चमकदार त्वचा के लिए घर पर बने फेस पैक

चमकदार त्वचा के लिए घर पर बने फेस पैक

अगर आपको कहीं बाहर जाना है और पार्लर जाने का समय ना हो तो आप क्या करेंगी। ऐसे समय में अगर आपको फेस पैक बनाना आता है तो आपकी दिक्कत मिनटों में दूर हो जाती है। फेस पैक ना सिर्फ आपको लास्ट मिनट होने वाली परेशानी से बचाते हैं बल्कि यह आपकी त्वचा को भी सुरक्षित रखते हैं। आइयें जानते हैं कुछ ऐसे फेसपैक (Facepack for Glowing Skin) जो आपकी त्वचा को चमकदार बनाते हैं।

त्वचा को चमकदार बनाने के लिए फेस पैक (Homemade Face pack for Glowing Skin in Hindi)

 

चमकदार त्वचा के लिए घर पर बने फेस पैक

केला फेस पैक (Banana Face Pack for Glowing Skin)
सामग्री
1 केला
1 बड़ा चम्मच दही
1 छोटा चम्मच शहद
थोडा सा गुलाब जलफेस पैक बनाने की विधि
केले को अच्छे से मैश कर लें। अब इसमें दही, शहद व गुलाब जल मिला लें।
अब इसे चेहरे पर 15 मिनट लगाकर रखे।
सूखने पर इसे गुनगुने पानी से धो ले।

चमकदार त्वचा के लिए घर पर बने फेस पैक

टमाटर फेस पैक (Tomato Face Pack)
सामग्री (Tamatar ka Face Pack)
1 टमाटर व एक बड़ा चम्मच चीनी
विधि
टमाटर का छिलका उतार कर उसका पेस्ट बना ले।
इसमें चीनी को अच्छे से घोलकर, चेहरे पर 10 से 15 मिनट के लिए लगाकर रख॥
अब ठंडे पानी से मुह को धो ले।
इसे भी पढ़ेंः सर्दियों के लिए 9 स्पेशल फेस मास्क

चमकदार त्वचा के लिए घर पर बने फेस पैक

दही व नींबू फेस पैक (Dahi Lemon Face Pack)
सामग्री
1 बड़ी चम्मच दही
1 छोटा चम्मच नींबू का रस
विधि
दही व नींबू रस को अच्छे से मिलाये
अब इस पेस्ट को अपने चेहरे पर 15 से 20 मिनट लगाकर रखे
सूख जाने पर इसे ठंडे पानी से धो ले
फेसपैक लगाने से पहले चेहरे को अच्छी तरह से साफ करना ना भूलें। इसके लिए आप पहले फेसवॉश से चेहरा धोएं और फिर स्क्रब करें। इससे चेहरे के पोर्स ओपन होंगे और फेसपैक का स्किन पर ज्यादा असर होगा।
अगर आपकी स्किन सेंसिटिव है तब तो आपको यह फेसपैक अवश्य ट्राई करने चाहिए। घर पर बने फेस पैक में किसी भी प्रकार का कैमिकल नहीं मिला होता है। जिससे इसे त्वचा में लगाने से कोई नुकसान और दुष्प्रभाव नहीं पड़ता है।
इसे भी पढ़ेंः बेसन और दूध से कैसे निखारें अपना सौंदर्य