी कई बार खतरनाक हो सकता है| कुछ विशेषज्ञों के मुताबिक इससे बच्चों के पैरों की मांसपेशियां मजबूत होती है जिससे बच्चा अपने शरीर के भार के साथ संतुलन बनाने में आसानी अनुभव करता है लेकिन इसकी भी एक सीमा है| बच्चों को कभी भी बिना देख-रेख के वॉकर में नहीं बिठाना चाहिए| बेबी वॉकर खरीदते समय माता-पिता को कुछ बातों का विशेष ध्यान रखना चाहिए| कई बार जब बच्चे जोर-जोर से चलते हैं तो वॉकर पलट जाती है जिससे बच्चे को चोट लगने का डर लगा रहता है| इसलिए वॉकर खरीदते समय आप इन बातों का ध्यान रखे| इसे भी पढ़ें:  बच्चो के शरीर पर फूंसी होने से रोकने के घरेलु उपाय

बेबी वॉकर खरीदते समय ध्यान रखने योग्य बातें

#1. ज्यादा हल्की या भारी ना हो

वॉकर खरीदते समय इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि वह ज्यादा भारी ना हो व फर्श पर ज्यादा घर्षण ना करता हो क्योंकि ऐसा होने पर आपका बच्चा क्षतिग्रस्त हो सकता है| इसके ज्यादा भारी होने से बच्चे को इससे चोट लगने का डर रहता हैं व उसे इसको सरकाने में भी दिक्कत हो सकती हैं| वही इसके हल्की होने से इसके पलटने का डर ज्यादा रहता हैं| वॉकर ऐसा होना चाहिए जिसमें बच्चा आराम से बैठ सके और उसे उसमे खड़ा होने में कोई दिक्कत ना हो| कई बार जब बच्चे वॉकर से गिर जाते हैं तो उनके मन में उसके प्रति डर बैठ जाता है| इसलिए इसका चयन करते समय इस बात का ध्यान रखें कि वह ना तो ज्यादा भारी हो और ना ही ज्यादा हल्की हो|

#2. आधार चौड़ा हो

बच्चे जब वॉकर चलाते हैं तो वह कई बार इसे उन जगहों पर भी ले जाते हैं जहां वे सुरक्षित नहीं होते हैं और उन्हें चोट लगने का डर भी रहता है| इसलिए वॉकर खरीदते समय इस बात का ध्यान रखें कि उसका आधार चौड़ा हो ताकि वे इससे गिरे नहीं क्योंकि अगर इसका आधार चौड़ा नहीं होगा तो कोई चीज अटकने पर या कुछ आ जाने पर इसके पलटने का खतरा बना रहता है|

#3. सुरक्षा

वॉकर खरीदते समय माता-पिता को अतिरिक्त सुरक्षा सुविधाओं का भी ध्यान रखना चाहिए जैसे लोक सिस्टम, सीट बेल्ट इत्यादि जिससे आपके बच्चे की गतिविधि आसान और आरामदायक हो| साथ ही जब बच्चे इसे चला रहे हो तो घर का दरवाजा बंद रखें ताकि बच्चे इसे बाहर ना ले जा सके|

#4. मेटेरियल

वॉकर खरीदते समय इस बात का भी विशेष ध्यान रखें कि वह किस मेटेरियल से बनी है क्योंकि बच्चे इसको भी मुंह में लेने का प्रयास करते है, उसको छूते हैं और वही हाथ अपने मुह में भी डालते हैं| अगर उसका मेटेरियल बच्चे के लिए अच्छा नहीं है या उसके स्वास्थ्य के लिए बुरा है तो ऐसी वॉकर को खरीदने से बचे| इसे भी पढ़ें: क्या बच्चों की आँखों में काजल लगाना ठीक हैं?

#5. उसकी बनावट

जब भी आप अपने बच्चे के लिए वॉकर खरीदें तो ध्यान रखे कि उसके किनारे कोमल हो, कपड़े की सिलाई मजबूत हो और बाकी कोई ऐसी चीज बाहर ना निकल रही हो या नुकीली ना हो जो बच्चे को नुकसान पहुंचा सकती हो| इसके अलावा जब कभी भी आप अपने बच्चे को वाकर में चलने के लिए छोड़े तो उसे कभी भी अकेले ना छोड़ें या उस पर से ध्यान ना हटाए| अगर माता-पिता इसे खरीदते समय इन छोटी-छोटी बातों का ध्यान रखेंगे तो यह बच्चे के लिए एक सुखद एहसास होगा| लेकिन इसे खरीदने से पहले अपने डॉक्टर से सलाह जरुर ले| क्या आप एक माँ के रूप में अन्य माताओं से शब्दों या तस्वीरों के माध्यम से अपने अनुभव बांटना चाहती हैं? अगर हाँ, तो माताओं के संयुक्त संगठन का हिस्सा बने| यहाँ क्लिक करें और हम आपसे संपर्क करेंगे|

null