बच्चों के कान को साफ करने सबसे मुश्किल कामों में से एक होता है। बच्चों के कान बेहद नाजुक होते हैं इसलिए अगर आप उन्हें किसी नुकीली चीज से साफ करें तो उन्हें नुकसान हो सकता है। तो आइयें जानें बच्चों के कान (Babies Ear Cleaning Tips in Hindi) किस प्रकार से साफ करना चाहिए?
नहाने के बाद करें सफाई (Clean after bathing) आप रोजाना अपने शिशु को नहलाने के बाद उसके कान की सफाई करें क्योंकि छोटे बच्चों के कान की सफाई नहाने के बाद आसानी से हो जाती है। पानी के कारण शिशु के कान का वैक्स भी नरम हो जाता है जिससे उसकी सफाई में कोई दिक्कत नही आती हैं।
रुई के ईयर बड्स से करें सफाई (Clean with cotton ear buds) इस बात का विशेष ध्यान रखें कि आप अपने शिशु के कान की सफाई के लिए किसी महीन या नुकीली चीज़ का इस्तेमाल ना करें। क्योंकि इससे उनके काम में चोट लगने का डर रहता हैं। इसलिये बच्चों के बाहरी कान की सफाई के लिए रूई के ईयर बड्स का ही प्रयोग करें। बाज़ार में यह आपको आसानी से उपलब्ध हो जायेंगे।
बेबी ऑयल का करें प्रयोग (Use baby oil to clean ear) आप चाहे तो रुई के ईयर बड्स पर कुछ बूंदे बेबी ऑयल की भी लगा सकती हैं। इसके बाद कान की सफाई करनी और आसन हो जाती हैं। ध्यान रखें कि आप ईयर बड्स पर ज्यादा तेल का इस्तेमाल ना करें।
डॉक्टर की लें सलाह (Take advice from your doctor) अगर आपके बच्चे के कान में लगातार दर्द हो रहा हैं या फिर उनके कान से किसी प्रकार का तरह पदार्थ निकल रहा हो तो आप घरेलू उपायों के स्थान पर अपने डॉक्टर से सलाह लेना बिल्कुल न भूले।